ADVERTISEMENTREMOVE AD

कटरीना कैफ ‘83’ और ‘कृष 4’ में नजर आएंगी?

कृष-4 में कटरीना, प्रियंका चौपड़ा की जगह लेंगी?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में नजर आने के बाद कटरीना कैफ के फैन्स को उनकी अगली फिल्म का इंजतार है. ऐसी चर्चा है कि कटरीना ने कुछ प्रोजेक्ट के लिए हामी भरी है, जिनमें श्री नारायण सिंह के 'बत्ती गुल मीटर चालू' और कबीर खान की '83' भी शामिल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर खबरों की मानें, तो 'बत्ती गुल मीटर चालू' में कटरीना के साथ शाहिद कपूर और '83' में रणवीर सिंह होंगे. हालांकि इससे पहले कटरीना इन दोनों एक्टरों के साथ कभी किसी फिल्म में नजर नहीं आईं.

सूत्रों का कहना है कि पहले प्रोजेक्ट में शाहिद कपूर के अपोजिट कटरीना नॉर्थ इंडिया की एक देहाती लड़की के किरदार निभाएंगी. वहीं '83' में रणवीर सिंह के अपोजिट कटरीना कथित तौर पर रोमी देव की भूमिका निभाएंगी, जो फुल पंजाबी है.

कटरीना कैफ के डायरेक्टर कबीर खान और मिनी माथुर के साथ काफी अच्छे संबंध हैं. कटरीना के साथ कबीर इससे पहले भी दो फिल्मों में काम कर चुके हैं. इस बार उन्हें लेना चाहते हैं. लेकिन क्या किसी स्टाइल से कटरीना पंजाबी लगती हैं? उन्हें इस किरदार में डालना असंभव है. हालांकि कटरीना इसे लेकर बहुत उत्सुक हैं. कबीर खान भी कटरीना को पंजाबी किरदार में ढालने की सोच रहे हैं.
‘83’ प्रोजेक्ट के सूत्र

कृष-4 में भी दिखेंगी कटरीना

हालांकि 'बत्ती गुल मीटर चालू' और '83' में कटरीना नजर आती हैं या नहीं, इसे लेकर सस्‍पेंस कायम है. लेकिन वो 'कृष-4' में प्रियंका चोपड़ा की जगह लेने के लिए तैयार हैं. सूत्रों ने बताया कि डायरेक्टर राकेश रोशन और एक्टर ऋतिक रोशन कृष-4 में कटरीना कैफ को लेने के लिए काफी उत्सुक हैं.

कटरीना कैफ, ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ और ‘बैंग बैंग’ में नजर आ चुकी हैं. अब कटरीना कृष सीरीज की अगली फिल्म ‘कृष-4’ में काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं.
सूत्र

खैर, आगे आने वाले समय में मालूम हो जाएगा कि कटरीना किस फिल्म में नजर आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- पद्मावत: विरोध नहीं होता, तो अभी तक इतनी कमाई और कर लेती फिल्‍म

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×