सलमान हैं “स्वैग से सोलो”
अपनी शादी को लेकर सलमान खान हमेशा चर्चाओं में रहते हैं. उनके फैंस हमेशा ये जानना चाहते हैं कि आखिर चुलबुल पांडे शादी कब करेंगे? अगर आपको भी इस सवाल का जवाब चाहिए तो बता दें सलमान खान शादी इसलिए नहीं कर रहे क्योंकि वो- “स्वैग से सोलो हैं.”
दरअसल पेप्सी ने अपना 'स्वैग से सोलो' एंथम लॉन्च किया. यह एक तरह से सिंगल लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, इसके लिए पेप्सी ने सलमान खान को चुना है जो वैलेंटाइन डे से पहले नए फुट-टैपिंग वीडियो में नजर आ रहे हैं.
गाने में उन्हें बोलते हुए सुना जा सकता है कि,
दिल खुश है अकेला, नहीं चाहिए झमेला . ना ही चिक चिक चाहिए और न ही झीकझीक. न किसी से लेना देना है न ही रोना धोना है इसलिए नो चिपका चिपकी. लाइफ में न कोई कॉम्प्लिकेशन है न ही किसी को एक्सप्लेनेशन देनी है. क्योंकि मैं स्वैग से सोलो हूं.”
आखिर कहां हैं दीपिका और रणवीर ?
दीपिका और रणवीर जब भी कुछ करते है, वो काफी हटकर होता है और अक्सर सुर्खियां भी बटोरता है.
दरअसल दीपिका और रणवीर छुट्टियां मनाने कहीं गए है . पर कहां ये किसी को नहीं पता. वैकेशन पर जाने से पहले कपल ने पासपोर्ट की एक फोटो शेयर की थी.
इससे फैंस को ये तो पता चल गया की कपल वेकेशन पर है पर कहां इसका सस्पेंस अभी बना हुआ है. दीपिका और रणवीर ने भी इस सस्पेंस को बखूबी बनाये रखा है वो कभी कभी अपनी चप्पलों की फोटो पोस्ट करते हैं तो कभी छतरियों की और तो और इस बार दोनों ने साइकिल की फोटो पोस्ट की है.
'छपाक' की सक्सेस के बाद दीपिका पादुकोण ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है. दीपिका जल्द हॉलीवुड की हिट फिल्म 'द इंटर्न' के इंडियन अडैप्टेशन में नजर आएंगी.
कल्कि ने शेयर किया अपनी बेटी का नाम
बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया. मां बनने के बाद पहली बार कल्कि ने अपनी बेटी से जुड़े इमोशन को सोशल मीडिया पर शेयर किया. कल्कि ने अपने इंस्ट्राग्राम पर अपनी बेटी के फुटप्रिंट्स शेयर करते हुए बताया कि, उन्होंने अपनी बेटी का नाम सैफो रखा है.
अपना इमोशन शेयर करते हुए कल्कि ने लिखा कि,
“कैसे एक महिला कष्ट के साथ बच्चे को जन्म देती है और इसके बावजूद भी उसे वो सम्मान नहीं मिल पाता है जिसकी वो हकदार है. बच्चे को जन्म देने के प्रोसेस में फिजिकल और मेन्टल रूप से काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.”
कल्कि ने पिछले 9 महीनों के अपने अनुभवों कों विस्तार से बताया है.
स्मृति ईरानी ने की फिल्म ‘थप्पड़’ की तारीफ
तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म थप्पड़ के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. रिलीज होने के बाद से ये लगातार सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में महिलाओं के ऊपर हो रही घरेलु हिंसा को लेकर जगरूप करने की कोशिश की गयी है.
तापसी की इस फिल्म की सराहना करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने फिल्म का ट्रेलर शेयर कर इंस्टाग्राम पर लिखा-
“हमने कितनी बार सुना है ‘कि औरत को एडजस्ट करना पड़ता है?’ हमने कितनी बार सोचा है ‘कि मार-पिटाई सिर्फ गरीब औरतों के पति ही करते हैं?’ हम में से कितनों ने इस बात में यकीन किया है ‘कि पढ़े-लिखे आदमी कभी हाथ नहीं उठाता?’ कितनों ने अपनी बेटियों-बहुओं से कहा है कि ‘कोई बात नहीं बेटा ऐसा तो हमारे साथ भी हुआ लेकिन देखो आज कितने खुश हैं?’’
केंद्रीय मंत्री ने आगे लिखा, 'मैं फिल्म के डायरेक्ट की पॉलिटिकल विचारधारा से सहमत नहीं हो सकती, और कुछ मुद्दों पर कुछ एक्टर्स से सहमत भी नहीं होती हूं, लेकिन ये एक ऐसी कहानी है कि जिसे मैं जरूर देखूंगी, और उम्मीद करती हूं कि लोग इसे अपने परिवार के साथ देखेंगे. किसी महिला पर हाथ उठाना सही नहीं है... एक थप्पड़ भी नहीं... सिर्फ एक थप्पड़ भी नहीं.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)