आयुष्मान खुराना ने ‘गुड प्रेशर’ की बात कही
आयुष्मान खुराना ने कहा है कि यह अच्छी बात है कि दर्शक उनसे बेहतर और अच्छे सिनेमा की उम्मीद कर रहे हैं और वह इसे एक ‘गुड प्रेशर’ के रूप में देखते हैं.
“मुझे लगता है कि दर्शक मुझसे हर एक फिल्म के साथ अच्छा कंटेंट लेने की उम्मीद करते हैं और मुझे यह उम्मीद पसंद है. यह बहुत अच्छा है कि वे मुझसे अच्छे सिनेमा की उम्मीद करते हैं.”आयुष्मान खुराना
'अंधाधुन', 'बधाई हो' और 'आर्टिकल 15' जैसी कई हिट फिल्में आयुष्मान दे चुके हैं. इसी के चलते अभिनेता से दर्शकों की उम्मीदें कई गुना बढ़ गई हैं. आयुष्मान क्वालिटी कंटेंट के साथ लगातार अच्छी फिल्में लाते रहे हैं और अब इसी क्रम में उनकी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ आने वाली है.
लंदन की सड़कों पर मां के साथ नजर आए अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो की सब तारीफ करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस वीडियो में अक्षय व्हीलचेयर में बैठी अपनी मां के साथ लंदन की सड़कों पर घूम रहे हैं.
अक्षय ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘‘मां के साथ लंदन में कुछ टाइम स्पेंड कर रहा हूं. चाहे हम अपनी लाइफ में कितना भी बिजी हों, या आप कितने भी ग्रो कर रहे हों, ये मत भूलें कि उनकी भी उम्र बढ़ रही है. तो उनके साथ जितना हो सके उतना टाइम स्पेंड करो.’’
वीडियो में अक्षय मां को ले जाते हुए उनसे बात भी कर रहे हैं. अक्षय के इस वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और सब उनकी इस बात पर तारीफ भी कर रहे हैं.
अक्षय खन्ना और ‘सेक्शन 375’ के प्रोड्यूसर्स को पुणे से आया समन
पुणे के सिविल कोर्ट ने अक्षय खन्ना और उनकी आने वाली फिल्म 'सेक्शन 375' के प्रोड्यूसर्स को कथित तौर पर वकीलों के बारे में नकारात्मक तथ्य दिखाने के चलते समन जारी किया है. फिल्म के प्रोड्यूर्सस कुमार मंगल पाठक और अभिषेक मंगल पाठक के साथ अक्षय को 9 सितंबर से पहले कोर्ट के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है.
ये फिल्म अजय बहल ने डायरेक्ट की है. ‘आर्टिकल 375’ भारतीय दंड संहिता की धारा 375 पर आधारित है. फिल्म में ऋचा चड्ढा ने एक सरकारी वकील की भूमिका निभाई है, जो अपने मुवक्किल को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ती है जिसका दावा है कि एक फिल्मकार (राहुल भट्ट द्वारा निभाया गया किरदार) ने उसके साथ दुष्कर्म किया है और अदालत में अक्षय खन्ना उस फिल्मकार का बचाव करते नजर आने वाले हैं.
अटल बिहारी वाजपेयी पर बनेगी फिल्म
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर फिल्म बनाने की तैयारी की जा रही है. वाजपेयी बीजेपी के सीनियर नेताओं में से एक थे. लंबे समय तक बीमारी से जूझने के बाद 16 अगस्त, 2018 को उनका निधन हो गया.
अमाश फिल्म्स के मालिक शिवा शर्मा और जीशान अहमद ने उल्लेख एनपी की लिखी किताब 'द अनटोल्ड वाजपेयी' के राइट्स हासिल कर लिए हैं. इसमें उनके बचपन, कॉलेज की जिंदगी, उनके राजनेता बनने जैसे उनकी जिंदगी के कई पहलुओं का को दिखाया जाएगा.
अहमद ने कहा कि फिल्म की स्क्रिप्टिंग शुरू हो चुकी है. अहमद के मुताबिक "एकबार स्क्रिप्टिंग पूरी हो जाने के बाद हम फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर्स को फाइनल करेंगे. फिलहाल, फिल्म का शीर्षक 'द अनटोल्ड वाजपेयी' है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)