याद है 80 के दशक की फिल्में और उसके किसिंग सीन? हां वहीं पत्तों का खड़खड़ाना, फूलों का मिलना, अगले ही सीन में सूरज की किरणें और चिड़ियों का चहचाना. ये सब उस किस मतलब चुंबन को दिखाने या यूं कहें छिपाने का 'सभ्य' तरीका था. मतलब इशारों ही इशारों में अपनी बात कहना. लेकिन ये बॉलीवुड इतना सभ्य भी नहीं था और न है जिसकी यहां बात हो रही है.
इंडियन सिनेमा में किस का किस्सा उतना ही पुराना है जितना बॉलीवुड. ये किस्सा 1929 में पांच पाश नाम की फिल्म से ही शुरू हो गया था. लेकिन 1933 में देविका रानी की फिल्म कर्मा में वो चार मिनट तक का किसिंग सीन आज भी इतिहास के पन्नों में दर्ज है.
बॉलीवुड में देसी से लेकर फ्रेंच, फ्लाइंग, स्मूच, लिप लॉक, बटरफ्लाई, चीक किस सब मिलता है. लेकिन वक्त के साथ फिल्मों में और उनके गानों में किस के मतलब भी बदलते गए. बॉलीवुड के गानों में प्यार का एहसास, इजहार, तकरार से लेकर जोश, ताकत और मस्ती में किस को बयान किया जा रहा है.
जुम्मा चुम्मा दे दे चुम्मा से लेकर एक चुम्मा तो मुझको उधार दे दे. तो कभी तेरे चुम्मे में च्यवनप्राश है, विटामिन जैसा हर अंदाज है. आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड के वो गाने जहां किस ने शाहरुख, सलमान से लेकर ऋषि कपूर जैसे बड़े एक्टर को भी नहीं छोड़ा.
तेरे चुम्मे में च्यवनप्राश है, विटामिन जैसा हर अंदाज है...
हर्षवधर्न कपूर की फिल्म सुपरहीरो का गाना च्यवनप्राश चुम्मे वाले गानों की लिस्ट में सबसे ताजा है. हर्षवर्धन कपूर के साथ इस गाने में अर्जुन कपूर भी हैं. अरे जुम्मे की रात है, चुम्मे की बात है
बॉलीवुड के भाईजान भले ही किसिंग सीन से परहेज करते हों, लेकिन गानों में चुम्मे से नहीं बच पाए. 2014 में आई उनकी फिल्म ‘किक’ में जैकलीन के साथ उनका ये गाना -अरे जुम्मे की रात है, चुम्मे की बात है, अल्लाह बचाए मुझे तेरे वार से काफी फेमस भी हुआ था.
फ्रेंच किस फिरंगी है, देसी किस ही चंगी है
फ्रेंच किस फिरंगी है, देसी किस ही चंगी है, इसके बिन बताऊं क्या, दिल को कितनी तंगी है... तू लगता हॉट दिल में है थॉट, होंठों से होंठ चिपका दे, ओ मैं तेरे संग फस्सियां वे.. लिप टू लिप दे किस्सियां, ले किस्सियां वे, लिप टू लिप दे किस्सियां ले किस्सियां वे.. 2016 में इमरान खान और कंगना रनौत ने आखिरकार देसी किस को फ्रेंच किस से बेहतर बता ही दिया.
फेक हवा में एक चुम्मा में कैच कर लूं
1995 में बनी फिल्म राम जाने का ये गाना फ्लाइंग किस का हिंदी वर्जन है. शाहरुख खान और जूही चावला के फैन शायद इस गाने को भूल जाएं, लेकिन हम आपको याद दिला देते हैं. गाने के बोल कुछ इस तरह हैं, फेक हवा में एक चुम्मा में कैच कर लूं, इश्क किया है इश्क में थोड़ा ऐश कर लूं...
सुने ये गाने:
जहर है कि प्यार है तेरा चुम्मा, कैसा ये खुमार है तेरा चुम्मा, किस मतलब चुंबन का अपना इतिहास है.
चुम्मा-चुम्मा, चुम्मा-चुम्मा, मुझको बना ले प्रियतम्मा.तू जो मुझे नहीं मिला,दिल जो मेरा नहीं खिला . निकल जाएगा मेरा दम्मा, हाय प्रियतम्मा
अरे ओ जुम्मा, मेरी जानेमन, बाहर निकल, आज जुम्मा है, आज का वादा है. देख मैं आ गया, तू भी जळी आ मुझे मत और तड़पा . अरे तू बोली थी पिछले जुम्मे को, चुम्मा दूंगी अगले जुम्मे को. आज जुम्मा है तो आजा आजा, जुम्मा चुम्मा दे दे, जुम्मा चुम्मा दे दे चुम्मा, जुम्मे के दिन किया चुम्मे का वादा, जुम्मे को तोड़ दिया चुम्मे का वादा, ले आ गया रे फिर जुम्मा-चुम्मा ...
चूम लूं होंठ तेरे,दिल की यही ख्वाहिश है, चूम लूं होंठ तेरे, दिल की यही ख्वाहिश है. बात ये मेरी नहीं, प्यार की फरमाईश है, कितनी लगती हो हंसी, मेरी नजर से देखो कितनी लगती हो हंसी, मेरी नजर से देखो. पास आने दो मुझे, तुमसे ये गुजारिश है
छोटे सरकार- गोविंदा एंड शिल्पा शेट्टी एक चुम्मा तू मुझको उधार दे दे, बदले में यूपी बिहार ले ले
शाइनी आहूजा, विद्या बालन- भूल भुलैया 2007 लबों को लबों पे सजाओ क्या हो तुम मुझे अब बताओ तोड़ दो खुद को बाहों में मेरी बाहों में मेरी बाहों में
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)