ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: कास्टिंग काउच पर करीना-सोनम की चुप्पी,केसरी के सेट पर आग

अमजद अली खान, अनुपम खेर को मास्टर दीनानाथ पुरस्कार, अनुपम खेर ने कहा मनमोहन सिंह की भूमिका निभाना आसान नहीं था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोनम, करीना, स्वरा कास्टिंग काउच मामले पर टिप्पणी से बचीं

देश, समाज के विभिन्न मुद्दों पर स्वतंत्र विचार रखने वाली बॉलीवुड की तीन एक्ट्रेस करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और सोनम कपूर फिल्म इडस्ट्री में कास्टिंग काउच के मुद्दे पर बयान देने से बचती नजर आईं. एक दिन पहले ही वरिष्ठ कोरियोग्राफर सरोज खान ने कास्टिंग काउच को लेकर एक विवादित बयान दिया था.

 अमजद अली खान, अनुपम खेर को मास्टर दीनानाथ पुरस्कार, अनुपम खेर ने कहा मनमोहन सिंह की भूमिका  निभाना आसान नहीं था
‘वीरे दी वेडिंग’ का ट्रेलर रिलीज
(फोटो: Twitter)

तीनों एक्ट्रेस एक नई एक्ट्रेस शिखा तलसानिया के साथ बुधवार को अपनी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के ट्रेलर लांच के मौके पर मौजूद थीं. पत्रकारों से बातचीत के दौरान इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में उनसे कास्टिंग काउच पर उनके विचार पूछे गए.

महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता के लिए मुखर जानी जाने वाली स्वर ने कहा,

“पहली बात, इस मुद्दे का हमारी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ से कोई लेना देना नहीं है. मुझे लगता है कि अभी हमारा फोकस हमारी फिल्म पर होना चाहिए. दूसरी बातों के लिए आप मेरा ट्विटर अकाउंट देख सकते हैं.”

करीना कपूर ने उनका समर्थन करते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता कि हमें अपना ध्यान फिल्म से हटाना चाहिए. यह एक विशेष फिल्म है जिसमें हमने बहुत मेहनत की है. मुझे लगता है कि फिल्म पर पर्याप्त ध्यान दिया जाना चाहिए." सोनम कपूर ने कहा कि उनका वादा है कि जब वह फिल्म को लेकर पर्सनल इंटरव्यू देंगी, उस समय वह कास्टिंग काउच और महिला सशक्तिकरण के सवालों के जवाब जरूर देंगी.
शशांक घोष निर्देशित 'वीरे दी वेडिंग' की निर्माता रिया कपूर और एकता कपूर हैं. यह फिल्म एक जून को रिलीज होगी.
सांगली में एक प्रोग्राम के दौरान सरोज खान ने कास्टिंग काउच के मुद्दे पर कहा था कि यह तो हमेशा से चलता आ रहा है और फिल्म इंडस्ट्री भी इससे अछूता नहीं है. उन्होंने कहा था कि यह कम से कम रोजगार तो उपलब्ध कराता है. उन्होंने बाद में हालांकि अपने बयान के लिए माफी मांगी थी और कहा था कि वह सिर्फ यह कहना चाह रही हैं कि हर क्षेत्र में यह समस्या है तो ऐसे में केवल फिल्म इंडस्ट्री को ही इस पर कठघरे में खड़ा करना कहां तक जायज है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शूटिंग पूरी होने से पहले अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' का सेट जलकर खाक

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'केसरी' के सेट पर अचानक आग लग गई, जिससे पूरा सेट जलकर राख हो गया है. हालांकि किसी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक बताया कि जब यह घटना घटी, अक्षय कुमार वहां से जा चुके थे.

 अमजद अली खान, अनुपम खेर को मास्टर दीनानाथ पुरस्कार, अनुपम खेर ने कहा मनमोहन सिंह की भूमिका  निभाना आसान नहीं था
अक्षय कुमार की ‘केसरी’, सेट पर आग लगी
(फोटो: अक्षय कुमार)

सूत्रों के अनुसार,

सेट पर एक युद्ध का सीन फिल्माया जा रहा था, तभी एक तेज विस्फोट की आवाज सुनाई दी, जिसके कारण आग लग गई. फिल्म की शूटिंग 10 दिनों में खत्म होने वाली थी.”

