ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q फिल्मी: बेटे का हाथ पकड़ अर्जुन ने कहा ‘उफ’, जिमी की नई फिल्म

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कियारा ने आदित्य का ‘इंदू की जवानी’ में किया स्वागत

‘कबीर सिंह’ स्टार कियारा आडवाणी ने ‘स्टूडेंट ऑफ ईयर 2’ फेम के एक्टर आदित्य सील का अपनी आने वाली फिल्म ‘इंदू की जवानी’ की कास्ट में स्वागत किया है. कियारा ने मंगलवार को ट्वीट कर आदित्य को फिल्म से जुड़ने पर स्वागत किया है.

कियारा ने लिखा, ‘‘आदित्य, फिल्म की कास्ट में जुड़ने पर स्वागत है. ‘इंदू की जवानी’ परिवार अपने इस क्रेजी सफर में आपको पाकर एक्साइटेड है’’

बता दें कि ‘इंदू की जवानी’ की शूटिंग इसी साल सितंबर में शुरू होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अर्जुन रामपाल ने बेटे की उंगली पकड़ी हुई फोटो की शेयर

अर्जुन रामपाल ने हाल ही में पिता बने हैं. अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड दक्षिण अफ्रीकी मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रियड्स ने 18 जुलाई को एक बेटे को जन्म दिया. अर्जुन ने अपने बेटे का हाथ पकड़े हुए फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की.

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

इस फोटो के उपर अर्जुन ने ‘उफ्फ’ लिखा है और साथ में कई सारे दिल वाले इमोजी बनाए हैं.अर्जुन ने बीते अप्रैल में ये बात बताई थी कि उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला और वह एक साथ अपने पहले बच्चे का इंतजार कर रहे हैं.

0

बोले चूड़ियांको करण ने बताया सबसे यादगार गाना

‘बोले चूड़ियां’ के 400 मिलियन व्यूज पूरे होने पर सोनी म्यूजिक ने ट्वीट करके ये बात शेयर की. करण जौहर ने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा कि ये गाना उनके करियर का सबसे यादगार गाना है.

करण ने लिखा, ‘‘मेरे करियर का सबसे यादगार गीत! अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का ये मेरा पहला मौका था और ऐसे अद्भुत टैलेंट्स का एक साथ आना! (इस ट्वीट में करण ने सभी सितारों को टैग किया ) शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, काजोल, जया बच्चन और बेबो (करीना कपूर खान) कोरियोग्राफ किया था फराह खान’’

बता दें कि ये गाना ‘कभी खुशी कभी गम’ का है जो साल 2001 में बनी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘प से प्यार, फ से फरार’ में नजर आएंगे जिमी शेरगिल

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें
जिमी की नई फिल्म संविधान के आर्टिकल 19 यानी राइट टू फ्रीडम पर बन रही है
(फोटो; Instagram)

जिमी शेरगिल ने अपने नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है. जिमी की नई फिल्म संविधान के आर्टिकल 19 यानी राइट टू फ्रीडम पर बन रही है जिसके मुताबिक भारत के हर नागरिक को अपने विचारों और अभिव्यक्ति की आजादी है और फिल्म का नाम ‘प से प्यार, फ से फरार’ है.

ये फिल्म की मथुरा की एक सच्ची घटना पर बन रही है. इस फिल्म में जातिगत संघर्ष दिखाया जाएगा. फिल्म में ठाकुर समाज और माली समाज के बीच हुए एक इंटर कास्ट मैरिज को दिखाया गया है. जिसमें कैसे दोनों पर समाज के लोग दबाव बनाते हैं और बाद में मुश्किलें पैदा होती हैं.

फिल्म में जिमी शेरगिल के साथ संजय मिश्रा, कुमुद मिश्रा भी काम कर रहे हैं. वहीं मनोज तिवारी इसके डायरेक्टर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार के बाद गुजरात में भी टैक्स फ्री हुई ‘सुपर-30’

ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 बिहार, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बाद अब गुजरात में भी टैक्स फ्री हो गई है. गुजरात सरकार ने मंगलवार, 23 जुलाई को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया.

‘सुपर 30’ कोचिंग के संस्थापक आनंद कुमार ने गुजरात सरकार के इस फैसले के लिए उसका धन्यवाद किया है. आनंद का कहना है कि इस फिल्म से लोगों को प्रेरणा मिलेगी और गरीब छात्र भी ये फिल्म देख सकेंगे. आनंद के मुताबिक कुछ और राज्य के मुख्यमंत्रियों ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का आश्वासन दिया है. इस फिल्म में आनंद की भूमिका ऋतिक रोशन ने निभाई है और फिल्म ने अब तक 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×