ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: India’s Most Wanted का टीजर जारी,अंधाधुन 200 करोड़ के पार

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

India’s Most Wanted का टीजर रिलीज

अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्म 'India's Most Wanted' का टीजर रिलीज हो गया है. यह फिल्म भारत के 'ओसामा बिन लादेन' कहे जाने वाले आतंकी को पकड़ने की कहानी पर आधारित है. . फिल्म के टीजर को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म होगी.

फिल्म की कहानी साल 2007 से 2013 के बीच देशभर में हुए आतंकी हमलों पर आधारित है.

इस फिल्म में अर्जुन कपूर अपने चार साथियों के साथ मिलकर उस शख्स को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जो इन आतंकी हमलों से जुड़ा था और जिसे भारत का ओसामा कहा जाता था.

इससे पहले सोमवार को फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था.

फिल्म के मेकर्स ने इसे 'भारत के ओसामा' को पकड़ने की एक हीरोइक स्टोरी बताई है. फिल्म 24 मई को रिलीज होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनुपम खेर की फिल्म 'वन डे' का फर्स्ट लुक जारी

बॉलीवुड ऐक्टर अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म 'वन डे' के टीजर की एक झलक रिलीज की गई है. हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी शेयर किया गया था.

जल्द ही इस फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा. फिल्म की पहली झलक में अनुपम खेर एक डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. “Monday, Tuesday या Wednesday... इनकी पहचान सिर्फ तारीखों से होती हैं लेकिन जिस दिन न्याय मिलता है, वो दिन कहलाता है.... ONE DAY.”

अनुपम खेर ने पोस्टर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'पेश है मेरी अगली फिल्म वन डे का टीजर पोस्टर जिसका डायरेक्शन अशोक नंदा कर रहे हैं. नौकरी से रिटायर हुआ हूं जिंदगी से नहीं. उम्मीद है आपको पसंद आएगा.'

इस फिल्म का पोस्टर इसी साल फरवरी में रिलीज किया गया था और टीजर से पहले इसका यह छोटा सा वीडियो रिलीज किया गया है. अशोक नंदा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को केतन पटेल और स्वाति सिंह ने प्रड्यूस किया है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेर शाह की शूटिंग शुरू

करगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक फिल्म में नजर आएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. ट्विटर पर उनके शूटिंग का एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें उन्हें आर्मी ट्रेनिंग लेते हुए देखा जा सकता है. परमवीर चक्र से मरणोपरांत सम्मानित विक्रम बत्रा कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हो गए थे.

‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले सिद्धार्थ ने इससे पहले मनोज वाजपेयी के साथ ऐय्यारी में आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाई थी. सिद्धार्थ ने रोमांस से लेकर एक्शन तक सभी तरह की फिल्मों में काम किया है. इससे पहले वो ‘एक विलेन’ और ‘द जेंटलमेन’ में भी एक्शन की भूमिका कर चुके हैं.

(सोर्स: हिंदी रश)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंधाधुन चीन में 200 करोड़ के पार

आयुष्मान खुराना की थ्रिलर फिल्म 'अंधाधुन' चीन में धमाल मचा रही है. ये फिल्म चीन में पियानो प्लेयर के नाम से रिलीज की गई थी. फिल्म ने कमाई के मामले में भी नए रिकार्ड कायम किये हैं.

अब तक इस फिल्म ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.

इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ-साथ तब्‍बू और राधिका आप्टे लीड रोल में हैं.

अंधाधुन को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है. वायकॉम 18 की ये चीन में पहली फिल्म है.

एरोस इंटरनेशनल के साथ वायकॉम18 स्टूडियो इस फिल्म को चीन में टांग मीडिया पार्टनर्स के साथ रिलीज किया है. चीन भारतीय फिल्मों का एक बड़ा मार्केट है. ‘दंगल’ और ‘बाहुबली’ जैसी फिल्मों ने चीन में काफी बिजनेस किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म कलंक को शानदार ओपनिंग की उम्मीद

अब से कुछ ही घंटों में सिनेमाहाल के पर्दों पर ‘कलंक’ फिल्म रिलीज होने वाली है. फिल्म मेकर्स ने फिल्म को निर्धारित 19 अप्रैल से दो दिन पहले बुधवार को रिलीज करने का फैसला किया है. मल्टीस्टारर इस फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिलने की उम्मीद है.

करण जौहर की इस फिल्म में सितारों की भरमार हैं, जहां एक तरण आज के दौर के स्टार आलिया, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर हैं. वहीं 90 के दशक की सुपरहिट जोड़ी संजय दत्त और माधुरी दीक्षित भी सालों के बाद एक साथ रुपहले पर्दे पर नजर आएंगे.

ज्यादातर फिल्म समीक्षकों का अनुमान है कि ‘कलंक’ फिल्म पहले दिन करीब 20 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है.

कलंक करण जौहर की ड्रीम प्रोजेक्ट है. वो अक्सर कहते हैं-’एक फिल्म जो 15 साल पहले मेरे दिल में आई, एक फिल्म, जिसमें मुझे यकीन था. वो आखिरी फिल्म जिस पर मेरे पिता ने काम किया. इस फिल्म को बनते देखना उनका सपना था. मैं तब उनके सपने को पूरा नहीं कर पाया, क्योंकि मैं तब टूट चुका था, लेकिन आज उनका सपना पूरा हो गया है. उखड़ते रिश्तों और बेपनाह प्यार की कहानी को एक आवाज मिल गई है.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×