सूत्र ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि , "विस्फोट बहुत तेज था, लेकिन टीम के किसी सदस्य को चोट नहीं पहुंची."

फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि सेट जलने के बाद फिल्म निर्माता अब आगे क्या करेंगे. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. इससे होने वाले नुकसान का खुलासा भी अभी नहीं किया गया है.

साल 1897 के ऐतिहासिक सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित 'केसरी' का डायरेक्शन अनुराग सिंह कर रहे हैं. फिल्मकार करण जौहर के 'धर्मा प्रोडक्शन' के बैनर तले बन रही इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा परिणीती चोपड़ा भी प्रमुख भूमिका में हैं. 'केसरी' के 2019 में होली पर रिलीज होने की उम्मीद है.

0

मनमोहन सिंह की भूमिका निभाना करियर का सबसे मुश्किल किरदार : अनुपम

अनुपम खेर जिन्होंने अपने तीन दशकों से अधिक समय के करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, उनका कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभाना उनके करियर का अब तक सबसे मुश्किल किरदार रहा है. अनुपम ने मंगलवार को यहां मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान अवॉर्ड्स-2018 के दौरान मीडिया से बात की.

 अमजद अली खान, अनुपम खेर को मास्टर दीनानाथ पुरस्कार, अनुपम खेर ने कहा मनमोहन सिंह की भूमिका  निभाना आसान नहीं था
हू-ब-हू पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तरह लग रहे हैं अनुपम खेर
(फोटो: ट्विटर)

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने महात्वाकांक्षी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की शूटिंग पूरी कर ली है, अनुपम ने कहा, "नहीं, सिर्फ 40 प्रतिशत शूटिंग पूरी हुई है. मैंने चार महीनों तक मनमोहन सिंह के कैरेक्टर की गहराई से अध्ययन किया है और यह बहुत मुश्किल किरदार है, जिसे मैं निभा रहा हूं. मैं आशा करता हूं कि दर्शक जल्द ही पर्दे पर उनके सफर को देखेंगे."
पुरस्कार समारोह में अनुपम को भारतीय रंगमंच और सिनेमा में योगदान के लिए विशेष सम्मान से नवाजा गया.
उन्होंने कहा,

‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का अपना शूटिंग (शेड्यूल) पूरा करने के बाद इस पुरस्कार को ग्रहण करने के लिए मैं इंग्लैंड से सीधा यहां आया हूं. इस पुरस्कार को पाकर मैं बहुत सम्मानित और खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूं.’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमजद अली खान, अनुपम खेर को मास्टर दीनानाथ पुरस्कार

मशहूर सरोद वादक अमजद अली खान, गायिका आशा भोसले और एक्टर अनुपम खेर उन हस्तियों में शामिल हैं, जिन्हें दीनानाथ मंगेशकर की 76वीं पुण्यतिथि पर 'मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान अवार्ड्स' से सम्मानित किया गया.

मंगलवार देर शाम पुरस्कार समारोह में आशा भोसले को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि अनुपम को भारतीय रंगमंच और सिनेमा में योगदान के लिए विशेष सम्मान से नवाजा गया.

इसके अलावा धनंजय दातार को सामाजिक उद्यमिता अवॉर्ड, साहित्य के लिए कवि योगेश गौड़ को वागविलासिनी अवॉर्ड, पत्रकारिता के लिए राजीव खांडेकर को श्रीराम गोगाटे अवॉर्ड मिला. 'अनन्या' को बेस्ट ड्रामा ऑफ द ईयर के तौर पर मोहन बाग अवॉर्ड मिला. सामाजिक कार्य के लिए आशा भोसले पुरस्कार 'सेंट्रल सोसाइटी ऑफ एजुकेशन फॉर द डेफ' की मेरी बहलीहिमजी को मिला.

आशा भोसले ने कहा, "यह पुरस्कार मेरे लिए सच में खास है, क्योंकि यह मेरे पिता के नाम पर है, लेकिन इससे ज्यादा मैं इस बात के लिए सम्मानित महसूस कर रही हूं कि इतने सालों में कई प्रतिभाओं को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं."

यह भी पढ़ें: Qलखनऊ: आजम खान के खिलाफ SIT का केस, IPL सट्टा मामले में 10 अरेस्ट

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×