लॉकडाउन में फैमिली के साथ बोर्डगेम खेलती नजर आईं अनुष्का
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की हैं, जहां उन्हें उनके फैमिली मेंबर्स के साथ बोर्डगेम का आनंद लेते देखा जा सकता है.
फोटो में वह अपने पति विराट कोहली, पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा और मां अशिमा शर्मा के साथ नजर आ रही हैं.
इस फोटो के कैप्शन में अनुष्का ने लिखा "यह हमारी प्राथमिक देखभाल करने वालों से है-परिवार, जिनसे हमने जिंदगी के सफर पर चलना सीखा, कैसे चलना है, कैसे खाना है, कैसे लोगों संग उठना-बैठना है और दुनिया का सामना कैसे करना है सीखा...
एक नए अंदाज में नजर आईं करीना
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर का एक फोटो इंस्ट्राग्राम पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्टाइलिश अंदाज में उन्हें देखा जा सकता है. इस फोटो में वो एक कुर्सी पर बैठी हैं और उन्होंने व्हाइट कलर की शर्ट, ब्लू जीन्स और हैट पहनी हैं
लॉकडाउन के दौरान बेली डांस की ट्रेनिंग ले रही है सुहाना
लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड थम सी गयी है, सभी लोग सेल्फ आइसोलेशन में हैं, मगर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इस समय भरपूर उपयोग करती नजर आ रहीं है.
संजना ने इंस्ट्राग्राम पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें एक वीडियो कॉल के जरिये वो सुहाना को बेली डांस की टिप्स दे रहीं हैं.
बुजुर्गों और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आये ऋतिक
कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ है, इस दौरान कई गरीब लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने ऐसे ही गरीब, बुजुर्ग और जरूरतमंदों की मदद के लिए अक्षय पात्र नाम के NGO को दान दिया है, जो वृद्धाश्रम, दिहाड़ी मजदूर और भारत भर के निम्न आय वर्ग के लोगों को इन कठिन समय में खाना दे रहे हैं.
एनजीओ अक्षय पात्र ने अपने ट्विटर पर ऋतिक रोशन की मदद मिलने पर ट्वीट करते हुए लिखा, "हमें बताने में खुशी हो रही है कि, हमारे फाउंडेशन को अब सुपरस्टार ऋतिक रोशन द्वारा सशक्त बनाया गया है. मिलकर अब हम वृद्धाश्रम, दिहाड़ी मजदूर और भारत भर में निम्न आय वर्ग के लोगों को 1.2 लाख पौष्टिक पके हुए भोजन के पैकेट की सुविधा प्रदान करेंगे."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)