ADVERTISEMENTREMOVE AD

भूमि पेडनेकर के नाम पहला इंटरनेशनल अवॉर्ड, बनीं ‘फेस ऑफ एशिया’

भूमि की फिल्म ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ का वर्ल्ड प्रीमियर बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल में हुआ

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

‘दम लगाके हईशा’, शुभ मंगल सावधान और ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ जैसी फिल्मों में दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली भूमि पेडनेकर को एक बड़ा सम्‍मान मिला है. उन्‍हें साउथ कोरिया में आयोजित बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल में 'फेस ऑफ एश‍िया' अवॉर्ड से नवाजा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोंकणा सेन शर्मा के साथ भूमि की अपकमिंग फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' का वर्ल्ड प्रीमियर शुक्रवार को बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल में हुआ. इस फिल्म को 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' की राइटर अलंकृता श्रीवास्तव ने लिखा है और टेलीविजन क्वीन एकता कपूर इसे प्रोड्यूस कर रही हैं.

वहीं तनिष्ठा चटर्जी को उनके डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म ‘रोम रोम में’ के लिए एशिया स्टार अवॉर्ड से नवाजा गया. वहीं अवॉर्ड मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए भूमि ने कहा:

‘मेरी फिल्म को बुसान की ऑडियंस और क्रिटिक्स ने पसंद किया, इसके लिए मैं आभारी और भावुक हूं. यह मेरा पहला इंटरनेशनल अवॉर्ड है, जिस पर मुझे गर्व महसूस हो रहा है. मैं ऐसी फिल्मों में ऐक्टिंग की इच्छा रखती हूं, जिससे दर्शकों को कुछ खास बताया जा सके.’
भूमि पेडनेकर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्मों की बात करें, तो भूमि, तापसी पन्नू के साथ फिल्म ‘सांड की आंख’ में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में तापसी और भूमि यूपी में रहने वाली शूटर दादी चंद्रो और प्रकाशी तोमर के किरदार में नजर आ रही हैं.

फिल्म में तापसी और भूमि के साथ-साथ विनीत सिंह, शाद रंधावा भी नजर आएंगे. गांव के बैकड्रॉप पर बनी इस फिल्म के लिरिक्स राज शेखर ने तैयार किए हैं. विशाल मिश्रा फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर होंगे. वहीं अनुराग कश्यप, निधि परमार और रिलायंस एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ‘सांड की आंख’ का फर्स्ट लुक रिलीज, शूटर दादी बनीं तापसी-भूमि

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×