CBFC ने 16 सालों में 793 फिल्मों पर लगाया प्रतिबंध: RTI
RTI के जरिये हुए एक खुलासे में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने पिछले 16 वर्षो में 793 फिल्मों पर प्रतिबंध लगाया है.नूतन ठाकुर ने इस मामले पर आरटीआई दायर कर जानकारी मांगी थी. RTI में बताया गया है कि एक जनवरी 2000 से 31 मार्च 2016 तक सेंसर बोर्ड ने 793 फिल्मों को रिलीज होने का प्रमाण पत्र नहीं दिया.
सबसे ज्यादा 231 हिंदी फिल्मों को प्रमाण पत्र नहीं दिया गया, इसके बाद 96 तमिल फिल्मों, 53 तेलगू, 39 कन्नड़, 23 मलयाली और 17 पंजाबी फिल्मों को रिलीज करने की अनुमति नहीं मिली.
आरटीआई में खुलासा हुआ कि 2015-16 के दौरान सबसे ज्यादा 153 फिल्में प्रतिबंधित की गईं, इसके बाद 2014-15 में 152 फिल्में, 2013-14 में 119 और 2012-13 में 82 फिल्में सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र नहीं पा सकीं.
सनी लियोन ने पेड प्रमोशन से किया इनकार
कोबरापोस्ट वेबसाइट के स्टिंग के जवाब में सनी लियोन ने पैसे लेकर राजनितिक दलों के लिए प्रचार करने के आरोप को बेबुनियाद बताया है. बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री ने वेबसाइट के किये हुए कथिग स्टिंग ऑपरेशन के जवाब में एक ट्वीट भी किया है.
कथित वेबसाइट पर हमला करते हुए, सनी ने ट्वीट किया कि वह किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए प्रचार नहीं कर रही हैं और उनसे कोई पैसा नहीं लिया है.हालांकि वेबसाइट ने दावा किया है कि सिनेमा जगत के कई दिग्गज कलाकार पैसे लेकर किसी भी राजनीतिक दल के सपोर्ट में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रचार करने में कोई परहेज नहीं बरतते हैं.
शेमारू ने बॉलीवुड लवर्स के लिए लांच किया 'ओवर द टॉप प्लेटफॉर्म'
'शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड' ने डिजिटल स्पेस में अपने नए एप्प 'ओवर द टॉप प्लेटफॉर्म' को लांच किया है. 'ओवर द टॉप प्लेटफॉर्म' भारतीय बाजार के लिए एक व्यापक एप है जो बॉलीवुड, गुजराती, धार्मिक, पंजाबी और बच्चों वाले भारतीय कंटेंट तलाशने वाले दर्शकों को व्यापक और विशिष्ट कंटेंट उपलब्ध कराता है.
इस कार्यक्रम में आए टाइगर श्रॉफ ने इस एप्प के लांच होने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि शेमारू भारतीयों की नब्ज पहचानता है और अपनी कभी न खत्म होने वाले समृद्ध कंटेंट से हर पीढ़ी की मांग पूरी कर सकता है.
क्या प्रियंका चोपड़ा प्रेगनेंट हैं?
देसी गर्ल प्रियंका अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं और आजकल वो अपने प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में छाई हुई हैं. उनकी मां मधु चोपड़ा ने इस मामले पर लोगों को जानकारी दी है.
सरे विवाद की जड़ पीसी के अभी हाल में न्यूयार्क के फैशन वीक में शामिल होने के दौरान एक तस्वीर से हुई. दरअसल इस तस्वीर में प्रियंका का पेट बहार की ओर निकला दिख रहा है. इसके बाद उनके प्रेगनेंट होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी.
प्रियंका की मम्मी मधु ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि प्रियंका अभी गर्भवती नहीं हैं. साथ ही उन्होंने उस तस्वीर के लिए फोटोग्राफर की गलती बताया.
अब 'लुका छुपी' और 'अर्जुन पटियाला' पाकिस्तान में रिलीज नहीं होंगी
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद बॉलीवुड के कई फिल्म निर्माताओं ने पाकिस्तान में अपनी फिल्म को नहीं रिलीज करने का फैसला किया है. इस कड़ी में अब अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म 'लुका छुपी' और दिलजीत दोसांझ की 'अर्जुन पटियाला' पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी.
फिल्म निर्माता दिनेश विजान ने मंगलवार को घोषणा की है कि उन्होंने फिल्मों के पाकिस्तान डिस्ट्रिब्यूटर के साथ करार रद्द कर दिया है और अब उनका बैनर मैडॉक फिल्म्स 'लुका छुपी', 'अर्जुन पटियाला' और 'मेड इन चाइना' को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करेगा. 'लुका छुपी' एक ऐसे दम्पत्ति की कहानी है, जो लिव-इन में रहने का फैसला करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)