बॉलीवुड में बायोपिक बनाने का एक नया ट्रेंड चल पड़ा है. इस ट्रेंड ने रफ्तार तब पकड़ी जब लीजेंड्स पर बनीं बायोपिक फिल्में दर्शकों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ने में कामयाब रहीं. भाग मिल्खा भाग, एमएस धोनी, मैरी कॉम, मंटो, और संजू जैसी फिल्मों ने साबित कर दिया कि अगर किसी की कहानी को खूबसूरती के साथ बड़े पर्दे पर पेश किया जाए तो लोग इन्हें जरूर देखेंगे.
जिन लीजेंड्स पर ये फिल्में बनाई जाती हैं, उनके किरदार को पर्दे पर पेश करना भी एक बड़ी चुनौती होती है. उस रोल में ढ़लने के लिए एक्टर को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. क्योंकि यहां कोई इमेजनरी कैरक्टर नहीं होता, लोग उस लीजेंड की कहानी देखने आते हैं, जिसे वो कई सालों से फॉलो करते आ रहे हैं. जानिए बायोपिक में किन एक्टर्स ने निभाए सबसे बेहतरीन रोल और ऐसा करने के लिए उन्होंने क्या-क्या किया.
‘भाग मिल्खा भाग’ - फरहान अख्तर
फ्लाइंग जट मिल्खा सिंह की लाइफ पर बनी फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया. इस फिल्म में एक्टर फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह का रोल प्ले किया, जिसकी तारीफ पूरी दुनिया में हुई. उन्होंने इसके लिए जीतोड़ मेहनत की. इस फिल्म के लिए उन्होंने सेंट्रल रेलवे के एथलीट के कोच मेलविन से ट्रेनिंग ली. फरहान का कहना था कि जैसे मिल्खा सिंह दौड़ते हुए रिकॉर्ड तोड़ने के बारे में सोचते थे, मैं ट्रेनिंग के दौरान मिल्खा सिंह बनने की सोचता था. इस फिल्म ने 150 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी.
‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ - सुशांत सिंह राजपूत
इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन कूल और भारत को वर्ल्ड कप दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी की लाइफ को बायोपिक के जरिए लोगों के सामने रखा गया. जिसे उनके करोड़ों फैंस ने काफी पसंद भी किया. इस फिल्म में उनका रोल सुशांत सिंह राजपूत ने किया. सुशांत ने फिल्म में धोनी के चलने के स्टाइल से लेकर सिक्सर मारने के तरीके तक को बखूबी पर्दे पर उतारा. उनके मुताबिक इस फिल्म के लिए उन्होंने धोनी की फैमिली और दोस्तों से काफी बातचीत की. धोनी ने फिल्म देखकर सुशांत के हैलीकॉप्टर शॉट को रेप्लिका बताया था. सुशांत धोनी से उनकी लाइफ के बारे में सैकड़ों सवाल पूछते थे, कई बार तो धोनी को उनसे परेशान होकर भागना पड़ता था. इस फिल्म ने लगभग 127 करोड़ की कमाई की थी.
इन बायोपिक में कहानी के अलावा एक्टर्स की कड़ी मेहनत ने भी कमाल किया. किसी कैरक्टर के किरदार में ढ़लने के लिए एक्टर्स ने जमकर मेहनत की और उनकी हर आदतों को अपनी जिंदगी में इस्तेमाल किया. कई एक्टर ऐसे भी हैं, जो किरदार में इस कदर डूब जाते हैं कि उन्हें उससे बाहर निकलने में वक्त लगता है.
‘मैरी कॉम’ - प्रियंका चोपड़ा
बॉक्सिंग की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम की लाइफ को पर्दे पर बखूबी से पेश करने वालीं प्रियंका चोपड़ा ने भी उनके किरदार में ढ़लने के लिए जमकर पसीना बहाया. एक बॉक्सर की तरह दिखने के लिए उन्हें अपनी मसल बिल्ड करनी पड़ी. बॉक्सिंग करने के दौरान एक बार असली में उन्हें चोट लगी और खून आने लगा. इसके अलावा बॉक्सिंग के दौरान प्रियंका का अंगूठा भी टूट गया था. फिल्म के रिलीज होने के बाद पूरी दुनिया ने मैरी कॉम प्रियंका को देखा और रोल को लेकर उनकी मेहनत की जमकर तारीफ हुई.
‘मंटो’ - नवाजुद्दीन सिद्दीकी
अपने खयालों को पन्नों पर पिरोने वाले और कड़वा सच बोलने वाले सहादत हसन मंटो को समझना किसी के लिए भी आसान नहीं है. लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे एक्टर के लिए हर मुश्किल काम मुमकिन है. भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई हो, लेकिन नवाज की एक्टिंग की हर तरफ तारीफ हुई. उन्होंने इस रोल के लिए कई महीनों तक खुद को दुनिया से अलग कर दिया था. वो एक कमरे में बंद रहते और मंटो की चीजों के साथ वक्त बिताते थे. वो मंटो के किरदार में इतना घुस चुके थे कि उन्होंने खुद अपनी निजी जिंदगी के सच जगजाहिर कर दीं.
‘संजू’ - रणबीर कपूर
बॉलीवुड एक्टर और कॉन्ट्रोवर्सी में रहने वाले संजय दत्त की रंगीन और मुश्किलों भरी जिंदगी को दिखाने के लिए राज कुमार हिरानी ने रणबीर कपूर को चुना. जिसके बाद फिल्म के ट्रेलर ने सभी को चौंका दिया. फिल्म में रणबीर संजय दत्त की जवानी से लेकर अभी तक बिल्कुल उनकी कॉपी नजर आए. फिल्म रिलीज होने के बाद रणबीर की एक्टिंग का लोहा सभी ने माना. रणबीर ने माना था कि शूटिंग खत्म होने के बाद संजय दत्त के किरदार से निकलने के लिए उन्हें काफी वक्त लगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)