ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q फिल्मी: कैसी है ‘ठाकरे’ और ‘मणिकर्णिका’, शादी से पहले लिव-इन?

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

‘Thackeray’ Review: ठाकरे के रोल में जमे नवाजुद्दीन

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें
फिल्म बाल ठाकरे के 93वें जन्मदिन पर रिलीज हो रही है.
(फोटो: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ट्विटर)

'ठाकरे' फिल्म रिलीज से पहले इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें कई सितारे शामिल हुए. बॉलीवुड सितारों ने फिल्म को लेकर अपने रिव्यू दिए हैं. एक्टर शत्रुघ्‍न सिन्हा ने फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जमकर तारीफ की है. सिन्हा ने कहा, ''नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म में शानदार हैं और उन्होंने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है. वो विश्वसनीय हैं.''

जाने-माने डायरेक्टर शूजीत सरकार ने फिल्म को बोल्ड और पावरफुल बताया. सरकार ने ट्वीट में लिखा, ''ठाकरे फिल्म दिखाती है कि कैसे एक आर्टिस्ट पावरफुल राजनेता बनता है. फिल्म बोल्ड और पावरफुल है. हमारी इंडस्ट्री के सबसे शानदार अभिनेताओं में शुमार नवाजुद्दीन फिल्म में एक शेर की तरह दहाड़ते हैं. संजय राउत और आरके पांडे को बधाई.''

'ठाकरे' की स्क्रीनिंग में डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी शामिल हुए थे. फिल्म में नवाज की एक्टिंग की तारीफ करते हुए शेट्टी ने कहा, ''इतने बड़े पब्लिक फिगर की पर्दे पर निभाना जिम्मेदारी का काम है. नवाज ने बालासाहेब का रोल शानदार तरीके से निभाया है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘Manikarnika’ Review: तलवारबाजी से छाईं कंगना रनोत

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कंगता रनोत की फिल्म 'मणिकर्णिका' रिलीज हो गई है. 'खलीज टाइम्स' ने कंगना रनोत को फिल्म का असली हीरो बताया है. वेबसाइट ने लिखा, 'कंगना योद्धा के रूप में नाजुक लग रही होंगी, लेकिन उन्होंने अपने रोल के साथ पूरा न्याय किया है. अपनी एक्टिंग और एक्शन से उन्होंने ऐतिहासिक योद्धा रानी लक्ष्मीबाई के रोल में जान डाल दी.'

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने भी फिल्म को शानदार बताया है. 'मणिकर्णिका' को साढ़े तीन स्टार देते हुए तरण आदर्श ने लिखा कि फिल्म प्रेरित करती है. 'कंगना रनोत शानदार हैं. फर्स्ट हाफ बेहतर हो सकता था, लेकिन सेकेंड हाफ अच्छा है और क्लाइमैक्स तो शानदार है.'

'गल्फ न्यूज' ने फिल्म को 2.5 रिव्यू दिए हैं. रिव्यू में फिल्म की तलवारबाजी सीन की तारीफ की गई है. 'अंग्रेजों को अपना गुस्सा दिखाने में कंगना के सीन अच्छे हैं. अंग्रेज जिस तरह से बोलते हैं, वो कार्टूनिश लगता है और एक डर बैठाने में नाकाम रहता है.'

0

इस मूल गाने के चलते रणवीर ने साइन की ‘गली बॉय'

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘गली बॉय' 2019 की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में शुमार है. रणवीर सिंह ने खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने ये फिल्म क्यों साइन की. बात ये है कि इस फिल्म के गाने ‘मेरी गली में' ने उन्हें बहुत दीवाना बना दिया था. इसी वजह से फिल्म को साइन की. रणवीर ने बताया कि जब पहली बार ये गाना सुना तो वो इसमें खोते ही चले गए.

रणवीर ने बताया, ‘‘मैने पूरे रैप को रट लिया और इसके बाद से मैंने नेजी और डिवाइन के संगीत को सुनना शुरू कर दिया. मेरे लिए ‘मेरी गली में' हमारे समाज में हो रहे आंदोलन के वजह की बड़ी महत्वपूर्ण खोज है और मुझे खुशी है कि मैं पहला व्यक्ति था जिसके पास ये गाना पहुंचा.''

जोया अख्तर निर्देशित इस फिल्म में रणवीर ने उभरते हुए रैपर का किरदार निभाया है जो किसी तरह मुंबई की सड़कों से गुजरते हुए अपने सपने पूरा करता है. इस फिल्म के चार गानों में रणवीर ने अपनी आवाज दी है. 14 फरवरी को रिलीज होने वाली ‘गली बॉय‘ में आलिया भट्ट और कल्कि कोचलीन भी नजर आएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘Luka Chuppi’ Trailer: शादी से पहले लिव-इन रिलेशनशिप?

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की मच अवेटेड फिल्म ‘लुका छुपी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में कार्तिक और कृति ने ऐसे कपल का किरदार निभाया है, जो शादी से पहले लिव-इन रिलेशनशिप में रहना तय करता है. लिव-इन में रहने के बाद दोनों की जिंदगी कैसे बदलती है, ऑडियंस को ये कॉमेडी अंदाज में देखने को मिलेगा.

'लुका छुपी' मथुरा की पृष्ठभूमि पर आधारित एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इसमें कार्तिक और कृति स्थानीय टीवी रिपोर्टर के तौर पर नजर आएंगे. फिल्म इस साल 1 मार्च को रिलीज होगी.

कार्तिक आर्यन की इन दिनों बॉलीवुड में काफी डिमांड है. पिछले साल उनकी रिलीज हुई फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'मर्णिकर्णिका..' का हिस्सा न बन पाने का अफसोस रहेगा: सोनू सूद

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद
(फोटो: Twitter)

एक्टर सोनू सूद को 'सिंबा' के कारण फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से किनारा करना पड़ा था. सोनू का कहना है कि उन्हें इस ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा न बन पाने का हमेशा अफसोस रहेगा. सोनू ने बताया, "'मणिकर्णिका..' का हिस्सा न बन पाने का मुझे हमेशा दुख रहेगा. मुझे फिल्म की शूटिंग के सारे अनुभव भी हमेशा याद रहेंगे, क्योंकि ये फिल्म मेरे लिए बहुत खास थी."

उन्होंने कहा, "लेकिन कभी-कभी चीजें संभव नहीं होती हैं और मेरा 'मणिकर्णिका..' का हिस्सा बनना संभव नहीं था. मैं केवल टीम को शुभकामनाएं देना चाहता हूं. मुझे विश्वास है कि सभी ने फिल्म में वास्तव में कड़ी मेहनत की है और फिल्म को इससे जुड़े हर व्यक्ति के लिए अच्छा नतीजा लाना होगा."

सोनू को 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से इसलिए निकल हो गए थे, क्योंकि दोनों फिल्मों में उनका लुक काफी अलग-अलग था. रोहित शेट्टी की 'सिंबा' में सोनू का लुक दाढ़ी वाला था, जबकि मणिकर्णिका.. में उन्हें एक योद्धा के रूप में क्लीन शेव लुक में नजर आना था."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×