ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी:सोशल मीडिया पर बरतें सावधानी-बच्चन,‘जजमेंटल है क्या’ रिलीज

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बड़े पर्दे पर आज जजमेंटल है क्या और अर्जुन पटियाला की होगी टक्कर

आज बड़े पर्दे पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही है. पहली है कंगना रनौत और राजकुमार राव की ‘जजमेंटल है क्या’ और दूसरी दिलजीत दोसांझ और कृत‍ि सेनन की ‘अर्जुन पटियाला’. दोनों फिल्मों में जजमेंटल है क्या को ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म माना जा रहा है.

‘जजमेंटल है क्या’ और ‘अर्जुन पटियाला’ दोनों की स्टार कास्ट की बात करें तो जजमेंटल है क्या को ज्यादा ताकतवर माना जा रहा है क्योंकि फिल्म में दो बेहतरीन कलाकार हैं. कंगना और राजकुमार ने अपनी पिछली फिल्मों से एक्टिंग का लोहा मनवाया है. वहीं अर्जुन पटियाला में दिलजीत दोसांझ, कृति सेनन और वरुण शर्मा हैं. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एंग्री बर्ड-2 में कपिल शर्मा देंगे आवाज

कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो बता रहे हैं कि हॉलीवुड फिल्म द एंग्री बर्ड्स मूवी 2 के हिंदी वर्जन में ‘रेड’ के कैरेक्टर को वो आवाज देंगे.

बता दें कि ये फिल्म 23 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ‘द एंग्री बर्ड्स’ सीरीज की पहली फिल्म को इंडिया में हिट थी. कपिल ने बताया कि ‘रेड’ फिल्म का हीरो है, लेकिन कई बार वो मुश्किलों में फंस जाता है. कपिल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वो खुद भी असल जिंदगी में रेड ही हैं. द एंग्री बर्ड्स मूवी 2 फिल्म भारत में हिंदी, तमिल, तेलुगू और इंग्लिश में रिलीज होगी.

सोशल मीडिया है पांचवा स्तंभ, संभलकर लिखें

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर के कहा है कि सोशल मीडिया पर सतर्कता के साथ लिखें. लोग जो भी लिखते हैं उसका असर बहुत बड़ा हो सकता है. उन्होंने लिखा कि

‘‘सोशल मीडिया नई शक्ति के रूप में उभर रहा है और बुद्धजीवी वर्ग में इसे पांचवें स्तंभ के तौर पर भी देखा जा रहा है. पहले से जैसे हमें पता है कि तीन स्तंभों के बाद मीडिया को चौथा स्तंभ माना गया है. लेकिन आप जो लिखें उसमें सावधानी बरतें, क्योंकि आपके हल्के-फुल्के शब्द भी विवाद पैदा कर सकते हैं.’’

अमिताभ उन सितारों में शुमार हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. बच्चन के ट्विटर पर 37 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं. वहीं फेसबुक पर 30 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 12 मिलियन से ज्यादा लोग फॉले करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राणा का नहीं हुआ है किडनी ट्रांसप्लांट

‘बाहुबली’ के स्टार राणा डग्गूबती ने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अमेरिका में होने की खबरों को गलत बताते हुए कहा, ‘‘मैं अमेरिका में कुछ हफ्तों के लिए अपनी आगे के प्रोजेक्ट्स के रिसर्च के सिलसिले में आया हूं और अपनी आने वाली फिल्म के कुछ स्पेशल इफेक्ट के लिए विजुअल इफेक्ट्स कंपनियों के साथ मीटिंग कर रहा हूं.’’

बता दें कि ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि किडनी की बिमारी की वजह से राणा का वजन कम हो गया है और वह किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अमेरिका गए हैं. काम की करें तो राणा की ‘हाउसफुल 4’, ‘हाथी मेरे साथी’ और ‘भुज : द प्राइड ऑफ इंडियाट जैसी फिल्में आने वाली हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शबाना आजमी ने कहा आजकल सबकुछ कास्टिंग डारेक्टर के हाथ में

शबाना आजमी का मानना है कि आज के दौर में फिल्में बनाने में कास्टिंग डायरेक्टर बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. शबाना ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारतीय सिनेमा बदलाव के दौर से गुजर रहा है, क्योंकि लोगों को महसूस होने लगा है कि कंटेंट ही सबसे महत्वपूर्ण है. फिल्मकार लेखन में बहुत ध्यान दे रहे हैं.’’

“मुझे इस बात से खुशी होती है कि एक्टिंग ने अपना एक अलग स्तर बना लिया है, क्योंकि लोग कास्टिंग डायरेक्टर के महत्व को समझ रहे हैं. यहां तक कि अगर किसी अभिनेता को किसी फिल्म में केवल दो लाइन ही कहनी हैं, तो भी कास्टिंग डायरेक्टर यह तय करते हैं कि एक्टर स्क्रीन पर प्रोमिसिंग दिखे. पहले ऐसा कभी नहीं होता था.’’
शबाना आजमी

आजमी का मानना है कास्टिंग डायरेक्टर फिल्म बनाने की पूरी प्रोसेस में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×