ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bhuj ट्रेलर: 300 महिलाओं के साथ देश को बचाने की कहानी

फिल्म में Ajay Devgn ने एयरफोर्स स्कॉर्डन लीडर विजय कार्णिक का रोल प्ले किया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मल्टीस्टारर फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' (Bhuj: The Pride Of India) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही और शरद केलकर के लीड रोल वाली ये फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है.

ट्रेलर की शुरुआत ही एयर स्ट्राइक से होती है. दमदार और देशभक्ति से ओत-प्रोत डायलॉग्स से भरे ट्रेलर में अजय देवगन एक जगह कहते हैं, "मराठा सिर्फ दो ही बात जानता है, मारना और मरना."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म में अजय देवगन ने एयरफोर्स स्कॉर्डन लीडर विजय कार्णिक का रोल प्ले किया है, जिनके पास युद्ध के दौरान भुज एयरपोर्ट का चार्ज था. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे देवगन गांव की करीब 300 महिलाओं के साथ मिलकर एक नया एयरबेस तैयार करते हैं.

सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त ने गांववालों का रोल प्ले किया है. वहीं, शरद केलकर और एमी विर्क ने जवान का रोल प्ले किया है. फिल्म को अभिषेक दुहैया ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 13 अगस्त को डिज्नी-हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन ने फिल्म का एक एक्शन सीक्वेंस डायरेक्ट किया था, क्योंकि स्टंट कोऑर्डिनेटर पीटर हेन अवेलेबल नहीं थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×