ADVERTISEMENTREMOVE AD

TRP की रेस में अमिताभ और सलमान खान के शो पर भारी ‘नागिन’

अमिताभ का शो कौन बनेगा करोड़पति और सलमान का शो बिग बॉस टीआरपी की रेस से बाहर हो गया है.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

बड़े पर्दे के दो सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और सलमान खान को शो छोटे पर्दे पर कुछ कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं. अमिताभ का शो कौन बनेगा करोड़पति और सलमान का शो बिग बॉस टीआरपी की रेस से बाहर हो गया है. BARC की टीआरपी लिस्ट में इनका नाम टॉप 10 में भी नहीं है. इन दोनों के शो से ज्यादा लोग सास-बहू का ड्रामा और नागिन को पसंद कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
BARC ने 46 हफ्ते की रेटिंग जारी की है, जिसमें केबीसी और बिग बॉस रेस में ही नजर नहीं आ रहे हैं. बिग बॉस तो पिछले 2 महीने से ही टॉप 10 से बाहर हैं. इस हफ्ते की जारी टीआरपी में केबीसी 13 नंबर पर है तो वहीं बिग बॉस 17 नंबर पर.

अब बात करते हैं उन शोज की जो टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब हुए. इस हफ्ते भी कलर्स का शो नागिन नंबर वन पर है, नागिन को दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है कि पिछले कई हफ्तों से वो टॉप पर कुंडली मारकर बैठा है, वहीं नंबर 2 की बात करें तो 7539 इंप्रेशन के साथ ‘कुंडली भाग्य’ नंबर 2 पर है. तीसरे पायदान पर है जीटीवी का शो ‘कुमकुम भाग्य’, प्यार और नफरत के ताने बाने में बुना जी टीवी का ये शो कई सालों से दर्शकों का प्यार पा रहा है. स्टार प्लस का शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में 6307 इंप्रेशन के साथ चौथे नंबर पर है. वहीं सोनी टीवी का रिएलिटी शो इंडियन आइडल इस हफ्ते 5900 इंप्रेशन के साथ पांचवें नंबर पर है.

सबको करोड़पति बनाने वाले अमिताभ बच्चन का शो केबीसी आज खत्म भी हो रहा है. 3 सितंबर को कौन बनेगा करोड़पति का ये सीजन शुरू हुुआ था. हालांकि शुरुआत में शो को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. पिछले महीने की रेटिंग में केबीसी तीसरे नंबर पर था, बिनिता जैन के 1 करोड़ जीतने के बाद ये शो सांतवें पायदान से छलांग लगाकर नंबर तीन पर आ गया था, लेकिन धीरे-धीरे शो की टीआरपी गिरने लगी.

वहीं बिग बॉस का हाल भी कुछ खास नहीं है, हालांकि इस शो में सलमान खान सिर्फ वीकेंड में नजर आते हैं. वीकेंड की टीआरपी और दिनों के मुकाबले तो सही रहती है, लेकिन प्यार, तकरार रोमांस के तड़के के साथ शुरू हुआ ये शो 2 महीने के बाद 17वें पोजिशन पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें-

नागिन के फन से पाकिस्तान भी घायल,भारत ही नहीं पाक में भी कहानी हिट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×