ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: केसरी की रिकॉर्ड कमाई,‘भारत’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज 

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुप्रीम कोर्ट ने EC से मांगी मोदी बॉयोपिक पर रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' पर फैसला लेने से पहले फिल्म को देखने के लिए कहा है. चुनाव आयोग ने शुक्रवार को चुनाव के दौरान इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी.

आयोग के इस फैसले के खिलाफ फिल्म निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म के निर्माताओं की याचिका पर सुनवाई करते हुए चुनाव आयोग से कहा है कि वे फिल्म देखकर बताएं कि फिल्म रिलीज होने लायक है या नहीं? कोर्ट ने 22 अप्रैल तक चुनाव आयोग से मामले में सीलबंद लिफाफे में अपना विचार देने को कहा है.

(सोर्स: आईएएनएस)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कलंक के साथ दिखेगा इंडिया मोस्ट वांटेड का टीजर

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की आनेवाली फिल्म 'इंडिया मोस्ट वांटेड' के मेकर्स ने यह फैसला लिया है कि वह अभिषेक वर्मन की फिल्म 'कलंक' के साथ अपनी फिल्म का टीजर दिखाएंगे.

'इंडियाज मोस्ट वांटेड' सत्य घटना पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म में एक खुफिया अधिकारी को एक मिशन पर भेजा जाता है, जिसमें उसे बिना गोली चलाए देश के कई वांटेड आतंकवादियों को पकड़ना होता है. राजकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अर्जुन पहली बार खुफिया अधिकारी के रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म का टीजर मंगलवार को रिलीज किया जाएगा.

अर्जुन कपूर ने ट्विटर पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

‘’आप सभी को इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड को पेश करते हुए गर्व हो रहा है. सच्ची कहानियों पर आधारित एक अविश्वनीय कहानी. टीजर कल आएगा.’’
0

केसरी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 150 करोड़ के पार

एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कई सरे रिकॉर्ड कायम किये हैं. 21 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज इस फिल्म ने अब तक 150 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया हैं.

ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी शेयर की. रिलीज के चौथे हफ्ते में भी फिल्म दर्शकों को अपनी और आकर्षित करने में कामयाब साबित हो रही है.अक्षय कुमार की एक्टिंग का जादू अभी भी दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है.

अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'केसरी' 'सारागढ़ी के युद्ध' पर आधारित है. इस ऐतिहासिक जंग में 21 सिख सैनिकों वाली सेना की एक टुकड़ी ने 10,000 अफगान सैनिकों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. इस फिल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और एज्योर एंटरटेनमेंट की ओर से संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया है.

(सोर्स: हिंदी रश)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'खुदा हाफिज' में नजर आएंगे विद्युत जामवाल

हाल में रिलीज हुई फिल्म 'जंगली' में नजर आए एक्शन किंग विद्युत जामवाल जल्द ही रोमांटिक-एक्शन थ्रिलर फिल्म 'खुदा हाफिज' में दिखाई देंगे, जिसका निर्देशन फारुक कबीर करेंगे.

कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक फिल्म 'खुदा हाफिज' का निर्माण करेंगे. यह एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जिसकी शूटिंग मोरक्को और केरल में होगी. ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी शेयर की.

जानकारी के मुताबिक फिल्म की शूटिंग इस साल जुलाई में शुरू हो जाएगी और फिल्म साल 2020 की शुरुआत में रिलीज हो सकती है.

(सोर्स: आईएएनएस)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'भारत' का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी

सुपर स्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म भारत का फर्स्ट लुक जारी हो गया है. इस पोस्टर में सलमान का लुक एक बूढ़े बुजुर्ग का दिख रहा है. उनके फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म "भारत" का बेसब्री से इंतजार है.

सलमान खान ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि जितने सफेद बाल मेरे सर और दाढ़ी में हैं उससे ज्यादा रंगीन मेरी जिदंगी रही है.

सलमान के फैंस की बेताबी का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस फर्स्ट लुक पर ही ट्विटर पर हजारों लोग लिखे कर चुके हैं और इस नए लुक पर कमेंट भी कर रहे हैं.

5 जून को ईद के मौके पर ये फिल्म रिलीज होगी. इस लुक से पहले कैटरीना कैफ ने कल भारत ट्रेलर के रिलीज होने की जानकारी भी साझा की थी. टीजर में सलमान मर्चेंट नेवी ऑफिसर के लुक में नजर आ रहे हैं. सलमान कहते नजर आ रहे हैं कि जिसका नाम भारत हो उसे जाती, धर्म और सरनेम लगाने की कोई जरूरत नहीं.

(सोर्स: ईटीवी भारत)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×