ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी:नहीं रहे खय्याम, ‘ड्रग पार्टी’ पर करण जौहर का बयान

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लाल सिंह चड्ढा के म्यूजिक पर काम कर रहे हैं आमिर

आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के म्यूजिक पर काम चल रहा है. इस फिल्म में प्रीतम संगीत दे रहे हैं. लेकिन आमिर खुद भी इस पर काम कर रहे हैं . प्रीतम ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की है. इस फोटो में प्रीतम और आमिर खान के साथ फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चौहान और गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य नजर आ रहे हैं.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ये तस्वीर आमिर के घर पर खींची गई है, जहां ये सभी एक साथ बैठे हुए हैं और फिल्म के म्यूजिक पर काम कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

92 साल की उम्र में संगीतकार खय्याम का निधन

बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकारों में शुमार मोहम्मद जहूर खय्याम का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रहे खय्याम को फेंफड़ों में तकलीफ थी. जिसके बाद उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों के मुताबिक सोमवार रात साढ़े 9 बजे दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. खय्याम के निधन पर पीएम मोदी ने भी शोक जताया है.

18 फरवरी 1927 को पंजाब के जालंधर जिले के राहों गांव में पैदा होने वाले खय्याम ने संगीतकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत 1948 में फिल्म ‘हीर रांझा’ की थी. इसके बाद उन्होंने ‘कभी-कभी’ और ‘उमराव जान’ जैसे कई यादगार फिल्मों में संगीत दिया.

0

‘सेक्शन 375’ का रोल चैलेंजिग था: ऋचा चड्ढा

ऋचा चड्ढा का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘सेक्शन 375’ में अपने किरदार को परदे पर उतारना उनके लिए चुनौतीपूर्ण था. ‘सेक्शन 375’ आईपीसी की सेक्शन 375 पर आधारित है और ऋचा ने इसमें एक सरकारी वकील का रोल किया है, जो अपने मुवक्किल को न्याय दिलाने की कोशिश करती है. ऋचा के अलावा इस फिल्म में अक्षय खन्ना हैं.

‘‘ ‘सेक्शन 375’ भारतीय संविधान के एक क्लॉज के बारे में एक कोर्टरूम ड्रामा है. यह एक बहुत ही दिलचस्प टॉपिक है और मुझे डायरेक्टर अजय बहल की तरह फिल्म में सबका सहयोग करना पसंद आया. उन्होंने मुझे (अच्छा अभिनय करने के लिए) प्रेरित किया. इस किरदार में कुछ भी कर पाना मेरे लिए एक चुनौती थी.”
ऋचा चड्ढा

ऋचा ने यह भी कहा कि वो अक्षय खन्ना के काम की प्रशंसक हैं और उन्हें उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कीर्ति ने द गर्ल ऑन द ट्रेन की शूटिंग लंदन में शुरू की

कीर्ति कुल्हारी ने बॉलीवुड रिमेक 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की शूटिंग लंदन में शुरू कर दी है. उन्होंने सेट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो फिल्म की हिरोइन परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आ रही हैं.

कीर्ति ने परिणीति चोपड़ा को गले लगाते हुए एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, "आज पहले सीन की शूटिंग साथ में की. मजेदार. दमदार, अरे अभी तो पार्टी शुरू हुई है."

यह फिल्म पॉला हॉकिन्स के इसी नाम से 2015 में आई बेस्ट सेलर नोवल पर आधारित है. इस पर पहले से ही हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर बनाई जा चुकी है. यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जो तलाकशुदा महिलाओं पर आधारित है, जो एक लापता शख्स की जांच में उलझ जाती है. इसके डायरेक्टर हैं रिभू दासगुप्ता और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने इसे प्रोड्यूस किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

करण जौहर ने ड्रग पार्टी के आरोप को बताया बकवास

करण जौहर ने बीते महीने कुछ बॉलीवुड सितारों के लिए ड्रग पार्टी का आयोजन करने के आरोप पर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी और उस आरोप को बकवास बताया. एक इंटरव्यू में करण ने बताया कि ड्रग पार्टी की अफवाह से वो काफी नाराज हैं. उन्होंने सभी आरोपों को ‘आधारहीन और बकवास’ बताया.

“मेरा मकसद इंडस्ट्री के उन लोगों को कैमरे में कैद करना था, जो एक थकाउ हफ्ते के बाद रिलैक्स कर रहे थे. मैंने पूरी ईमानदारी के साथ उस वीडियो को लिया.. अगर मैं वहां कुछ भी हो रहा था तो मैं उस वीडियो को पब्लिक क्यों करता, मैं बेवकूफ थोड़ी हूं.”
राजीव मसंद

बता दें कि बीते महीने करण ने अपने घर पर एक पार्टी की थी जिसकी वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. उसके बाद बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने पार्टी की वीडियो में दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, शाहिद कपूर, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, मलाईका अरोड़ा और विक्की कौशल पर 'नशे में होने' जैसा दिखने का आरोप लगाया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×