डॉक्टरों की सुरक्षा जरूरी : अनुराग कश्यप
कोरोनावायरस संक्रामण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. सोमवार को PM मोदी की अपील पर सैकड़ो लोंगो ने अपने घरों के सामने दिये, मोमबत्तिया और टॉर्च जलाकर अपनी एकजुटता दिखाई थी. इस बीच बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने डॉक्टर, नर्सेज और स्वास्थ्य कर्मचारी की सेहत और सुरक्षा को लेकर एक ट्वीट किया है जो काफी चर्चा में है.
अनुराग कश्यप ने लिखा:
“देश को कोरोनावायरस से बचाने के लिए सबसे जरूरी है कि हमारे डॉक्टर और नर्सेज और सभी स्वास्थ्य कर्मचारी सेहतमंद और सुरक्षित रहें. उन्हें कुछ हो गया ना तो फिर थाली बजाओ या दिया जलाओ, या जो भी अगला कार्यक्रम करो. अंत निश्चित है.”
अर्जुन कपूर ने पीएम केयर फंड में किया दान
कोरोनावायरस संक्रामण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. ऐसे में कोरोना के खिलाफ जंग में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने पीएम केयर फंड और सीएम रिलीफ फंड में तो दान किया ही है, इसके साथ ही उन्होंने और भी कई संगठनों को दान दिया है.
ब्लैक आउटफिट में नजर आईं उर्वशी
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी ने अपने इंस्ट्राग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जो उनके फैंन्स के बीच खूब वायरल हो रहा है. इस फोटो में उर्वशी को एक ब्लैक ऑउटफिट पहने देखा जा सकता है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "मैं हिल नहीं सकती मगर इस फोटो के लिए ये किया जा सकता है."
डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज हुई 'अंग्रेजी मीडियम'
इरफान खान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' एक ऐसे समय में रिलीज हुई जब कोरोनावायरस भारत में फैलनी शुरू हुई थी, जिसके बाद देश भर के सिनेमाघर बंद कर दिए गए थे. मगर अब इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफार्म डिजनी प्लस, हॉटस्टार वीआईपी पर देखा जा सकता है.
होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित, 'अंग्रेजी मीडियम' एक बाप-बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है, जो इरफान और राधिका द्वारा निभाया गया है. इसमें डिंपल कपाड़िया और करीना कपूर खान भी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)