बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान 'लवरात्रि' फिल्म को लेकर मुश्किल में पड़ते नजर आ रहे हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर के CJM कोर्ट ने सलमान के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. उन पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है.
पूरा मामला सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस तले रिलीज होने वाली फिल्म 'लवरात्रि' से जुड़ा है. सलमान के साथ-साथ फिल्म 'लवरात्रि' के एक्टर आयुष शर्मा, एक्ट्रेस वरीना हुसैन, डायरेक्टर अभिराज मीनावाला समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया है. अब मुजफ्फरपुर के मिठनापुर थाने में मामला दर्ज किया जाएगा.
बीते 6 सितंबर को मुजफ्फरपुर के वकील सुधीर ओझा ने फिल्म 'लवरात्रि' से संबंधित सभी लोगों के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी. सुधीर ने याचिका में कहा है कि फिल्म 'लवरात्रि' के जरिए हिंदू समाज को नीचा दिखाने की कोशिश की गई है, वो भी ऐसे वक्त, जब नवरात्र शुरू होने को है.
बता दें, जब से इस फिल्म का नाम सामने आया है, तब से विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने पहली ही ऐलान कर दिया है कि वो 'लवरात्रि' की स्क्रीनिंग नहीं होने देंगे.
'पद्मावत' के बाद अब विश्व हिंदू परिषद ने सलमान की फिल्म पर एतराज जताया है. उनका मानना है कि फिल्म का नाम 'लवरात्रि' हिंदू त्योहार का नाम बिगाड़ता है, जिससे हिंदुओं की भावनाएं आहत होती हैं.
इस फिल्म से सलमान अपनी बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा को लॉन्च कर रहे हैं. फिल्म की कहानी गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इसे इसी साल 5 अक्टूबर को रिलीज किए जाने की तैयारी है.
ये भी पढ़ें
Loveratri Trailer: डेब्यू फिल्म में सलमान के जीजा बने गरबा टीचर
‘मनमर्जियां’ के TIFF प्रीमियर में पहुंचे तापसी, अभिषेक और विकी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)