गांधी की हत्या के पीछे का सच दिखाएगी 'द गांधी मर्डर'
फिल्म मेकर लक्ष्मी आर. अय्यर महात्मा गांधी पर एक फिल्म 'द गांधी मर्डर' बनाने जा रहे हैं. उनका कहना है कि ये फिल्म एक कॉमर्शियल हिस्टोरिकल थ्रिलर है न कि फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाई जाने वाली मूवी. अय्यर ने बताया, "यह (फिल्म) 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की हत्या के पीछे असली सच पर हमारी समझ है."
उन्होंने कहा कि यह एक एक्शन थ्रिलर और एक कॉमर्शियल हिस्टोरिकल थ्रिलर है. इसलिए हम इसे कॉमर्शियल से रिलीज कर रहे हैं. महात्मा गांधी उन प्रसिद्ध लोगों में से एक थे, जो कभी हमारे बीच रहते थे. 'द गांधी मर्डर' 30 जनवरी 2019 को दुनियाभर में रिलीज होगी.
आमिर खान से अफेयर की अफवाहों पर फतिमा ने तोड़ी चुप्पी
फिल्म दंगल के बाद लगातार एक्ट्रेस फातिमा शेख और आमिर खान के बीच रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियां में बनी हुईं हैं. फातिमा शेख ने इस खबर पर चुप्पी तोड़ते हुए पहली बार अपना बयान दिया है.
फातिमा का कहना है कि पहले मुझे इन खबरों से फर्क पढ़ता था लेकिन अब इन अफवाहों से खास फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा, "अब मुझे सफाई देने की जरूरत महसूस नहीं होती है क्योंकि मैं जानती हूं कि आप जो भी करें लोग आपके बारे में बात करते रहेंगे. लोगों का काम है बोलना वो बोलेंगे. इससे परेशान होने का कोई मतलब नहीं है.
आर. के. लक्ष्मण की किताब पर वेब सीरीज बनाने पर काम जारी
फिल्मकार विशेष भट्ट एक वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं. ये बेब सीरीज दिवंगत आर. के. लक्ष्मण की किताब 'सर्वेट ऑफ इंडिया' पर आधारित है. लक्ष्मण की इस किताब में उनके काम और उनके जीवन में घटित कुछ घटनाओं को शामिल किया गया है. भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा कि,
“आर.के. लक्ष्मण के पास कई दिलचस्प कहानियां हैं और उनके कई आम किरदारों ने उनकी दृष्टि को बढ़ाया. मैं बहुत खुश हूं कि उनके परिवार ने मुझ पर विश्वास किया और मुझे यह सीरीज बनाने का मौका दिया.”फिल्मकार विशेष भट्ट
तैमूर और सारा ने भी मनाया क्रिसमस, शेयर की क्यूट तस्वीर
पूरी दूनिया के साथ बॉलीवुड भी क्रिसमस के रंगों में रंगता नजर आया. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे तैमूर और सारा अली खान की क्यूट तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं जिसमें वो क्रिसमस सेलिब्रेट करते नजर आते हैं.
इस फोटो में उनके साथ तैमूर अली खान, इब्राहिम, करीना और सैफ अली खान नजर आ रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)