हर्षदीप कौर की गुरुवाणी सुन बच्चन को आई मां की याद
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में बिग बी ने हर्षदीप कौर का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें 'गुरुवाणी' गाते हुए देखा जा सकता है. हर्षदीप कौर के इस वीडियो को देख अमिताभ बच्चन को अपनी मां की याद आ गई.
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा-
“हर्षदीप जी आपका धन्यवाद.. मेरी मां की याद आ गई, जो इस गुरुवाणी को बचपन में मेरे लिए गाता थीं. और जब हम इलाहाबाद से दिल्ली शिफ्ट हुए. उन्होंने खुद गाड़ी चलाकर मुझे और मेरे भाई को इलाहाबाद से दिल्ली पहुंचाया.”
आसिम-हिमांशी का पहला गाना रिलीज
रियलिटी शो बिग बॉस की मशहूर जोड़ी आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का नया गाना 'सोहणा नई' रिलीज हो गया हैं. इस गाने को नेहा कक्कड़ ने गाया है . फैंस को लंबे समय से इस गाने का इंतजार था.
होम क्वॉरेंटाइन में अपने दिमाग को ठंडा रखें : प्रीति जिंटा ने शेयर किया वीडियो
कोरोनावायरस संक्रमण भारत सहित पूरी दुनिया में फैल चुका है. बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी इसका असर पड़ा है, कई फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई हैं. कई फिल्मों की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है, और कई कलाकार घरों में बंद हो चुके हैं.
इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी मां को चंपी देती नजर आ रहीं हैं.
प्रीति ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- होम क्वॉरेंटाइन में अपने दिमाग को ठंडा रखें. मां को क्लासिक चंपी देकर अच्छा लगा. क्यूंकि सर जो तेरा चकराये, या दिल डूबा जाए - आजा प्यारे पास हमारे , काहे घबराए
बिग बॉस 13 फिर से होने जा रहा शुरू
NDTV में छपी खबर के मुताबिक बिग बॉस 13 के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि इस सीजन को दोबारा शुरू किया जाएगा. बिग बॉस का यह सीजन अब तक का सबसे पॉपुलर सीजन रहा है. इस शो को मिली टीआरपी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. शो में सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज की जंग से लेकर शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री दर्शकों को देखने को मिली थी. यही नहीं शो में ही हिमांशी खुराना और आसिम
बिग बॉस के इन्हीं पलों को दर्शक बहुत मिस कर रहे हैं. शो खत्म होने के तुरंत बाद शहनाज गिल और पारस छाबड़ा को लेकर नया शो 'मुझसे शादी करोगो' शुरू हुआ, लेकिन यह शो दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब नहीं हो सका. इस शो के कामयाब नहीं होने की वजह यह भी थी कि बिग बॉस के घर में ही यह शो शूट किया जा रहा था और शो का फॉर्मेट भी लगभग एक समान था. शायद यही वजह है कि शो ज्यादा दर्शकों को लुभा नहीं सका.
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण पूरी टीवी इंडस्ट्री बंद हो चुकी है और सारे कलाकार अपने- अपने घरों में बंद हैं. इसी बीच चैनल ने यह फैसला किया है कि बिग बॉस का अनदेखा तड़का फिर से प्रसारित किया जाएगा. शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के स्पेशल मोमेंट को भी दिखाए जाने पर विचार चल रहा है. बता दें कि मेकर्स ने 'बिग बॉस 14' की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं ऐसे में फिर से बिग बॉस 13 को दिखाना आगामी सीजन के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)