ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाजिद खान के निधन पर सलमान बोले-हमेशा याद आओगे,अमिताभ का भी ट्वीट

संगीतकार वाजिद खान का रविवार को निधन हो गया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संगीतकार वाजिद खान का रविवार को निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी मौत कोरोना से हुई है. फिल्म इंडस्ट्री में साजिद-वाजिद की जोड़ी काफी मशहूर है.उनकी अचानक मौत से फिल्मी दुनिया के लोगों को भी सदमा लगा है. बॉलीवुड के कई स्टार्स ने उनके निधन पर शोक जताया है.

वाजिद ने आखिरी समय में सलमान खान के साथ सबसे ज्यादा काम किया था. कुछ ही दिन पहले भाई-भाई गाना आया था, जिसमें साजिद-वाजिद का ही म्यूजिक था. दिलचस्प बात ये है कि शुरुआत भी इन्हीं की फिल्मों से हुई थी 1998 में वाजिद ने सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' के लिए संगीत दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान खान ने वाजिद खान के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है -

सिंगर सोनू निगम ने भी वाजिद को याद करते हुए एक फोटो शेयर की-

My Brother Wajid left us.

Posted by Sonu Nigam on Sunday, May 31, 2020

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने वाजिद खान के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा, "बहुत बुरी खबर. वाजिद खान भाई के बारे में एक बात जो मुझे हमेशा याद रहेगी वो है वाजिद भाई की हंसी. हमेशा मुस्कुराहट. बहुत जल्दी चले गए. उनके परिवार और शोक व्यक्त करने वाले लोगों के प्रति मेरी संवेदना. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त. तुम मेरी एवं सोच एवं प्रार्थना में हो."

परिणिति चोपड़ा ने भी वाजिद खान के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है,

साजिद-वाजिद की जोड़ी ने कुछ दिन पहले ही सलमान का गाना भाई भाई एंड प्यार कोरोना कंपोज किया था. ये दोनों सलमान खान के फेवरेट कंपोजर हैं. वाजिद खान ने अपना करियर सलमान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से किया था. इसके अलावा उन्होंने पार्टनर, जलवा वांटेड, वीर जैसी फिल्मों में सलमान के लिए काम किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×