ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: शिल्पा ‘बिग बॉस 11’ विनर, ‘पद्मावत’ रोकने के लिए ‘जौहर’ 

देखिए मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शिल्पा शिंदे बनीं ‘बिग बॉस 11' की विनर

टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे रविवार रात लाइव वोटिंग के जरिये रियलिटी शो ‘बिग बॉस' के 11वें सीजन की विनर बन गयीं. उन्होंने हिना खान को हराकर ‘बिग बॉस 11’ के विनर का खिताब अपने नाम किया. इससे पहले कुछ मीडिया संस्थानों और सोशल मीडिया पर कराए गए सर्वे में शिल्पा शिंदे विनर बनकर उभरी थीं. शिल्पा को मनोरंजन के उनके दिलचस्प अंदाज के लिए दर्शकों ने काफी पसंद किया और इस वजह से ही वह विनर बनकर सामने आईं.

पिछले साल एक अक्तूबर को शुरू हुए टीवी शो बिग बॉस के 11वें सीजन का रविवार रात फिनाले था. आखिरी दौर में शिल्पा और हिना बची थीं. इससे पहले विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा कम वोट पाकर जीत की दौड़ से बाहर हो गए थे. फिनाले में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार शो के होस्ट सलमान खान के साथ विशेष मेहमान थे. कलर्स चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले इस बार के शो में कुल 19 प्रतिभागी थे.

देखिए मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें 
विजेता अवॉर्ड के साथ शिल्पा शिंदे
(फोटो: ट्विटर)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

'पद्मावत' पर रोक नहीं लगी तो क्षत्रिय महिलाएं करेंगी जौहर

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' का नाम बदलकर 'पद्मावत' कर देने और इसमें पांच बदलाव करने के बावजूद इसकी रिलीज को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस विवाद में एक नया मोड़ आ गया है. चित्तौड़गढ़ की महिलाओं ने सरकार के फिल्म की रिलीज पर रोक नहीं लगाने पर जौहर (आग में कूदना) करने की धमकी दी है. चित्तौड़गढ़ में आयोजित सर्वसमाज बैठक में सदस्यों ने फिल्म की प्रस्तावित रिलीज के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया.

बैठक में करीब 500 लोग शामिल हुए, जिसमें शहर के उच्च घरानों से ताल्लुक रखने वाली 100 महिलाएं शामिल हुईं. महिलाओं ने फिल्म की रिलीज पर रोक नहीं लगने पर शनिवार को जौहर करने की धमकी दी. राजपूत करणी सेना के प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि 17 जनवरी को पूरे चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय राजमार्गों, रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया जायेगा. फिल्म को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है और यह पूरे भारत में 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. राजस्थान सरकार ने हालांकि राज्य में इसे रिलीज नहीं करने का फैसला किया है. इसके अलावा गुजरात और मध्य प्रदेश सरकार ने भी फिल्म की रिलीज पर बैन लगा दिया है.

देखिए मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें 
‘पद्मावत’ की रिलीज को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.
(फोटो: ट्विटर)
0

मराठी फिल्म 'बकेट लिस्ट' में पारंपरिक अंदाज में नजर आएंगी माधुरी

बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की पहली मराठी फिल्म 'बकेट लिस्ट' का पहला लुक जारी हो गया है, जिसमें वह साड़ी में बेहद सादगी भरे अंदाज में नजर आ रही हैं. माधुरी ने रविवार को ट्विटर पर यह लुक शेयर किया. पोस्टर में वह हरे रंग की पारंपरिक साड़ी और मंगलसूत्र पहने और माथे पर लाल बिंदी सजाए हैं. उन्होंने अपने बाल बांध रखे हैं. बेहद कम मेकअप में माधुरी का यह लुक कुछ हद तक फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में श्रीदेवी के लुक की याद दिलाता है. इस फिल्म का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देओस्कर कर रहे हैं.

माधुरी ने कहा, "यह हर घर ही कहानी है, लेकिन इसमें कुछ खास भी है. यह न केवल आपको उम्मीद और प्रेरणा देगी बल्कि आपको अपने जीवन को वास्तविक अंदाज में जीने के लिए भी प्रोत्साहित करेगी."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोगों को सिनेमाघर तक लाना मुश्किल: अरबाज खान

एक्टर और फिल्ममेकर अरबाज खान का कहना है कि किसी फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को सिनेमाघर तक लाना वक्त बीतने के साथ मुश्किल होता जा रहा है. अरबाज की अगली होम प्रोडक्शन 'दबंग 3' है जो साल 2010 में रिलीज हुई 'दबंग' का सीक्वल है. 'दबंग' ने जबरदस्त सफलता हासिल की थी, जिससे उत्साहित निर्माताओं ने 'दबंग 2' बनाई और अब 'दबंग 3' बना रहे हैं.

अरबाज कहते हैं कि दर्शकों और मनोरंजन की दुनिया में कुछ सालों में तेजी से बदलाव हुआ है. अरबाज ने कहा, "मुझे लगता है कि अब लोगों को सिनेमाहाल तक लाना बहुत मुश्किल काम हो गया है. इसकी कई वजह है. एक तो डिजिटल एंटरटेनमेंट, और फिर व्यस्त जीवन में कई घंटे काम के बाद हम एक ही चीज चाहते हैं कि बस अब घर पहुंचा जाए. हम शायद ही ट्रैफिक और पार्किंग की समस्याओं की अनदेखी कर किसी फिल्म को देखने जाएं."

अरबाज गंभीर विषयों पर आधारित फिल्मों के बजाए व्यवसायिक फिल्मों पर विश्वास करते हैं. अरबाज 19 जनवरी को रिलीज होने वाली सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'निर्दोष' में एक्टिंग करते नजर आएंगे.

देखिए मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेलीविजन पर फिर प्रसारित होगा 'स्टोरी ऑफ गॉड विद मॉर्गन फ्रीमैन'

मशहूर अमेरिकी टेलीविजन सीरीज 'स्टोरी ऑफ गॉड विद मॉर्गन फ्रीमैन' का तीसरा सीजन जल्द शुरू होगा, जिसमें ऑस्कर अवॉर्ड विजेता अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन धर्म की शक्ति और उसके जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव का खुलासा करते नजर आएंगे. नेशनल जियोग्रॉफिक चैनल ने टेलीविजन क्रिटिक्स एसोएशियन विंटर प्रेस टूर के दौरान यह घोषणा की. इस शो में फ्रीमैन दुनिया के कुछ पवित्र स्थलों की यात्रा करेंगे और साथ ही धार्मिक नेताओं, वैज्ञानिकों, इतिहासकारों और पुरातत्वविदों के साथ दैवीय शक्ति से संबंधित सवालों पर प्रकाश डालने की कोशिश करेंगे. बता दें कि उन्होंने इस शो के पहले सीजन के लिए भारत का दौरा किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×