ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q फिल्मी: रीमेक फिल्मों पर बोले आमिर,आयुष्मान और ‘100 करोड़ क्लब’

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फिल्मों की रीमेक पर बोले आमिर

आमिर खान ने जब से अनाउंस किया है कि वो हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की रीमेक में काम करने वाले हैं, तभी से उनके रोल को लेकर चर्चाएं छिड़ी हुई हैं. लेकिन आमिर खान ने इस बात पर साफ कहा है कि उनको रीमेक से कोई गुरेज नहीं है. आमिर खान की अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ साल 1994 में आई टॉम हैंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक है. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में आमिर ने कहा,

‘‘मैं हर उस स्क्रिप्ट को हां कहता हूं जो मुझे एक्साइट करती है. मैंने पहले भी कई रीमेक की हैं. ‘It Happened One Night’ का ‘दिल है कि मानता नहीं’ और तमिल फिल्म गजिनी की रीमेक की थी. हालांकि मेरी लगभग सारी फिल्में ऑरिजनल कहानी पर ही होती हैं.’’

आमिर ने ये भी कहा कि लाल सिंह चड्ढा के किरदार से लोग खुद को काफी जोड़कर देख पाएंगे. ये किरदार काफी मासूम है और वो हर चीज के प्रति अलग नजरिया रखता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म बनाते वक्त 100 करोड़ का दबाव नहीं लेते हैं- आयुष्मान

आयुष्मान खुराना ने अपनी हालिया रिलीज 'ड्रीम गर्ल' के साथ लगातार 6 फिल्में हिट दी हैं. ड्रीम गर्ल ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. आयुष्मान का कहना है कि यह उनके लिए एक अच्छा पल है, हालांकि वह कभी भी 100 करोड़ रुपये के दबाव के साथ फिल्में नहीं बनाते हैं.

“100 करोड़ रुपये के क्लब में एक और फिल्म का शामिल होना, जाहिर तौर पर मेरे लिए एक अच्छा पल है, हालांकि मैं कभी भी स्क्रीन पर आने के दौरान 100 करोड़ रुपये के दबाव के साथ फिल्में नहीं करता हूं. एक कलाकार के तौर पर तब मुझे समझौता करने के लिए खुद को आगे रखना होगा और मैं ऐसा कभी नहीं करना चाहता हूं.”
आयुष्मान

100 करोड़ की कमाई करने वाली आयुष्मान की पहली फिल्म 'बधाई हो' थी.

क्या सलमान की ‘राधे’ ईद पर होगी रिलीज?

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

सलमान खान की इंशाल्लाह की रिलीज डेट जब से टली है तभी इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि ईद पर सलमान की कौन सी फिल्म रिलीज होगी? अब ऐसा लग रहा है कि सलमान खान प्रभुदेवा के साथ मिलकर ‘राधे’ बनाने वाले हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक प्रभुदेवा फिलहाल दबंग-3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. दबंग 3 दिसंबर 2020 में रिलीज होगी. इस बीच सलमान दबंग 3 की रिलीज से पहले राधे की कुछ शूटिंग करेंगे और साल 2020 की ईद पर राधे रिलीज होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेणु माधव का 39 साल की उम्र में निधन

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

प्रसिद्ध तेलुगू एक्टर और कॉमेडियन वेणु माधव का 39 साल की आयु में निधन हो गया. वेणु को कई बीमारियां थी और वो कई दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती थे. जब उनका निधन हुआ उससे पहले उनको लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. वेणु को हाल ही में 2 हफ्ते के लिए अस्पताल से छुट्टी मिली थी और उनसे लिवर ट्रांसप्लांट कराने के लिए कहा गया था. द न्यूज मिनट के मुताबिक वेणु को लिवर सिर्रोसिस, डायबिटीज, हाई बीपी और किडनी से संबंधित बीमारियां थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×