ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी:निर्भया केस पर छलका अनुष्का का दर्द, मुल्क का ट्रेलर रिलीज

सुशांत की फिल्म ‘किजी और मैनी’ का पोस्टर रिलीज, पहली बार दिखेगी आमिर-करण की जोड़ी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

निर्भया केस पर छलका बॉलीवुड का दर्द

निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस में दोषियों की रिव्यू पिटीशन को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को खारिज करते हुए उनकी मौत की सजा को बरकरार रखा. इस फैसले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने रिएक्शन दिए है. बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी कोर्ट के फैसले पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'उसका (निर्भया) दर्द हम सभी के बीच हमेशा जिंदा रहेगा.

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी इस फैसले पर खुशी जाहिर की हैं तापसी ने लिखा है कि, 'आज के फैसले की खुशी आप सभी के फिल्म 'मुल्क' को मिल रहे प्यार की खुशी से भी बढ़कर है. #Justice

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रिया प्रकाश के बाद अब ईशान खट्टर की अदाओं ने किया घायल

मलयालम ऐक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर अपने 'आंख मारने' वाले वीडियो के वायरल होने के बाद अब ईशान खट्टर की अदाओं का वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है.इस वीडियो में ईशान अपने एक्सप्रेशन के साथ एक बॉलीवुड के गाने पर लिप सिंक करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ईशान जल्द की श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म 'धड़क' में दिखाई देंगे. इस फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है, जबकि करण जौहर इसके प्रोड्यूसर हैं.

सुशांत की फिल्म 'किजी और मैनी' का पोस्टर रिलीज, क्या है रजनीकांत के मास्क का राज

सुशांत सिंह की अपकमिंग फिल्म 'किजी और मैनी' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. ये फिल्म अमेरिकी रोमांटिक ड्रामा 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' की रीमेक है. इस पोस्टर को देखकर फिल्म में काफी ट्विस्ट दिखाई दे रहा है. दरअसल, फिल्म के पोस्टर में सुशांत सिंह राजपूत के सिर के पीछे रजनीकांत के चेहरे वाला मास्क नजर आ रहा है.

मुकेश छाबड़ा की इस फिल्म में सुशांत लीड रोल में दिखाई देंगे. वहीं संजना संघी इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. बता दें, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा इस फिल्म से बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं. एआर रहमान ने फिल्म का म्यूजिक कंपोज किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहली बार आमिर-करण की जोड़ी,ओशो की बायोपिक में दिखेंगे साथ

बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान और करण जौहर की जोड़ी फैंस को जल्द एक साथ देखने को मिल सकती है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक आमिर और करण की अगली बायोपिक में काम करने जा रहे हैं. ये बायोपिक ओशो की जिंदगी पर आधारित है.

सुत्रों की माने तो फिल्म को शकुन बत्रा डायरेक्ट करेंगे. इससे पहले आमिर गीता फोगाट की बायोपिक 'दंगल' में काम कर चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेलर: ‘मुल्क’ के लिए वफादारी साबित करने की कोशिश में ऋषि कपूर

ऋष‍ि कपूर और तापसी पन्‍नू की फ‍िल्‍म 'मुल्‍क' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. ट्रेलर को देखकर इस बात की झलक मिल रही है कि डायरेक्‍टर अनुभव स‍िन्‍हा की ये फ‍िल्‍म क‍ितनी दमदार होगी.

ट्रेलर में द‍िखाए गए डायलॉग असरदार और देशभक्ति की भावना से भरे हुए हैं. फ‍िल्‍म की कहानी बनारस और लखनऊ की पृष्ठभूमि पर आधारित है.

फिल्म में ऋषि कपूर एक मुस्लिम शख्स के किरदार में हैं, जिसके परिवार पर देशद्रोह का आरोप लगा है. इस आरोप के दाग को मिटाने के लिए तापसी पन्नू ऋषि कपूर की वकील के किरदार में नजर आ रही हैं.

ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक आतंकी हमले के बाद मुराद अली मोहम्‍मद के किरदार में ऋषि कपूर और उनके पर‍िवार पर देशद्रोह का आरोप लगता है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है. पब्लिक और मीडिया उनका जीना दुश्वार कर देते हैं. लोग उनके घर के बाहर 'पाक‍िस्‍तान जाओ' लिख देते हैं.

फिल्म में 'कोर्टरूम ड्रामा' को असरदार तरीके से फिल्माया गया है, जिसमें तापसी पन्नू ऋषि कपूर की वकील के तौर पर दमदार एक्टिंग करती नजर आ रही हैं. वहीं सरकारी वकील के किरदार में आशुतोष राणा भी जबर्दस्त अभिनय करते दिख रहे हैं.

हाल ही में फिल्म के पोस्टर और टीजर जारी किए गए थे, जिससे फिल्म के सब्‍जेक्‍ट का अंदाजा लग रहा था. अब ट्रेलर ने फिल्म की कहानी को लेकर दिलचस्पी बढ़ा दी है. ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि 'मुल्क' में ऋषि कपूर अपनी उम्‍दा एक्टिंग दिखलाने को तैयार हैं. वे एक बार फिर बिल्कुल अलग लुक में नजर आ रहे हैं. फिल्म 3 अगस्त को देशभर में रिलीज होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×