बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) इंटरनेट ट्रोल्स पर उनकी बेटी आराध्या (Aaradhya) को बीच में लाने पर भड़क गए. अमूमन अभिषेक बच्चन ट्रोल्स को अपनी हाजिर-जवाबी वाले अंदाज में जवाब देते हैं और अपनी ट्रोलिंग पर नहीं भड़कते हैं.
लेकिन बॉलीवुड लाइफ को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ किया है कीिवह अपने परिवार के किसी भी सदस्य की ट्रोलिंग को बर्दाश्त नहीं करेंगे. ना ही ट्रोल्स (Trolls) को ऐसा करना चाहिए.
अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म 'बॉब बिस्वास' के प्रमोशन के दौरान ट्रोल कमेंट्स की आड़ मे उनपर कई तरह के निजी हमले कर रहे थे. उसी कड़ी में उनसे आराध्या पर नेगेटिविटी फैलाने को लेकर उनके रिएक्शन के बारे में पूछा गया. उसी बारे में अभिषेक ने बॉलीवुड लाइफ को बताया
"यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और कुछ ऐसा है जिसे मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा. मैं एक पब्लिक पर्सनालिटी हूं, ठीक है, मेरी बेटी इस सीमा से बाहर है. यदि तुझे कुछ कहना हो, तो आकर मेरे मुंह पर कह के दिखा. ”अभिषेक बच्चन
अभिषेक ने एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन से शादी की है. दोनों ने हाल ही में मालदीव में फैमिली वेकेशन के दौरान अपनी बेटी आराध्या का 10वां जन्म दिन मनाया था.
इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने कहा कि यह एक 'फेयर गेम' है, और अगर भुगतान करने वाले दर्शकों को उनकी एक्टिंग में कमी लगती है, तो वह सुधार करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने मजाक में यह भी कहा कि वह उन ट्रोल्स से सहमत हैं जो कहते हैं कि वह फिल्म इंडस्ट्री में नहीं होते अगर उनके पिता अमिताभ बच्चन नहीं होते. जवाब में अभिषेक में कहा "हां,अगर मेरे माता-पिता नहीं होते , तो मैं पैदा भी नहीं होता, जीव विज्ञान इसी तरह से काम करता है."
अभिषेक बच्चन अपनी आने वाली फिल्म 'बॉब बिस्वास' के प्रमोशन में व्यस्त हैं और फिल्म में एक्ट्रेस विद्या बालन की मुख्य भूमिका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)