बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही और एक्टर विक्की कौशल के अपकमिंग रोमांटिक सॉन्ग 'पछताओगे' का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में नोरा फतेही और विक्की कौशल रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.
.ये पहली बार है जब नोरा फतेही और विक्की कौशल किसी सॉन्ग के जरिए एक साथ नजर आने वाले हैं. इससे पहले दोनों न तो किसी फिल्म और न ही किसी एल्बम में साथ दिखाई दिए हैं. एल्बम 'जानी वे' का ये गाना अरिजीत सिंह ने गाया है. ये गाना इसी महीने 23 तारीख को रिलीज होगा.
जोया अख्तर ने कहा, ‘जो खुद देख सकूं ऐसी फिल्में बनाती हूं’
‘गली बॉय’ और ‘दिल धड़कने दो’ जैसी फिल्में बना चुकीं जोया अख्तर का कहना है कि वह ऐसी फिल्में बनाने की कोशिश करती हैं, जिन्हें वह खुद देख सकती हों. जोया ने कहा,
“जब मैं छोटी थी तब सिनेमा में जो दिखाया जाता था उसे लेकर मेरा एक नजरिया था. तब तक मैंने ‘सलाम बॉम्बे’ नहीं देखी थी. यही वह परिवर्तन था कि जब मुझे लगा कि आप जैसा चाहते हैं, वैसा फिल्म के साथ कर सकते हैं. मैं उन फिल्मों को बनाने की कोशिश करती हूं, जिन्हें मैं देख सकती हूं.”जोया अख्तर
जोया अख्तर ने मेलबर्न के भारतीय फिल्म समारोह के दौरान इस पर मुद्दे पर खुलकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि सिल्वर स्क्रीन पर पुरुषों और महिलाओं का प्रतिनिधित्व पिछले कुछ सालों में बदल गया है.
जोया ने कहा, ‘‘हम स्क्रीन पर जो एक्टर देखते हैं, वे बदल गए हैं. उनकी कहानियां और कैरेक्टर आज बहुत अलग हैं. विक्की कौशल को ‘राजी’ में देखें. कितनी सुंदर एक्टिंग थी. इसका क्रेडिट मेघना को जाता है, क्योंकि उन्होंने इस हिस्से को लिखा. हम उन पुरुषों को प्रोजेक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्हें हम स्क्रीन पर देखना चाहते हैं.’’
UNICEF प्रियंका चोपड़ा को गुडविल एंबेसडर के पद से हटाए: पाक
पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने यूनिसेफ को लेटर लिखकर प्रियंका चोपड़ा को गुडविल एंबेसडर के पद से हटाने की मांग की है. मजारी ने यूनिसेफ को भारत सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर में की गई कार्रवाई पर भारतीय एक्टर के कट्टर राष्ट्रवाद और समर्थन का हवाला दिया.
“प्रियंका का न्यूक्लियर वॉर को समर्थन करना संयुक्त राष्ट्र की विश्वसनीयता को कमजोर करता है. यूनिसेफ को तुरंत प्रियंका चोपड़ा को अपने एंबेसडर के पद से हटाना चाहिए. नहीं तो शांति के लिए सद्भावना दूत जैसी नियुक्तियां विश्वभर में एक तमाशा बनकर रह जाएंगी.”शिरीन मजारी के लेटर से
मजारी ने नरेंद्र मोदी सरकार कि ओर से जम्मू-कश्मीर राज्य को दिए गए विशेष दर्जे को हटाने और वहां पर कथित रूप से कश्मीरी मुसलमानों की एथनिक क्लेंसिंग की वजह से पनपने वाले संकट का भी हवाला दिया है.
रवीना टंडन ने कहा उनके पिता को नहीं था रवीना के एक्ट्रेस बनने पर भरोसा
रवीना टंडन ने कहा है कि उनके पिता प्रोड्यूसर रवि टंडन को विश्वास ही नहीं था कि रवीना कभी एक्ट्रेस भी बन सकती हैं. करीब एक दशक तक अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करने वाली रवीना टंडन ने बताया कि उनके पिता को ऐसा इसलिए लगता था क्योंकि रवीना ने कभी भी एक्टिंग या डांस की ट्रेनिंग नहीं ली थी.
“मेरे पिता को यकीन नहीं था कि मैं एक्टिंग के करियर में आ सकती हूं, क्योंकि मैं फिल्मों में एंट्री करने से पहले इसकी क्लासेस नहीं ली थी. स्कूल खत्म करने के बाद मैंने तुरंत कैमरे का सामना किया, इसलिए वह थोड़ा हैरान थे.”
बता दें कि रवीना को एंटरटेनमेंट ट्रेड अवॉर्डस के दौरान लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया, इसी मौके पर रवीना ने ये बात शेयर की है.
बाढ़ राहत के लिए लता मंगेशकर, आमिर खान ने दिया दान
महाराष्ट्र में आई बाढ़ से निपटने के लिए दिग्गज गायक लता मंगेशकर ने 11 लाख और आमिर खान ने 25 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिए हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसके लिए उनका आभार जताया है. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आमिर खान और लता मंगेशकर को उनके योगदान के लिए धन्यवाद किया.
बता दें कि महाराष्ट्र में बाढ़ से 16 अगस्त तक पुणे संभाग में मरने वालों की संख्या 54 हो गई जबकि अन्य चार लोग लापता हैं. बुरी तरह से प्रभावित सांगली जिले में 26 मौतें, कोल्हापुर में 10, सतारा में 8, पुणे में 9 और सोलापुर में एक मौत हुई है. कोल्हापुर में दो लोग लापता हैं और सांगली और पुणे जिलों में एक-एक लोग लापता हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)