ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘बोले चूड़ियां’ में मौनी रॉय के साथ नवाजुद्दीन का रोमांटिक अंदाज

नवाजुद्दीन अपनी आने वाली फिल्म ‘बोले चूड़ियां’ में मौनी रॉय के साथ रोमांस करते नजर आएंगे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी अपनी आने वाली फिल्म ‘बोले चूड़ियां’ में मौनी रॉय के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. बोले चूड़ियां एक रोमांटिक फिल्म है, नवाजुद्दीन इस फिल्म में अलग ही किरदार में नजर आएंगे. इससे पहले हमने नवाज को हमेशा सीरियस किरदार में ही देखा है, लेकिन नवाज को रोमांटिक रोल में देखना बेहद खास होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मौनी रॉय नवाजुद्दीन के साथ काम को लेकर काफी खुश हैं, उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नवाजुद्दीन के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर अपनी खुशी का इजहार किया है.  वहीं मौनी ने बताया कि फिल्म में अपने रोल को लेकर वो काफी एक्साइडेट हैं. नवाज जैसे शानदार एक्टर के साथ काम करना बेहतरीन अनुभव होगा.

इस फिल्म को नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शम्स नवाब सिद्दीकी डायरेक्ट करेंगे, जो उनकी पहली फिल्म होगी. नवाजुद्दीन भी मौनी रॉय के साथ काम को लेकर काफी एक्साइडेट हैं. उन्होंने मौनी की तारीफ करते हुए कहा है कि वो एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. मौनी इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ में भी नजर आई थीं. इस फिल्म में भी मौनी के एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी.

फिल्म ‘बोले चूड़ियां’ के लिए पहले श्रद्धा कपूर और सोनाक्षी सिन्हा के नाम की चर्चा चल रही थी, लेकिन आखिरकार इस फिल्म के लिए मौनी का नाम फाइनल हुआ.

नवाजुद्दीन की फिल्म ‘फोटोग्राफ’ भी 15 मार्च को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में नवाज एक फोटोग्राफर के रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म में नवाज के अपोजिट सान्या मलहोत्रा नजर आएंगी. फिल्म में नवाजुद्दीन का किरदार गेटवे ऑफ इंडिया पर एक शांत स्वभाव वाली लड़की का किरदार निभा रही सान्या से टकराता है और फिर उन्हें प्यार हो जाता है. नवाजुद्दीन ने सान्या के सारे इमोशंस को कैमरे में समेटा हुआ है. गेटवे ऑफ इंडिया से फोटोग्राफ के जरिए शुरू हुई ये लव स्टोरी काफी इमोशनल है.

ये भी पढ़ें-

‘फोटोग्राफ’ नवाजुद्दीन और ‘नूरी’ की इमोशनल लव स्टोरी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×