ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘बाटला हाउस’ का टीजर रिलीजः जॉन अब्राहम बताएंगे एनकाउंटर का सच! 

दिल्ली के जामिया नगर में हुए बाटला हाउस एनकाउंटर में शामिल पुलिस अफसर की कहानी दिखाएगी फिल्म

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जॉन अब्राहम की थ्रिलर फिल्म 'बाटला हाउस' का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में जॉन ने पुलिस अफसर का रोल निभाया है. टीजर की शुरुआत एक डायलॉग से होती है, और उसके बाद सिर्फ गोलियां चलने की आवाज आती है. टीजर में जॉन अब्राहम पूछते हैं- ‘उस दिन क्या हुआ बाटला हाउस में? क्या उस दिन हम गलत थे? क्या मैं गलत था?’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म का टीजर शेयर करते हुए जॉन अब्राहम ने लिखा, 'उस दिन चली गोलियों की गूंज आज भी सुनाई देती है.' वहीं टीजर में लिखा है-

“2008 में, कुछ गोलियों ने कई कहानियां बनाई, 11 साल बाद, हम आपको असली स्टोरी बताते हैं.”

फिल्म में जॉन अब्राहम बाटला हाउस एनकाउंटर में शामिल पुलिस अफसर संजीव कुमार यादव के रोल में नजर आएंगे.

कई अवॉर्ड पा चुके संजीव कुमार यादव देश के विवादित पुलिस अफसर की लिस्ट में भी शामिल हैं. दिल्ली के जामिया नगर में 19 सितंबर, 2008 को इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी के खिलाफ हुए एनकाउंटर पर आधारित इस फिल्म को निखिल आडवाणी डायरेक्ट कर रहे हैं.

फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज किया गया है, जिसपर लिखा है, 'एक घर आइडेंटीफाई हुआ... एक साजिश रची गई... एक फर्जी एनकाउंटर की...'

जॉन ने भी बुक की 15 अगस्त की तारीख

'बाटला हाउस' 15 अगस्त को रिलीज होगी. इसी दिन अक्षय कुमार- की 'मिशन मंगल' और प्रभास की मच अवेटेड फिल्म 'साहो' भी रिलीज होगी.

‘मिशन मंगल’ भारत के महत्वकांक्षी मंगल मिशन पर आधारित है. फिल्म में अक्षय, विद्या के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी और शरमन जोशी लीड रोल में हैं.

वहीं ‘साहो’ में प्रभास और श्रद्धा कपूर की जोड़ी नजर आएगी. ब्लॉकबस्टर हिट ‘बाहुबली’ के बाद ये प्रभास की पहली रिलीज है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×