काला हिरण मामले में सलमान खान की पेशी
जोधपुर जिला और सेशन कोर्ट ने दो काले हिरणों के शिकार करने के मामले में सलमान खान को शुक्रवार को पेश होने का निर्देश दिया है. काला हिरण शिकार मामले सलमान को पांच साल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन सलमान जमानत पर बाहर हैं.
कोर्ट ने सलमान के वकील को शुक्रवार को कोर्ट में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कहा है, या उनकी जमानत रद्द किए जाने की संभावना हो जाएगी.
बता दें कि इसी महीने राजस्थान सरकार ने राजस्थान हाईकोर्ट में इस मामले में बॉलीवुड कलाकार सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम कोठारी को निर्दोष साबित करने के आदेश को चुनौती दी थी. साल 1998 में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान इन कलाकारों पर भी सलमान खान के साथ काले हिरण का शिकार करने का आरोप है.
कमल हासन पर 10 करोड़ रुपये न लौटाने के खिलाफ शिकायत
कमल हासन के खिलाफ तमिलनाडु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल में शिकायत दर्ज हुई है. कमल हासन पर आरोप हैं कि उन्होंने एक फिल्म प्रोड्यूसर से 10 करोड़ रुपये लिए जो नहीं लौटाए. शिकायत करने वाले फिल्म प्रोड्यूसर केई ग्नानावेल राजा हैं.
शिकायत में कहा गया है कि कमल हासन ने साल 2015 में ‘उत्तम विलेन’ फिल्म की रिलीज के दौरान उनसे 10 करोड़ रुपये उधार लिए थे. पैसे लेने के बाद कमल हसन ने वादा किया था कि वह उनके बैनर तले फिल्म करेंगे. इस बात को चार साल बीत चुके हैं और अभी तक हसन ने उनके साथ कोई भी फिल्म साइन नहीं की है और न ही वो पैसे लौटा रहे हैं.
इस मामले में कमल हासन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
अमिताभ बच्चन को फाल्के पुरस्कार मिलने पर आलिया ने कही ये बात
अमिताभ बच्चन के दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिलने पर आलिया ने उनको खास मैसेज दिया है. बता दें कि आलिया ने हाल ही में अमिताभ बच्चन के साथ ‘ब्रम्हास्त्र’ फिल्म कर रहीं है. आलिया ने कहा
“इस अवॉर्ड के मिलने पर मैं उन्हें बधाई देना चाहूंगी. मैंने हाल ही में ‘ब्रह्मास्त्र’ में उनके साथ काम किया है और उनके साथ काम करना काफी अच्छा रहा. वह हर तरह से एक लेजेंड है और इसके बावजूद वह जमीन से जुड़े हुए एक विनम्र इंसान हैं, इसलिए उनसे सीखने को बहुत कुछ है.”
आलिया की आने वाली फिल्मों में करण जौहर की 'तख्त', अयन मुखर्जी निर्देशित 'ब्रह्मास्त्र' है और इसके साथ ही एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' में वह नजर आएंगी.
दिशा पटानी ने पूरी की ‘मलंग’ की शूटिंग
दिशा पटानी ने गुरुवार को अपनी फिल्म मलंग के रैप अप के बार में बताया. इस फिल्म में वो आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और कुणाल खेमू के साथ नजर आने वाली हैं. दिशा पटानी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में इस बात की जानकारी दी है.
बता दें कि सभी चार कलाकार पहली बार एक साथ काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म की घोषणा इसी साल 4 मार्च को हुई थी. मलंग एक बदले की कहानी है जिसे मोहित सूरी डायरेक्ट कर रहे हैं. इसकी रिलीज डेट 14 फरवरी 2020 तय की गई है.
देव आनंद के लिए ऋषि कपूर ने कही ये बात
दिग्गज एक्टर देव आनंद के जन्मदिन के मौके पर ऋषि कपूर ने उन्हें ‘बर्थडे विश’ किया. ऋषि कपूर ने कुछ तस्वीरें ट्वीट कीं और लिखा,
“सदाबहार स्टार देव आनंद साहब को उनके 97वें जन्मदिन पर सलाम. उनके जैसा स्टाइल आइकॉन और जवांदिल कोई नहीं रहा है. बॉबी के रिलीज (1973) के तुरंत बाद स्टारडस्ट मैगजीन की पार्टी में उन्होंने मुझे बताया था कि ‘हम युवाओं को साथ में एक फिल्म करनी चाहिए.’ कुछ ऐसा था उनका आत्मविश्वास. ईश्वर आप पर कृपा बनाए रखें सर.”
देव आनंद को उनके जीवनकाल में दादासाहेब फाल्के अवार्ड और पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था. उन्हें हिंदी फिल्म जगत के सदाबहार रोमांटिक हीरो के तौर पर याद किया जाता है. देव आनंद की सबसे ज्यादा याद की जाने वाली फिल्मों में 'गाइड' (1965), 'ज्वेल थीफ' (1967),'जॉनी मेरा नाम' (1970) और 'हरे रामा हरे कृष्णा' (1971) हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)