ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाल साहेब ठाकरे की बायोपिक के कई सींस पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची

नवाजुद्दीन सिद्धिकी इस फिल्म में बाल साहेब की भूमिका निभा रहे हैं,

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बाल साहेब ठाकरे की जिंदगी पर आ रही फिल्म 'ठाकरे' के कुछ सींस पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी है. बुधवार को फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज होने वाला है, इससे पहले ये खबर आ रही है कि शिवसेना को भी फिल्म के कुछ सींस पर ऐतराज है. वहीं सेंसर बोर्ड ने फिल्म के तीन सींस पर कैची चला दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन सींस पर सेंसर बोर्ड को ऐतराज है, उसमें एक सीन बाबरी मस्जिद का भी है. इसके अलावा फिल्म के कुछ डायलॉग पर भी सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई है.

नवाजुद्दीन सिद्धिकी इस फिल्म में बाल साहेब की भूमिका निभा रहे हैं, इस रोल के लिए उन्होंने काफी रिसर्च भी किया है. मंगलवार को नवाज़ुद्दीन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के ट्रेलर रिलीज किए जाने की जानकारी दी. ये फिल्म मराठी और हिंदी दोनों भाषाओं में रिलीज होगी.

फिल्म में बाल साहेब की जिंदगी से जुड़े कई अहम पहलुओं को दिखाया जाएगा, ये फिल्म 23 जनवरी 2019 को रिलीज होगी. नवाजुद्दीन ने कुछ दिन पहले इस फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया था.

बाल साहेब एक ऐसे शख्स थे, जिनके इर्द-गिर्द महाराष्ट्र की राजनीति घूमती रही. एक पत्रकार और कार्टूनिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले बाल साहेब ने 1960 में मार्मिक नाम से अपनी मैगजीन शुरू की थी. इस मैगजीन के जरिए ठाकरे ने मुंबई में रहने वाले गुजरातियों, मारवाड़ियों और दक्षिण भारतीय लोगों के बढ़ते प्रभाव के खिलाफ मुहिम चलाई थी. 1966 में बाल ठाकरे ने शिवसेना का गठन किया था. ‘ठाकरे’ फिल्म को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह है, अपने राजनेता की जिंदगी को पर्दे देखने के लिए वो बेकरार हैं.

नवाज को भी बाल ठाकरे के किरदार में देखना बेहद खास है, इससे पहले उन्होंने फिल्म मंटो में भी अपनी अदाकारी की जलवा दिखाया था.

ये भी पढ़ें- Box Office 2018 के ‘हीरो’ रणबीर-आयुष्मान, खान तिकड़ी निकली ‘जीरो’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×