ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q फिल्मी: शाहरुख खान का फैन मूमेंट, तापसी का इमोशनल पोस्ट

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

खान, डैम, चैन और शाहरुख का फैन मूमेंट

शाहरुख खान ने ट्विटर पर हॉलीवुड स्टार्स जैकी चैन और जीन क्लाउड वैन डैम के साथ ली गई सेल्फी शेयर की. इस पल को शाहरुख ने फैन-बॉय मूमेंट कहा है. सेल्फी ट्वीट करते हुए शाहरुख ने कैप्शन में लिखा, ‘‘जॉय फोरम 2019 में खान, डैम, चैन एक साथ. अपने हीरोज से मिल कर मुझे बहुत खुशी हो रही है.’’

बता दें कि शाहरुख खान एक ईवेंट में हिस्सा लेने के लिए सऊदी अरब पहुंचे हुए थे. वहीं मंच पर शाहरुख के साथ जैकी चैन और जीन क्लाउड वैन डैम भी मौजूद थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘थप्पड़’ की शूटिंग पूरी कर, तापसी हुईं इमोशनल

तापसी पन्नू ने अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘थप्पड़’ की शूटिंग पूरी की. शूटिंग खत्म करने के बाद तापसी भावुक हो गईं. इंस्टाग्राम पर तापसी ने लिखा,

“आखिरकार ‘थप्पड़’ की शूटिंग पूरी हो गई. 31 दिन तूफान से भी ज्यादा तेजी से गुजर गए, लेकिन गहरा असर छोड़ गए. जहां ज्यादातर मैं अपनी किस्मत को शुक्रिया अदा करती हूं कि मुझे ऐसे डायरेक्टर के साथ काम करने का मौक मिला, लेकिन वहीं दूसरे पल ये मुझे एक अभिशाप की तरह लगता है. बहुत ज्यादा आराम का अभिशाप, काफी आसानी से काम करने का, बहुत ज्यादा सीखने का, बहुत ज्यादा खुशी का, केवल एक ही चीज सबसे कम रही कि सेट पर मैंने बेहद कम दिन बिताए. हे भगवान! मेरे लिए अगले प्रोजेक्ट के लिए आगे बढ़ना काफी मुश्किल होगा.”

‘थप्पड़’ एक महिला केंद्रित फिल्म है. फिल्म में दीया मिर्जा भी अहम भूमिका निभा रही हैं. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हुई है. यह 6 मार्च 2020 को रिलीज होगी.

जान्हवी कपूर‘कबीर सिंह’और ‘जोकर के फीमेल वर्जन करना चाहती हैं

जाह्नवी कपूर का कहना है कि महिलाओं के स्वाभाविक रूप को दिखाने के लिए और ज्यादा किरदार होने चाहिए, जैसे ‘कबीर सिंह’ और ‘जोकर’ का फीमेल वर्जन. जान्हवी ने कहा,

“वक्त बदल रहा है, लेकिन मुझे अब भी लगता है कि हमें महिलाओं के लिए थोड़ी कम भूमिका की जरूरत है. इस बारे में सबसे अच्छे किरदार के बारे में बात करूं, तो मैं नूतनजी की ‘बंदिनी’ के बारे में सोच सकती हूं. महिलाओं के स्वाभाविक रूप को दिखाने के लिए और ज्यादा किरदार होने चाहिए. ऐसे किरदारों की बात करें, तो ‘कबीर सिंह’ और ‘जोकर’ का फीमेल वर्जन.”

जियो मामी मूवी मेला विद स्टार में बातचीत के दौरान जान्हवी ने ये बातें कही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्टर्स के पे स्केल पर बोले करण जौहर

फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर का कहना है कि वह पुरुष और महिला सितारों को हमेशा एक समान भुगतान करते हैं. जौहर ने मामी मूवी मेला को करीना कपूर खान और आलिया भट्ट के साथ होस्ट किया. इस बातचीत के दौरान करण ने महिला और पुरुष कलाकार को समान भुगतान की वकालत करते हुए कहा,

“मैं ऐसा पहला शख्स हूं, जो यह चाहता है कि वही भुगतान किया जाए जो पूरी तरह से सही हो, न्यायसंगत और वैध हो. मैंने हमेशा यही किया है.”

इसके साथ ही करण ने कहा कि बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी महिला कलाकार हैं, जो पुरुष कलाकारों से ज्यादा रुपये कमाने की हकदार हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऋषि कपूर को याद आई ‘दूसरा आदमी’

ऋषि कपूर को लगता है कि साल 1977 में आई उनकी फिल्म ‘दूसरा आदमी’ अपने वक्त से आगे की फिल्म थी. फिल्म ‘दूसरा आदमी’ ने 14 अक्टूबर को 42 साल पूरे कर लिए. ऋषि कपूर ने ट्वीट किया, ‘‘यशराज फिल्म्स और डायरेक्शन रमेश तलवार धन्यवाद. इस फिल्म की प्रेम कहानी का विषय अपने वक्त से बहुत आगे का था. इन किरदारों ने तब लोगों को स्तब्ध कर दिया था. आज हमारे समाज में यह काफी चलन में है.’’

दूसरा आदमी एक लव स्टोरी है जिसे रमेश तलवार ने डायरेक्ट किया था और यश राज बैनर के तले ये फिल्म बनी थी. इस फिल्म की लीड रोल्स में ऋषि कपूर, राखी, शशि कपूर और नीतू सिंह थे. फिल्म में एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई गई है जो अपने से काफी कम उम्र के युवक के प्यार में पड़ जाती है जो उसे उसके मृत प्रेमी की याद दिलाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×