सारा के मंदिर जाने पर संतो ने जताई आपत्ति
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान हाल ही में वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करती नजर आईं. लेकिन इसके चलते स्थानीय पंडितों और संतों ने उन पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. दरअसल, सारा अली खान अपनी आने वाली फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग के लिए शहर में थीं, इसी दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर का दौरा किया और गंगा आरती में भी शामिल हुईं. मंदिर के दर्शन के दौरान उनके साथ उनकी मां अमृता सिंह भी मौजूद थीं. वहीं काशी विकास समिति ने उनके गैर-हिंदू होने पर आपत्ति जताई है.
सारा के बनारस मंदिरों के दर्शन करने पर समिति के महासचिव चंद्र शेखर कपूर ने कहा,
“मंदिर में सारा का आना परंपराओं और स्थापित मानदंडों के खिलाफ है. इससे मंदिर की सुरक्षा पर भी सवाल उठता है, जहां लगे साइन बोर्ड पर यह स्पष्ट तौर पर लिखा हुआ है कि मंदिर में ‘गैर-हिंदुओं’ का प्रवेश प्रतिबंधित है.”
बता दें कि सारा अली खान ने बनारस से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह मंदिरों के दर्शन करती दिख रही थीं. साथ ही वह अपने फैंस को बनारस की गलियों की भी सैर कराती नजर आ रही थीं.
टिकटॉक पर जॉनी लीवर का वीडियो वायरल
बॉलीवुड एक्टर जॉनी लीवर ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी बेटी जेमी लीवर के साथ टिकटॉक वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं. जॉनी ने इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा,
“मेरी बेटी जेमी लीवर ने यह मेरे लिए किया और अब मैंने यह आपके लिए किया बापू परेश रावल.”जॉनी लीवर, बॉलीवुड एक्टर
बता दें कि जेमी का अपने पिता के साथ यह पहला टिकटॉक वीडियो है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर के जरिए दी है.
करिश्मा कपूर की बेटी करने जा रही हैं एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू
करिश्मा कपूर ने हाल ही में 'मेंटलहुड' के जरिए डिजिटल मीडिया में डेब्यू किया. इस वेबसीरीज में एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आई थीं.
NDTV में छपी खबर के मुताबिक करिश्मा कपूर की बेटी समायरा कपूर भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार है. करिश्मा कपूर की बेटी समायरा कपूर शॉर्ट फिल्म 'दौड़' में दिखाई देंगी, जिसे अनन्या पांडे की बहन राइसा पांडे डायरेक्ट करेंगी. इस फिल्म में समायरा के साथ संजय कपूर के बेटे जहान कपूर भी दिखाई देंगे.
कोरोनावायरस : 'द कश्मीर फाइल्स' की शूटिंग रद्द
कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने 'द कश्मीर फाइल्स' की शूटिंग को रद्द कर दिया है.
“हम इस हफ्ते से कश्मीर में शूटिंग शुरू करने वाले थे, लेकिन कोरोनावायरस के चलते हमने शूटिंग की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है.विवेक अग्निहोत्री,फिल्ममेकर
उन्होंने आगे कहा अभी उन सभी चीजों को पोस्टपोंड करने में ही समझदारी है, जिनमें एक से ज्यादा लोग शामिल हैं.
'द कश्मीर फाइल्स' में अनुपम खेर एक महत्वपूर्ण किरदार में हैं. यह कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर आधारित है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)