ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी:आज रिलीज हो रही हैं बटला हाउस और मिशन मंगल,सोनाक्षी पर केस

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बड़े पर्दे पर आमने सामने ‘मिशन मंगल’ और ‘बटला हाउस’

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें
मिशन मंगल और बटला हाउस के पोस्टर
(फोटो: instagram)

आज बड़े पर्दे पर दो बड़ी फिल्में एकसाथ रिलीज हो रही हैं. अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ और जॉन अब्राहम की ‘बटला हाउस’. दोनों ही फिल्मों में से अक्षय कुमार की मिशन मंगल को बड़ी ओपनिंग मिलने के ज्यादा कयास लगाए जा रहे हैं क्योंकि मिशन मंगल में अक्षय के साथ सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, विद्या बालन और शरमन जोशी ने काम किया है. ये फिल्म भारत के पहले मार्स मिशन ‘मंगलयान’ की पर आधारित है.

वहीं जॉन अब्राहम की ‘बटला हाउस’, बटला हाउस एंकाउंटर पर आधारित है. ये एनकाउंटर साल 2008 में दिल्ली के बटला हाउस इलाके में हुआ था. ये एनकाउंटर कई वजहों से चर्चा में रहा था. फिल्म के पोस्टर पर भी जैसा लिखा है कि भारत का सहसे कंट्रोवर्सियल एनकाउंटर. जब ये एनकाउंटर हुए तब दिल्ली पुलिस पर आरोप लगे थे कि ये फर्जी एनकाउंटर थे. फिल्म की बात करें तो इसमें जॉन अब्राहम ने उस पुलिस ऑफिसर का रोल निभाया है जो इस एनकाउंटर को अंजाम देते हैं. स्टारपावर न होने की वजह से ये मिशन मंगल के सामने बड़ी ओपनिंग करने में पिछड़ सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड सितारों ने पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, आमिर खान, टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन और रणबीर कपूर सहित बॉलीवुड की कईं नामी हस्तियां सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक साथ आए हैं. बता दें कि फरवरी में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे.

इन सितारों ने एक देशभक्ति गाना शूट किया है, जिसकी टाइटल ‘तू देश मेरा’ है. इस गाने को उन्होंने पुलवामा शहीदों को समर्पित किया है. स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले भारतीय सीआरपीएफ ने गाने के पोस्टर का जारी किया. पोस्टर में अमिताभ, शाहरुख, ऐश्वर्या, टाइगर, आमिर, कार्तिक और रणबीर जवानों को सलामी देते दिख रहे हैं. गाने को जावेद अली, जुबीन नौटियाल, शबाब सबरी, और कबीर सिंह ने अपनी आवाज दी है.

0

मुरादाबाद में सोनाक्षी पर केस दर्ज

सोनाक्षी सिन्हा बुधवार को मुरादाबाद पहुंचीं हुई थी, मुरादाबाद में वो एक बयान दर्ज कराने के बाद वह दिल्ली लौट गईं. मुरादाबाद कटघर के क्षेत्राधिकारी सुदेश कुमार गुप्ता ने बताया, "फिल्म अभिनेत्री पर धोखाधड़ी का मुकदमा था. उन्होंने अपना बयान आज जांच अधिकारी को दर्ज कराया है." हालांकि सोनाक्षी सिन्हा ने क्या बयान दर्ज कराया है, पुलिस ने यह बताने से मना कर दिया है.

पुलिस के मुताबिक, मुरादाबाद के रहने वाले प्रमोद शर्मा इंडिया फैशन एंड ब्यूटी अवार्ड नामक इवेंट कंपनी चलाते हैं. दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में एक इवेंट के लिए उन्होंने फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के मैनेजर के मैनेजर से कॉन्ट्रैक्ट किया था. कार्यक्रम से ठीक पहले सोनाक्षी सिन्हा ने कार्यक्रम में परफॉर्म करने से इंकार कर दिया. जबकि इस प्रोग्राम के लिए सोनाक्षी को 37 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका था.

प्रोग्राम रद्द होने के बाद जब सोनाक्षी से पैसे लौटाने से मना कर दिया. इसके बाद प्रमोद शर्मा ने उनके खिलाफ केस कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंगना रनौत को स्वच्छ भारत पर होता है गर्व

कंगना रनौत का कहना है कि लोगों को अपने आसपास साफ-सफाई रखते देख उन्हें अच्छा लगता है और इसके साथ ही कंगना ने दूसरों से भी इसे पालन करने का आग्रह किया है. स्वच्छ भारत अभियान के एक नए विज्ञापन में कंगना साड़ी में नजर आ रही हैं. कंगना का कहना है कि उनको स्वच्छ भारत अभियान के लिए गर्व महसूस होता है.

कंगना के मैनेजर और उनकी बहन ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है : "कंगना फॉर हैशटैग स्वच्छ भारत अभियान! हैशटैग स्वच्छ सर्वेक्षण 2020."

बता दें कि हाल ही में कंगना की फिल्म जजमेंटल है क्या रिलीज हुई है जिसे क्रिटिक्स ने सराहा है और बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत के बाद कमाई ने रफ्तार पकड़ी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×