ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी:दीपिका शादी में पहनेंगी सब्यसाची का लहंगा,‘पलटन’ पर विवाद

सुई धागा के डायरेक्टर ने शेयर किया अनुष्का शर्मा का मीम,बॉलीवुड सितारों ने मनाई ईद,

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या अपनी शादी में सब्यसाची का लहंगा पहनेंगी दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी चर्चाओं में है. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि दीपिका ने अपनी शादी के लिए जूलरी की शॉपिंग कर चुकीं हैं. अब उनके शादी के लहंगे को लेकर खबरों का बाजार गर्म है. खबरों के मुताबिक दीपिका की शादी का लहंगा सब्यसाची डिजाइन करेंगे.

This winter, our Curiosity, Art and Antiquity Project introduces the ‘Pashmina’ lehenga. Antique shawls from the Sabyasachi textile archives have been deconstructed and reconstructed to create one-of-a-kind bridal lehengas for textile connoisseurs. This Pashmina lehenga is framed with a patchwork of multiple zardosi borders and paired with a patchwork zardosi and kantha blouse, a museum quality Benarasi dupatta and a Benarasi organza odhna. All jewellery from the Sabyasachi archives. Photo Courtesy: Tarun Vishwa #TarunVishwa Location Courtesy: Samode Palace, Jaipur @samode_hotels #Sabyasachi #KesribaiPannalal #TheCuriosityArtAndAntiquityProject #CAAP #TheWorldOfSabyasachi @bridesofsabyasachi

A post shared by Sabyasachi Mukherjee (@sabyasachiofficial) on

इससे पहले दीपिका ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में भी कहा था कि वह अपनी शादी में सब्यसाची का लहंगा पहनना पसंद करेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विवादों में फसी जेपी दत्ता की पलटन, सिनेमैटोग्राफर ने ही भेजा नोटिस

फिल्ममेकर जेपी दत्ता की अपकमिंग फिल्म 'पलटन' रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है. फिल्म के सिनेमैटोग्राफर निगम बोमजान ने दत्ता और उनकी बेटी निधि दत्ता पर आरोप लगाते हुए कानूनी नोटिस भेजा है.

निगम बोमजान के मुताबिक जेपी दत्ता और उनकी टीम ने 'पलटन' के लिए उनसे काफी काम कराया. लेकिन अब तक उनकी फीस नहीं दी गई. बोमजान के मुताबिक पैसों के अलावा उन्हें फिल्म के ट्रेलर और गानों में कही भी क्रेडिट नहीं दिया गया है. आपको बता दें फिल्म की कहानी 1962 Sino-Indian War के बाद की कहानी है. जेपी दत्ता इससे पहले बॉर्डर और LOC कारगिल जैसी फिल्में बना चुके हैं.

सुई धागा के डायरेक्टर ने शेयर किया अनुष्का शर्मा का मीम

अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म सुई धागा का ट्रेलर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं. अनुष्का और विराट कोहली के भी कई मीम्स और वीडियो सामने आए हैं. इनमें से एक वीडियो ऐसा था, जिसे शेयर करने से फिल्म के डायरेक्टर शरत कटारिया भी खुद को नहीं रोक पाए.

इस मीम के साथ शरत ने लिखा है 'खुद को रोक नहीं सका'. वीडियो में वीडियो गेम मारियो का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें अनुष्का के चेहरे वाला इमोजी स्टेज पार कर रहा है. ये अपने आप में बेहद फनी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड सितारों ने मनाई ईद

आमिर खान, ऋषि कपूर और अनिल कपूर जैसे बॉलीवुड दिग्गजों ने ईद-उल-जुहा के मौके पर शांति और समृद्धि की कामना की. आमिर ने बुधवार को ट्वीट किया, "सभी को ईद की बधाई. ईद मुबारक."

3 इडियट्स' के को-स्टार बोमन ईरानी ने भी सभी को ईद की बधाई देते हुए कहा, "हमेशा खुशी, शांति और समृद्धि मिले." डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने ट्वीट किया, "सभी को ईद मुबारक..प्यार, खुशियां और भाईचारा."
धर्मेद्र, अरशद वारसी, इनामुलहक, रवीना टंडन, अमीषा पटेल और कियारा आडवाणी ने भी ट्विटर पर सभी को ईद की बधाई दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रवि किशन की 'सनकी दरोगा' 7 सितंबर को होगी रिलीज

भोजपुरी फिल्म एक्टर रवि किशन की फिल्म 'सनकी दरोगा' सात सितंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में रवि किशन दुष्कर्मियों के लिए एक क्रूर दारोगा की भूमिका में नजर आएंगे.
फिल्म की रिलीज के बारे में रवि किशन ने अपने फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड कर लिखा,

“अगर मैं अपनी फिल्म के जरिए लोगों की सोच बदलता देख सकूं, तो यह फिल्म की सफलता होगी.”

रवि किशन ने कहा, "जब दिल दुखता है ना, तो कभी-कभी अपने मन का काम अपने पैसों से भी करना चाहिए. इसी कारण मैंने इस फिल्म को खुद बनाया है. इस फिल्म को मेरे भाई दिनेशलाल यादव निरहुआ की निरहुआ एंटरटेंमेंट रिलीज कर रही है."

टाइगर सो रहा था? अटल पर देर से ट्वीट करने पर घिरे सलमान खान

अटल बिहारी वाजपेयी का निधन एम्स में 16 अगस्त को हुआ. पूरा देश गमगीन हो गया. तमाम जानी-मानी हस्‍त‍ियों ने उन्‍हें श्रद्धांजलि दी, लेकिन सलमान खान यहां पिछड़ गए. उन्‍होंने 21 अगस्त को ट्वीट किया. अटल के निधन के 5 दिन बाद ट्वीट करने को लेकर वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए.

अटल जी जैसे महान नेता, राजनीतिज्ञ, वक्ता और असाधारण मानव को खोकर दुखी हूं
सलमान खान

ये पहला मौका नहीं है, जब सलमान खान को किसी घटना पर देर से ट्वीट करने पर ट्रोल किया गया हो. इसके पहले कई मौकों पर इसी वजह से सलमान खान ट्रोल्स के निशाने पर आते रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×