ADVERTISEMENTREMOVE AD

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया-2’ में तब्बू की एंट्री

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 में तबू भी नजर आएंगी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में अब तब्बू की एंट्री हो गई है. क्विंट को मिली खबर के मुताबिक तबू विद्या बालन के फेमस गाने ‘अमी जे तोमार' पर थिरकते हुए नजर आएंगी. अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में 'हरे राम हरे राम' और अमी जे तोमार जैसे गाने फिर से सुनाई देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म की शूटिंग शुक्रवार को जयपुर में शुरू हो चुकी है. अक्षय कुमार की साल 2007 में आई ‘भूल भुलैया’ के 13 साल बाद कार्तिक इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म 31 जुलाई 2020 को रिलीज हो रही है.

यह फिल्म तब्बू के करियर की दूसरी कॉमेडी-हॉरर फिल्म है, पहली फिल्म रोहित शेट्टी की ‘गोलमाल 2’ थी, जो 2017 में रिलीज हुई थी. तब्बू ने फिल्म में अन्ना मैथ्यू का किरदार निभाया था.

कार्तिक आर्यन अक्षय कुमार के फैन हैं, उन्होंने खुद ही एक इंटरव्यू में कहा था कि अक्षय की फिल्म के प्रीक्वल में काम करना उनके लिए सपना था. वो इस बात से बेहद खुश हैं कि उन्हें भूल भुलैया जैसी फिल्म में काम करने का मौका मिल रहा है.

इस क्या थी भूल भुलैया की कहानी?

साल 2007 में आई ‘भूल भुलैया’ में अक्षय कुमार, विद्या बालन, शाहिनी आहूजा लीड रोल में नजर आए थे. परेश रावल, राजपाल यादव, और अमीषा पटेल फिल्म में सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे. फिल्म में शाइनी आहूजा सिद्धार्थ चतुर्वेदी के किरदार में हैं, जो अमेरिका से अपने घर लौटकर आता है. घरवालों ने उसकी शादी राधा यानी अमीषा पटेल से तय कर रखी होती है, लेकिन सिद्धार्थ चतुर्वेदी अवनी यानी विद्या बालन से शादी कर लेता है. घर लौटने के बाद अवनी और सिद्धार्थ चतुर्वेदी एक महल में रहने जाते हैं, जहां अजीबोगरीब चीजें होती हैं. फिल्म में अक्षय कुमार दिमाग का डॉक्टर बने हैं, जिनकी मदद के लिए सिद्धार्थ चतुर्वेदी उन्हें अमेरिका से बुलाता है.

यह भी पढ़ें: ‘भूल भुलैया-2’ का पोस्टर,अक्षय के लुक में नजर आए कार्तिक आर्यन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×