ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q फिल्मी:अनिल कपूर ने की सोनम की तारीफ, मनमोहन सिंह से मिले कपिल

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अनिल कपूर बोले- चैलेंजिंग रोल कर रही हैं सोनम

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में LGBT समुदाय के सपोर्ट के लिए तारीफें बटोर रहीं हैं. सोनम कपूर आहूजा के पिता और अभिनेता अनिल कपूर ने कहा कि सोनम अपने फिल्मी करियर में चैलेंजिंग रोल सेलेक्ट कर रहीं हैं. इस फिल्म में अनिल ने सोनम के पिता की भूमिका निभाई है.

अनिल कपूर ने कहा,

‘‘वह इस तरह की चैलेंजिंग रोल का चयन कर रही हैं. ‘नीरजा’ एक ऐसी फिल्म थी, जिसने कई स्टीरियोटाइप तोड़े. इस फिल्म ने सोनम को एक एक्ट्रेस के रुप में खुद को साबित करने का मौका दिया.’’

अनिल के अनुसार, एक एक्टर के लिए जरूरी है कि वह जोखिम भरे किरदार चुने और वह खुश हैं कि सोनम ने इस फिल्म में लेस्बियन का किरदार निभाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कपिल शर्मा की मनमोहन सिंह से मुलाकात,अमृतसर की यादें की ताजा

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और अमृतसर से जुड़ी अपनी यादों को ताजा किया. कपिल ने मंगलवार को मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर के साथ अपनी खुद की तस्वीर ट्वीट की.

इस तस्वीर के साथ कपिल ने लिखा, ‘‘गर्मजोशी के साथ आतिथ्य और अमृतसर से जुड़ी यादों को ताजा करने के लिए मनमोहन सिंह जी का आभार, खास तौर से हमारे कॉलेज और खाने के लिए.आप जैसे विनम्र और सरल राजनेता के साथ मुलाकात सम्मान की बात है.’’ मौजूदा समय में कपिल 'द कपिल शर्मा शो' की मेजबानी कर रहे हैं.

0

जल्द आएगा अनुपम खेर ड्रामा सीरीज ‘न्यू एम्स्टर्डम’ का दूसरा सीजन

अनुपम खेर की ड्रामा सीरीज ‘न्यू एम्स्टर्डम का दूसरा सीजन जल्द आने वाला है. एक्टर अनुपम खेर ने कहा कि वह अपनी अमेरिकी मेडिकल ड्रामा सीरीज ‘न्यू एम्स्टर्डम’ के दूसरे सीजन के कनफर्म होने के बाद काफी खुश और एक्साइटेड हैं. अनुपम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और दूसरे सीजन की जानकारी दी है. अनुपम ने इसके पहले सीजन में एक न्यूरोसर्जन की भूमिका निभाई थी.

खेर ने ट्वीट मे लिखा, ‘‘मुझे आप सभी के साथ यह शेयर करते हुए खुशी हो रही है, कि हमारी सीरीज ‘न्यू एम्स्टर्डम’ के दूसरे सीजन की पुष्टि हो गई है. मेरे के एक्टरर्स और क्रू को बधाई. यह एक शो है जो प्यार, जीवन, करुणा और विविधता का जश्न मनाता है. मैं बहुत खुश और एक्साइटेड हूं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिल्पा शिंदे ने ली कांग्रेस की सदस्यता

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें
शिल्पा शिंदे इस बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगी या नहीं, ये अभी साफ नहीं है
(फोटो: ट्विटर/मुंबई कांग्रेस)

‘भाबी जी घर पर हैं’ सीरियल से घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. शिल्पा कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम और मुंबई कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चरण सिंह सापरा ने शिल्पा को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

शिल्पा शिंदे टीवी का जाना-माना नाम हैं. उन्होंने साल 1999 में अपना टीवी करियर शुरू किया था. शिल्पा ने मेहर, भाभी, संजीवनी, मायका, चिड़िया घर, लापतागंज जैसे कई फेमस सीरियल में काम किया है. शिल्पा टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 11 की विनर भी रह चुकी हैं.

साल 2015 में आए टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ से उन्हें घर-घर में लोकप्रियता हासिल हुई. इस सीरियल में उनका निभाया ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार काफी फेमस हुआ था. बाद में टीवी प्रोड्यूसर से विवाद के बाद उन्होंने सीरियल को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद शुभांगी अत्रे को सीरियल में लाया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका चोपड़ा ने बताया, किसने खींची बेडरूम में ये फोटो

प्रियंका चोपड़ा ने एक फोटो क्या पोस्ट की, इंटरनेट पर हंगामा मच गया. उनके और निक जोनस की एक फोटो को लेकर इंटरनेट पर बार-बार सवाल पूछे जा रहे हैं कि आखिर वो फोटो किसने खींची? प्रियंका ने सोमवार को पति निक जोनस संग एक फोटो शेयर की. इस कोजी फोटो को देखकर लग रहा है कि प्रियंका सो रही हैं, वहीं निक टीवी पर कुछ देख रहे हैं.

प्रियंका की ये फोटो देखकर इंटरनेट यूजर्स का सिर चकरा गया और हर कोई बस एक ही सवाल पूछने लगा कि ये फोटो किसने खींची है?

तो प्रियंका ने इन सभी यूजर्स के लिए अपना जवाब भेजा है. प्रियंका चोपड़ा ने अपनी फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, "लोग जानना चाहते हैं. दिव्या ज्योति, Super bowl के वक्त मेरी सोते हुए फोटो लेने के लिए शुक्रिया"

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस पिछले साल दिसंबर में जोधपुर के उमेद भवन में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने 1 दिसंबर को क्रिश्चियन और 2 दिसंबर को हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की थी. इस शादी में करीब 200 लोग शामिल हुए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×