ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी:‘कबीर सिंह’ का कलेक्शन ‘आर्टिकल-15’ पर करणी सेना का विरोध 

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग वीकेंड में ही 70 करोड़ की कमाई कर ली है. इस फिल्म ने पहले दिन 20.21 करोड़, दूसरे दिन 22.71 करोड़ और तीसरे दिन 27.91 करोड़ का कलेक्शन किया. अभी तक इस फिल्म ने 70.83 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है.

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘कबीर सिंह’ तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की हिंदी रीमेक है. 21 जून को रिलीज हुई फिल्म ने अपनी लागत से दोगुना ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘कबीर सिंह’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉबस्टर होने वाली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यामी ने बताया फिल्म बाला में मॉडलिंग के एक्सपीरियंस से मिली मदद

‘काबिल’ एक्ट्रेस यामी गौतम का मानना है कि एक मॉडल के तौर पर उनका एक्सपीरियंस ही उनकी आने वाली फिल्म ‘बाला’ में उनके कैरेक्टर की बारीकियों को समझने में काम आया है. यामी फिल्म में मॉडल के किरदार में नजर आएंगी. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘मैं लखनऊ की एक लोकल मॉडल के किरदार में नजर आऊंगी, जो अपने शहर में काफी पॉपुलर है.’’

View this post on Instagram

Just 📷✨ #shootdiaries #Bala

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on

‘बदलापुर’ के बाद फिल्म प्रोड्यूसर दिनेश विजन के साथ यामी की यह दूसरी फिल्म है. फिल्म में यामी के साथ आयुष्मान खुराना भी नजर आएंगे. आयुष्मान और यामी ने फिल्म ‘विक्की डोनर’ में एकसाथ डेब्यू किया था.

0

अनुपम खेर की किताब में खास जगह मिलने से खुश महेश भट्ट

साल 1984 में आई अनुपम खेर की फिल्म ‘सारांश’ के डायरेक्टर महेश भट्ट को अनुपम खेर की ऑटोबायोग्राफी में खास व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है. अनुपम खेर ने शनिवार को अपने किताब के बारे में ट्विटर पर खुलासा किया. इसके बाद शेखर कपूर, अनिल कपूर और महेश भट्ट समेत कई मशहूर हस्तियों ने उन्हें बधाई दी.

महेश ने ट्वीट किया, ‘‘अनुपम खेर, एक साधारण व्यक्ति की असाधारण कहानी है, जिसने ये साबित किया है कि अगर आप सपने देख सकते हो, तो उसे पूरा भी कर सकते हो.’’

इस ट्वीट के जवाब में अनुपम ने लिखा, ‘‘शुक्रिया, मेरे प्यारे महेश भट्ट साहब. मेरी ऑटोबायोग्राफी में आपने अहम किरदार निभाया है.’’

मई में ‘सारांश’ फिल्म को रिलीज हुए 35 साल हो गए. तब अनुपम खेर ने ट्वीट किया, ‘‘मेरी पहली फिल्म ‘सारांश’ 25 मई 1984 को रिलीज हुई थी. 35 साल बीत चुके हैं. मैं 28 साल का था और मैंने 65 वर्षीय बी.वी प्रधान (फिल्म में) का किरदार निभाया था. यह एक लंबी यात्रा की तरह लगता है. लेकिन मेरे लिए ये बस शुरुआत है.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्टिकल-15 को बैन कराने करणी सेना आई आगे

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल-15’ का जबसे ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से वो विवादों में घिर गई है. पहले इस फिल्म के विरोध में उत्तर प्रदेश की ब्राम्हण संगठन, परशुराम सेना आई. अब इसमें करणी सेना भी कूद पड़ी है. ये वही करणी सेना है जिसने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत को बैन कराने के लिए देशभर में विरोध किया था और हिंसा फैलाई थी.

24 जून को करणी सेना ने ब्राम्हण महासभा के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और फिल्म पर बैन लगाने की बात कही. ब्राम्हण महासभा के एक सदस्य ने कहा है कि कोर्ट जाने का अब वक्त नहीं है हमने फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा को चिट्ठी लिखी है, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. अगर कोई कार्रवाई नहीं होती तो हमें नहीं पता कि हम उनके ऑफिस के साथ क्या करेंगे.

अनुभव सिन्हा ने कहा है कि, ‘‘मैं क्यों ब्राम्हणों के खिलाफ फिल्म बनाउंगा, जबकि इस फिल्म में कई ब्राम्हणों ने काम किया है. वो सब जानते हैं कि ब्राम्हणों को इस फिल्म में कहीं गलत नहीं दिखाया गया है.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रणबीर के साथ न्यूयॉर्क पहुंची आलिया भट्ट

रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है. इसमें रणबीर के परिवार के साथ आलिया भट्ट भी सबके साथ मुस्कुराती नजर आ रही हैं. अभिनेत्री नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक साथ कई तस्वीर शेयर की हैं. पहली तस्वीर में ऋषि कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, आलिया और नीतू नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और उनकी बेटी आराध्या के साथ ऋषि दिखाई दे रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×