अनुष्का शर्मा जल्द ही पुलिस के रोल में नजर आ सकती हैं. डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का अब नए लुक में नजर आएंगी. इस फिल्म के बारे में अभी ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं लेकिन ये पहली बार होगा जब अनुष्का पुलिस के रोल में नजर आएंंगीं.
जब खाकी का रंग सही हो न…तो चाहे उसे मर्द पहने या औरत …तुम जैसे नामर्दों को चुटकी में उसकी औकात दिखा देती है
प्रियंका चोपड़ा की फिल्म गंगाजल-2 का ये डॉयलॉग साफ कर देता है कि खाकी वर्दी का रौब बॉलीवुड एक्ट्रेस पर भी कम नहीं है. बॉलीवुड की मर्दानी रानी मुखर्जी से लेकर ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी तक बहुत सी एक्ट्रेस ने पुलिस के रोल को अपने-अपने स्टाइल से निभाया है. वहीं कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जो जल्द ही पुलिस अधिकारी के रोल में नजर आने वाली हैं.
ये हैं बॉलीवुड की लेडी सुपर कॉप
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा 'गंगाजल 2' में एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा चुकी हैं. फिल्ममेकर प्रकाश झा की इस फिल्म में प्रियंका ने पुलिस का रोल पहली बार किया था. प्रियंका ने अपने इस किरदार को जिंदा रखने के लिए पुलिसवालों की बॉडी लैंग्वेज सीखी थी. इस फिल्म में प्रियंका का रोल एसपी आभा माथुर से इंस्पायर्ड था, जो गरीब लोगों के हक के लिए लड़ती हैं.
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान भी जल्द ही कॉप के अवतार में दिखेंगी. करीना इरफान खान के साथ 'अंग्रेजी मीडियम' में पुलिसवाली बनेंगी. 'अंग्रेजी मीडियम' साल 2017 में आई फिल्म 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है. डायरेक्टर होमी अदजानिया की इस फिल्म की शूटिंग उदयपुर में शुरू हो गई है. एक इंटरव्यू में अपने रोल के बारे में करीना ने बताया- 'फिल्म में मेरा किरदार छोटा है, लेकिन काफी दिलचस्प है. मैं काफी समय से इस तरह का किरदार निभाना चाह रही थी.'
रानी मुखर्जी
'मर्दानी' एक ऐसी फिल्म हैं, जिसने रानी मुखर्जी को बॉलीवुड की मर्दानी बना दिया. इस फिल्म में रानी ने शिवानी शिवाजी रॉय का रोल किया था, जो मुंबई क्राइम ब्रांच में काम करती है. जिस तरह फिल्म 'दबंग' में सलमान किसी भी परेशानी का एक अनोखा सॉल्यूशन लेकर आते हैं. वैसे ही फिल्म 'मर्दानी' में शिवानी.
सख्त ऑफिसर के रूप में शिवानी हर परेशानियों का एकदम अलग अंदाज में डटकर सामना करती है. फिल्म चाइल्ड ट्रैफकिंग पर थी . 'मर्दानी' के बाद अब जल्द ही रानी इसकी सीक्वल 'मर्दानी 2' में नजर आने वाली है. पार्ट 1 में एक्शन करती रानी ने सीनियर इंस्पेक्टर का रोल किया था, वहीं दूसरे पार्ट में अब वो सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस के रोल में नजर आएंगी.
बिपाशा बसु
बिपाशा बसु भी पुलिस का रोल कर चुकी हैं. 'धूम 2' में बिपाशा ने डबल रोल निभाया था. उनका एक किरदार लेडी कॉप का था, जबकि दूसरा किरदार विदेश में बसी लड़की का था. इस फिल्म में उन्होंने एसीपी मोनाली बोस का रोल किया था, जो एक बेखौफ चोर का पीछा करती है. इस फिल्म में पहली बार लेडी पुलिस की एक बोल्ड और सेक्सी इमेज प्रजेंट हुई थी.
हेमा मालिनी
ड्रीम गर्ल के रूप में मशहूर हेमा मालिनी भी अंधा कानून में पुलिस का रोल निभा चुकी हैं.1983 में आई इस फिल्म में उनके काम की खूब तारीफ हुई थी. मूवी में दो दमदार एक्टर अमिताभ बच्चन और रजनीकांत के होने के बावजूद हेमा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रही थीं.
तब्बू
तब्बू बॉलीवुड की कई फिल्मों में पुलिस का किरदार निभा चुकी है. पुलिस के किरदार के लिए तब्बू को सबसे फिट बॉलीवुड एक्ट्रेस में से एक माना जाता है. 2015 में आई दृश्यम में भी उन्होंने पुलिस अफसर का किरदार निभाया था. फिल्म में उन्होंने आइजी मीरा देशमुख का रोल किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)