ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी:गदर के सीक्वल में सनी देओल,एवेंजर्स एंडगेम का नया रिकॉर्ड

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गदर के सीक्वल में नजर आएंगे सनी देओल

सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर का सीक्वल बनने जा रहा है. पंद्रह साल बाद बन रही इस फिल्म में आगे की कहानी दिखाई जाएगी. इस फिल्म में सनी ने तारा सिंह का किरदार निभाया था. जानकारी के मुताबिक इस फिल्म के सीक्वल में स्टारकास्ट में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा और इसमें पुरानी स्टारकास्ट ही नजर आएगी.

गदर का डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया था. यह फिल्म भारत की उन तीन फिल्मों में शामिल है जिससे सबसे ज्यादा दर्शकों ने देखा. सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म को 17 करोड़ लोगों ने देखा और 2001 में इसने 256 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

इस फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ‘‘ हम इस फिल्म के सीक्वल पर 15 साल से काम कर रहे हैं. गदर तारा (सनी देओल), सकीना (अमिषा पटेल) और जीत (उनके बेटे) की कहानी होगी. फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान की पृष्ठभूमि के साथ आगे बढ़ेगी क्योंकि इसके बिना यह अधूरी होगी.”

(सोर्स: भाषा)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दबंग 3 के विलेन सुदीप ने सलमान के साथ शेयर की तस्वीर

सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में बिजी हैं. इसके लिए वो अलग-अलग जगहों पर शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले सुदीप किच्चा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सलमान खान के साथ जिम में वर्कआउट की एक फोटो शेयर की है. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रहीं है.

इस फिल्म में पुलिस ऑफिसर चुलबुल पांडे की भूमिका में एक बार फिर से नजर आने वाले हैं सलमान खान, जैसा की वो दबंग की बाकी फ्रेंचाइजी में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा फिल्म में अरबाज खान और सोनाक्षी सिन्हा भी लीड रेल में नजर आएंगे.

सुदीप के इस ट्वीट को अब तक सत्रह हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं वहीं इसे तीन हजार से ज्यादा बार रीट्वीट भी किया जा चुका है. दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.

(सोर्स: फिल्मरश)

राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री का बनेगा सीक्वल

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की पिछले साल आयी फिल्म ‘स्त्री’ सुपरहिट रही थी. हॉरर कॉमेडी के नए अंदाज में ये फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आयी. इस फिल्म का डायरेक्शन अमर कौशिक ने किया था. इस फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकारों ने जबरदस्त भूमिका निभाई थी.

सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म के सीक्वल पर काम शुरू हो चूका है. इस फिल्म में दोबारा से उन्हीं स्टारकास्ट को रिपीट किया जायेगा, जो ‘स्त्री’ फिल्म के पहले पार्ट में नजर आ चुके हैं.

'स्त्री' के इस सीक्वल में श्रद्धा कपूर के बारे में बताया जाएगा. जिस मोर पर फर्स्ट पार्ट को खत्म किया गया था, उसी के आगे की कहानी होगी इस फिल्म में. इस पार्ट में श्रद्धा की पहले की कहानी को डिटेल में बताया जाएगा। इस सीक्वल में दर्शकों को स्त्री के बारे में ज्यादा जानने को मिलेगा.

(सोर्स: हिंदीरश)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विवेक ओबराय ने दिल्ली में पीएम मोदी के लिए वोट मांगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म के रिलीज से निराश विवेक ओबेरॉय दिल्ली में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान विवेक अपनी महत्वकांक्षी फिल्म 'पीएम मोदी बायोपिक' को रिलीज करना चाहते थे, मगर चुनाव आयोग ने उन्हें इस बात की इजाजत नहीं दी. उनकी इस फिल्म को लोकसभा चुनाव से पहले रिलीज किए जाने पर बैन लगा दिया गया है.

ओबराय ने 'हर हर मोदी, हर घर मोदी', 'भारत माता की जय', 'सातों सीटें मोदी को' और 'जय हिंद' जैसे नारे लगाए. दिल्ली में मतदान 12 मई को होगा.

(सोर्स:आईएएनएस)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एवेंजर्स एंडगेम होगी 300 करोड़ के क्लब में शामिल

26 अप्रैल को रिलीज हुई हॉलीवुड की फिल्म एवेंजर्स एंडगेम फिल्मी दूनिया में नए रिकॉर्ड बना रही है. ये फिल्म अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों में अपनी जगह बना चुकी है.

ट्रेंड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘एवेंजर्सः एंडगेम’ बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. यह फिल्म अभी तक करीब 291 करोड़ रुपये कमा चुकी है और रविवार यानी छुट्टी के दिन इसे ज्यादा फायदा मिलेगा. ऐसा करने के बाद यह फिल्म ‘बाहुबली’, ‘पीके’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘दंगल’, ‘सुल्तान’, ‘पद्मावत’, ‘संजू’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो जाएगी.

जिस स्पीड से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड बना रही है उसे देख कर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही ये फिल्म 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.

((सोर्स: फिल्मरश))

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×