वेंडिंग मशीन लगा कर रियल पैडमैन बने अक्षय कुमार
पूरे देश में अपनी फिल्म से सोशल मैसेज देने वाले अक्षय कुमार रियल पैडमैन बन गए हैं. अक्षय मेंस्ट्रुअल हाइजीन के लिए न सिर्फ संदेश दे रहे हैं, बल्कि गुरुवार को उन्होंने मुंबई सेंट्रल एसटी बस डिपो पर पैड वेंडिंग मशीन लगवाई.
आपको को बता दें कि अक्षय ने यह काम यह काम शिवसेना के चेयरपर्सन और युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे की मदद से किया. इस मौके पर आदित्य भी मौजूद थे.अक्षय ने सोशल मीडिया पर मशीन लगाते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है और लिखा है कि ‘’उम्मीद है पूरे राज्य और धीरे-धीरे पूरे देश में ऐसी मशीनें लगा पाऊंगा.’’
फिल्म 'पैडमैन' एक सोशल एक्टिविस्ट अरुणाचलम मुरुगनाथम की कहानी है. उन्होंने 20 साल पहले ग्रामीण इलाके में सस्ते पैड के लिए मशीन बनाई थी.
शिवरात्रि पर जमके थिरकीं एक्ट्रेस तमन्ना, वीडियो हुआ वायरल
इस साल भी शिवरात्रि की धूम फिल्मी सितारों पर दिखाई दी. साउथ की फेमस एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया महाशिवरात्रि के मौके जमकर थिरकीं. तमन्ना सद्गुरु ईसा योग केंद्र पहुंची थीं जहां उन्होंने इस त्यौहार को मनाया.
देखें वीडियो
तमन्ना इन दिनों अपनी अपकमिंग तमिल फिल्म 'काने कलाई माने' की शूटिंग में बिजी हैं.
फिल्म सर्किल नाम के एक यू-ट्यूब चैनल ने तमन्ना के इस को वीडियो को शेयर किया है. 23 सेकंड के इस वीडियो में तमन्ना ‘आजा चल ले’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. तमन्ना का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
तमन्ना भाटिया साउथ की फिल्मों के अलावा बॉलीवुड में हिम्मतवाला’, ‘हमशक्ल’, ‘एंटरटेनमेंट’ में लीड रोल में नजर आ चुकी हैं, वहीं साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ में भी काम कर चुकी हैं.
पैडमैन देखेंगी मलाला युसुफजई, होगी स्पेशल स्क्रिनिंग
मलाला युसुफजई ने आर. बाल्की की फिल्म ‘पैडमैन’ के प्रति अपना समर्थन जताया है. वहीं, निर्माता ने बताया कि नोबल शांति पुरस्कार विजेता के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग की योजना है
आर. बाल्की ने कहा,
“मलाला ने हमारी फिल्म को समर्थन दिया है इस बारे मैं क्या कह सकता हूं? हम सम्मानित हैं. उनके जैसी शख्सियतों की आवाजें ही ‘पैडमैन’ में दिए हमारे संदेश को आगे ले जाएंगी.
उन्होंने कहा कि माहवारी के विषय को अब और पर्दे के पीछे नहीं रखा जाना चाहिए. और हमें इस संदेश को आगे बढ़ाने के लिए मलाला जैसी मजबूत आवाजों की जरूरत है.” उन्होंने मलाला को ‘पैडमैन’ दिखाने की योजना का खुलासा करते हुए कहा, “हम निश्चित रूप से जल्द से जल्द उन्हें फिल्म दिखा रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “पहली बात यह कहानी असल जीवन के किरदार अरुणाचलम मुरुगनांथनम की कहानी है, जिन्हें शुरुआत में चुनौतियों का सामना करना पड़ा.” उन्होंने कहा, “मुझे असल जिंदगी के लोगों के बारे में फिल्म बनाना पसंद नहीं है, क्योंकि इससे फिल्मकार पर असल शख्स की जिंदगी को पर्दे पर हूबहू उतारने का दबाव होता है.” लेकिन कुछ चीजों ने बाल्की का मन बदल दिया.
उन्होंने कहा, “लेकिन इस बार मैंने यह फिल्म बनाने का निर्णय लिया। मैंने ‘पैडमैन’ बनाने का फैसला किया क्योंकि उस व्यक्ति की कहानी ने मुझे सचमुच प्रेरित किया जिसके मन में सस्ते सैनिटरी पैड बनाने का खयाल आया. जब ट्विंकल खन्ना मेरे विचार के साथ जुड़ीं तो मैं तुरंत तैयार हो गया.
क्या सचमुच सलमान को मिल गई उनकी वेलेंटाइन
सलमान की शादी कब होगी या उनकी गर्लफ्रेंड कौन है ये इस देश चुनिंदा बड़े सवालों में से एक है.हाल ही ही में सलमान ने सोशल मीडिया पर ये लिखकर सब को चौंका दिया था कि उन्हें लड़की मिल गई है. इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में यह कहकर सभी को निराश भी कर दिया कि उन्हें असल में अपनी फिल्म के लिए लड़की मिल गई है.
इसी तरह का एक और मजाक उन्होंने हाल में वेलेंटाइन डे के दिन किया. जैकलीन फर्नांडिस ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वह सलमान खान के साथ बैठी हुई हैं.
कैमरा जैकलीन की तरफ से सलमान खान की तरफ पैन होता है और सलमान कहते हैं- मैं वैलेंटाइन्स डेट पर बहुत खुश हूं. इस पर जैकलीन बहुत खुश हो जाती हैं और शर्माते हुए कहती हैं कि मैं क्या कह सकती हूं. इसके आगे सलमान कहते हैं कि देखोगे आप मेरी वेलैंटाइन्स डेट? इससे पहले कि कैमरा वापस जैकलीन की तरफ घूमता सलमान नीचे से एक खजूर निकल कर कैमरा को दिखा दिखाते है और खा लेते हैं. इसका मतलब ये कि सलमान के फैंस एक बार फिर निराश हो गए है कि सलमान की वेलैंटाइन जैकलीन भी नहीं हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)