ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q फिल्मी: 16 सालों में 793 फिल्में बैन, सनी लियोनी का पेड प्रमोशन

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

CBFC ने 16 सालों में 793 फिल्मों पर लगाया प्रतिबंध: RTI

RTI के जरिये हुए एक खुलासे में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने पिछले 16 वर्षो में 793 फिल्मों पर प्रतिबंध लगाया है.नूतन ठाकुर ने इस मामले पर आरटीआई दायर कर जानकारी मांगी थी. RTI में बताया गया है कि एक जनवरी 2000 से 31 मार्च 2016 तक सेंसर बोर्ड ने 793 फिल्मों को रिलीज होने का प्रमाण पत्र नहीं दिया.

सबसे ज्यादा 231 हिंदी फिल्मों को प्रमाण पत्र नहीं दिया गया, इसके बाद 96 तमिल फिल्मों, 53 तेलगू, 39 कन्नड़, 23 मलयाली और 17 पंजाबी फिल्मों को रिलीज करने की अनुमति नहीं मिली.

आरटीआई में खुलासा हुआ कि 2015-16 के दौरान सबसे ज्यादा 153 फिल्में प्रतिबंधित की गईं, इसके बाद 2014-15 में 152 फिल्में, 2013-14 में 119 और 2012-13 में 82 फिल्में सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र नहीं पा सकीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सनी लियोन ने पेड प्रमोशन से किया इनकार

कोबरापोस्ट वेबसाइट के स्टिंग के जवाब में सनी लियोन ने पैसे लेकर राजनितिक दलों के लिए प्रचार करने के आरोप को बेबुनियाद बताया है. बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री ने वेबसाइट के किये हुए कथिग स्टिंग ऑपरेशन के जवाब में एक ट्वीट भी किया है.

कथित वेबसाइट पर हमला करते हुए, सनी ने ट्वीट किया कि वह किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए प्रचार नहीं कर रही हैं और उनसे कोई पैसा नहीं लिया है.हालांकि वेबसाइट ने दावा किया है कि सिनेमा जगत के कई दिग्गज कलाकार पैसे लेकर किसी भी राजनीतिक दल के सपोर्ट में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रचार करने में कोई परहेज नहीं बरतते हैं.

0

शेमारू ने बॉलीवुड लवर्स के लिए लांच किया 'ओवर द टॉप प्लेटफॉर्म'

'शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड' ने डिजिटल स्पेस में अपने नए एप्प 'ओवर द टॉप प्लेटफॉर्म' को लांच किया है. 'ओवर द टॉप प्लेटफॉर्म' भारतीय बाजार के लिए एक व्यापक एप है जो बॉलीवुड, गुजराती, धार्मिक, पंजाबी और बच्चों वाले भारतीय कंटेंट तलाशने वाले दर्शकों को व्यापक और विशिष्ट कंटेंट उपलब्ध कराता है.

इस कार्यक्रम में आए टाइगर श्रॉफ ने इस एप्प के लांच होने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि शेमारू भारतीयों की नब्ज पहचानता है और अपनी कभी न खत्म होने वाले समृद्ध कंटेंट से हर पीढ़ी की मांग पूरी कर सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या प्रियंका चोपड़ा प्रेगनेंट हैं?

देसी गर्ल प्रियंका अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं और आजकल वो अपने प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में छाई हुई हैं. उनकी मां मधु चोपड़ा ने इस मामले पर लोगों को जानकारी दी है.

सरे विवाद की जड़ पीसी के अभी हाल में न्यूयार्क के फैशन वीक में शामिल होने के दौरान एक तस्वीर से हुई. दरअसल इस तस्वीर में प्रियंका का पेट बहार की ओर निकला दिख रहा है. इसके बाद उनके प्रेगनेंट होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी.

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें
क्या प्रियंका चोपड़ा प्रेगनेंट हैं?
(फोटो:Altered By Quint Hindi

प्रियंका की मम्मी मधु ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि प्रियंका अभी गर्भवती नहीं हैं. साथ ही उन्होंने उस तस्वीर के लिए फोटोग्राफर की गलती बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब 'लुका छुपी' और 'अर्जुन पटियाला' पाकिस्तान में रिलीज नहीं होंगी

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद बॉलीवुड के कई फिल्म निर्माताओं ने पाकिस्तान में अपनी फिल्म को नहीं रिलीज करने का फैसला किया है. इस कड़ी में अब अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म 'लुका छुपी' और दिलजीत दोसांझ की 'अर्जुन पटियाला' पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी.

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें
फिल्म लुका छुपी के कलाकार
(फोटो: आईएएनएस)

फिल्म निर्माता दिनेश विजान ने मंगलवार को घोषणा की है कि उन्होंने फिल्मों के पाकिस्तान डिस्ट्रिब्यूटर के साथ करार रद्द कर दिया है और अब उनका बैनर मैडॉक फिल्म्स 'लुका छुपी', 'अर्जुन पटियाला' और 'मेड इन चाइना' को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करेगा. 'लुका छुपी' एक ऐसे दम्पत्ति की कहानी है, जो लिव-इन में रहने का फैसला करते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×