श्रुति हासन को एक्टिंग और म्यूजिक के साथ-साथ होम डेकॉर भी बहुत पसंद है. तो जब हमें उनका डुप्लेक्स अपार्टमेंट देखने के लिए इनवाइट किया गया, तो हमारी होस्ट यानी श्रुति हासन ने हमें उनके पूरे घर का दौरा कराया. जब वो हमें अपना घर दिखा रहीं थीं, तभी हमारी नजर उनके छोटे-छोटे खिलौनों पर पड़ी जो वो कई सालों से इक्कट्ठा कर रहीं हैं और उनके लिविंग रूम का खटिया तो आप नजरअंदाज कर ही नहीं सकते.
ये मुंबई के हिसाब से काफी ज्यादा बड़ी जगह है, श्रुति. ये जगह कैसे मिली?
जब मुझे ये जगह मिली, तब ऐसी नहीं लगती थी क्यूंकि जैसा कि आपने कहा कि ये मुंबई के घरों की तरह नहीं है. हम सब जानते हैं कि मुंबई जैसे मैनहैटन या लंदन या टोक्यो छोटे जगहों जैसा है. मुझे शुरू से एक खुली और आर्टिस्टिक सी जगह चाहिए थी जहां मैं एक सेक्शन से दूसरे में आसानी से अपने मूड के हिसाब से घूम सकूं. यहां ज्यादा बाहरकी जगह या हरी- भरी जगह नहीं है जैसा कि घर का एक पिछवाड़ा होता है. तो मुझे अपना घर बहुत खुला- खुला और इंस्पायर करने वाला चाहिए था.
आपके घर में सबसे दिलचस्प चीज क्या है आपके हिसाब से?
मैं इस सजावट से मेल खाती हूं, मैं निफ्टी, काम आने वाली चीज हूं और साथ ही आरामदायक चीज भी हूं.
इस घर में ऐसी कौन सी चीज है जो आपके परिवार से जुड़ी हो?
ये तसवीरें... हमारे परिवार की.
बात करते- करते हमारी नजर उन अवॉर्ड्स पर पड़ी जो फ्रिज के ऊपर पड़े हुए थे. जब हमने उनसे पूछा, तो उन्होंने बताया कि उनको अवॉर्ड्स लेना तो पसंद है लेकिन वो अवॉर्ड्स को इतना सीरियसली नहीं लेती हैं. उन्होंने ये भी बताया कि कुछ लोग इन अवॉर्ड्स को इस तरह रखा देख बुरा मान जाते हैं. श्रुति ने कहा, "मैं फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को सामने की तरफ रखती हूं क्यूंकि शायद मुझे ऐसा ही करना चाहिए,"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)