बॉलीवुड के सितारों पर इन दिनों बॉटल कैप चैलेंज का खुमार चढ़ा हुआ है. अक्षय कुमार ने सबसे पहले बॉलीवुड में इस चैलेंज को किया था, और अब लगता है कि हर किसी को इसका चस्का लग गया है. सुष्मिता सेन से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा और टाइगर श्रॉफ तक इस चैलेंज का वीडियो अपलोड कर रहे हैं.
सुष्मिता सेन ने अपनी बेटियों और बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'सिर्फ लड़के सारी मस्ती क्यों करें?'
सुष्मिता ने जितने शानदार तरीके से इस चैलेंज को निभाया, उतनी ही शानदार परफॉर्मेंस उनकी बेटी रेने और अलीसा की भी रही.
टाइगर श्रॉफ इस 'बॉटल कैप चैलेंज' को एक कदम आगे ले गए. उन्होंने अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर इस चैलेंज को किया.
बॉटल कैप चैलेंज को स्वीकार करने वाले को सामने रखी बोतल के ढक्कन को पैर से खोलकर उसे हटाना होता है.
बॉलीवुड के फिट एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और विद्युत जामवाल ने भी इस चैलेंज का वीडियो शेयर किया है.
‘राजी’ में दिखने वालीं एक्टर अम्रुता ने तो साड़ी में इस चैलेंज को किया. हां, लेकिन उन्होंने ढक्कन को पैरों से नहीं, बल्कि अपने पल्लू से हटाया!
इन सितारों ने डाला चैलेंज में अपना स्पेशल टच
जहां हर कोई बॉटल कैप चैलेंज में पैर से बोतल का ढक्कन खोल रहा है, तो वहीं कुछ सेलेब्रिटीज ने उसमें अपना अलग टच डाला. एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने इस अंदाज में चैलेंज एक्सेप्ट किया कि उनके फैंस हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए.
वहीं एक्टर कुणाल खेमू ने तो एन मौके पर चैलेंज से बैक आउट कर दिया. ढक्कन हटाने की बजाय वो तो ढक्कन खोलकर पानी पीने लग गए.
बॉलीवुड में इस चैलेंज की शुरुआत अक्षय कुमार ने की थी, जिन्होंने इसे हॉलीवुड एक्टर जेसन स्टेथम से इंस्पायर हो कर किया था. जेसन स्टेथम ने भी यह चेलैंज लिया था. जेसन स्टेथम हॉलीवुड के एक्टर और प्रोड्यूसर है, उनको स्टंट के लिए जाना जाता है.
कहा जाता है कि ये चैलेंज सबसे पहले मिक्स्ड मार्शल आर्ट फ्रैटर्निटी के मेंबर्स ने शुरू किया था, लेकिन इसे फेमस करने का श्रेय यूएफसी फेदरवेट चैंपियन मैक्स हॉलोवे और डिजाइनर एर्लोसन ह्यू को जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)