ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: भंसाली के लिए सबसे बड़ा चैलेंज, बाल विवाह पर बोलीं ताहिरा

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

संजय लीला भंसाली के लिए बैजू बावरा का म्यूजिक बना चैलेंज

फिल्म ‘बैजू बावरा’ में संजय लीला भंसाली पहली बार म्यूजिक पर आधारित फिल्म का डायरेक्शन करेंगे. यह फिल्म दो गायकों की कहानी पर आधारित है, जिसमें करीब दर्जनभर गाने होंगे. ऐसे में भंसाली का कहना है कि यह उनके करियर की सबसे बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा,

‘‘साल 1952 में आई फिल्म ‘बैजू बावरा’ में संगीत की जिन ऊंचाईंयों को नौशाद साहब ने छुआ था, मैं उसके बारे में सोच भी नहीं रहा हूं. उनकी ऊंचाईयों को छूना नामुमकिन है.’’

हालांकि निर्देशक ने अपनी फिल्म 'रामलीला' (2013) से आधिकारिक तौर पर म्यूजिक कंपोज करना शुरू किया था. कथित तौर पर भंसाली इस फिल्म से एक नई आवाज को इंडस्ट्री से परिचित करा सकते हैं, जिसकी आवाज उनके संस्करण की 'बैजू बावरा' में जान डाल सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में कहीं भी न हो बाल विवाह : ताहिरा कश्यप

लेखिका-फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप खुराना का कहना है कि वह भारत को बाल-विवाह के अभिशाप से मुक्त करना चाहती हैं. यह दुर्भाग्य है कि भारत में कम उम्र की दुल्हनों की संख्या सबसे ज्यादा है.

ताहिरा ने अपने बचपन की एक घटना का जिक्र किया, तब वह पंजाब में रहती थीं. उनकी दोस्त की शादी 14 साल की उम्र में हो गई थी और उसने 15 साल की उम्र में पहले बच्चे को जन्म दिया था. ताहिरा ने कहा, "

इस बात ने मेरे जीवन को झकझोर कर रख दिया था. मैं तब छठी की छात्रा थी और हर दिन अपना पेशा बदलते रहती थी कि मुझे भविष्य में क्या बनना है, और तब मेरी दोस्त को ऐसा कुछ करने का मौका तक नहीं मिला. यहां तक कि उससे न सिर्फ उसका बचपन छीन लिया गया, बल्कि उसके सपने भी तोड़ दिए गए.”
0

गोविंदा, जैकी श्रॉफ पर लगा 20 हजार का जुर्माना

मुजफ्फरनगर के एक कस्टमर ने कोर्ट ने गोविंदा और जैकी श्रॉफ पर एक दर्द निवारक तेल का प्रचार करने के लिए 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा तेल बनाने वाली कंपनी पर भी जुर्माना लगाया गया है.

एक युवक ने पांच साल पहले एक हर्बल ऑयल बनाने वाली कंपनी और इसके दो सेलिब्रिटी ब्रांड एंबेसडर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिस पर अब फैसला आया है.

दायर शिकायत में आरोप लगाया गया कि 15 दिनों में दर्द से छुटकारा नहीं हुआ, जैसा कि इसके विज्ञापन में दावा किया गया था. कोर्ट ने मामले से संबंधित सभी 5 लोगों कंपनी, गोविंदा, जैकी श्रॉफ, टेलीमार्ट शॉपिंग नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और मैक्स कम्युनिकेशन को मुआवजे के रूप में 20 हजार रुपये देने का निर्देश दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्टिंग इंस्टाग्राम में फिल्टर लगाने जैसा नहीं है: मुकेश छाबड़ा

देश के सबसे बड़े कास्टिंग डारेक्टर्स में से एक मुकेश छाबड़ा ने कहा है कि एक्टिंग सिर्फ इंस्टाग्राम में फिल्टर लगाने जैसा नहीं है. मुकेश छाबड़ा ने 200 से ज्यादा फिल्मों के लिए टैलेंट का चयन किया है जिनमें 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'हैदर' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी कई हिट फिल्में भी शामिल हैं.

“रिजेक्शन का डर हर कलाकार के काम का एक हिस्सा है. आप एक ऐसे पेशे में हैं जहां आपको हर दिन इससे निपटना पड़ता है. एक दिन के आधार पर मिलने वाली प्रतिक्रिया से खुद को न आंके. यह काम का हिस्सा है.”

आने वाले कलाकारों के लिए सुझाव देने की बात पर उन्होंने कहा, "अभिनय इंस्टाग्राम के फिल्टर जैसा नहीं है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेनियल क्रेग ने कहा नहीं आएंगे जेम्स बॉन्ड में नजर

हॉलीवुड एक्टर डेनियल क्रेग 2005 से बॉन्ड फिल्म फ्रेंचाइजी में जेम्स बॉन्ड का किरदार निभा रहे हैं लेकिन अब भविष्य में क्रेग इस रोल में नजर नहीं आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रेग ने शुक्रवार को 'द लेट शो विद स्टीफन कोलबर्ट' प्रोग्राम के दौरान इस बात की पुष्टि की.

हॉस्ट स्टीफन कोलबर्ट ने 51 वर्षीय क्रेग से पूछा, “अब आप बॉन्ड का किरदार नहीं करेंगे?” इसके जवाब में अभिनेता ने कहा, “हां.”

बता दें कि बॉन्ड के रूप में क्रेग की आखिरी फिल्म 'नो टाइम टू डाई' है. यह अप्रैल 2020 में रिलीज होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×