ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: डॉ.गुलाटी बनकर कमबैक कर रहे हैं सुनील, ‘धड़क’ ने मचाई धूम

मां के निधन पर सेलिना ने लिखा इमोशनल पोस्ट

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

डॉ. मशहूर गुलाटी बनकर कमबैक कर रहे हैं सुनील ग्रोवर

सुनील ग्रोवर अपने फैंस के लिए डॉ. मशहूर गुलाटी बनकर लौट रहे हैं.सुनील एक लाइव स्टेज पर डॉ.गुलाटी के करेक्टर में नजर आएंगे. सुनील 29 जून को दुबई के बॉलीवुड थीम पार्क में परफॉर्म करने वाले हैं, लेकिन सुनील ये शो कपिल शर्मा के साथ नहीं बल्कि अकेले करेंगे.

♥️

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच विवाद एक फ्लाइट के दौरान हुआ था, जिसके बाद सुनील ने ये शो छोड़ दिया था. तबसे सुनील और कपिल के बीच की दूरियां नहीं मिटी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीरू रंधावा ने अरमान कोहली पर से मारपीट का केस लिया वापस!

अरमान कोहली की लिव-इन पार्टनर नीरू रंधावा ने पुलिस में अरमान के खि‍लाफ मारपीट की शिकायत की थी. इसमें अरमान के खिलाफ डोमेस्टिक वायलेंस के तहत एफआइआर दर्ज करायी गई थी.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब नीरू ने केस वापस ले लिया है. इस मामले में शिकायत के बाद अरमान फरार हो गए, लेकिन उन्हें मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया था.

दरअसल इस कहानी में उस समय नया मोड़ आ गया जब अरमान कोहली के गिरफ्तार होने के 20 घंटे के अंदर ही नीरू रंधावा ने अपनी अपनी शिकायत वापस ले ली है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अरमान की वकील लक्ष्मी रमन ने मजिस्ट्रेट प्रगति येरलेकर को बताया कि अरमान और नीरू के बीच कोर्ट के बाहर केस सेटल कर लिया .

'धड़क' ने मचाई धूम 48 घंटे में मिले 30 मिलियन व्यूज

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर स्टारर 'धड़क' का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर इस लव स्टोरी ने धूम मचा दी है. फिल्म के ट्रेलर को महज 48 घंटे में ही 30 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं फिल्म के फिल्म के निर्माता करण जौहर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर ये जानकारी शेयर की है.

करण जौहर ने ट्वीट शेयर करते हुए लिखा है कि, एक लव स्टोरी, #धड़क! 20 जुलाई को पहले प्यार की इस अनकंडिशनल स्टोरी को देखिए... अनकंडिशनल लव.... डीप लव... और इस प्यार के लिए आप सभी का शुक्रिया!! 48 घंटे में 30 मिलियन व्यूज! अपने इस ट्वीट में करण ने फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान को भी टैग किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मां के निधन पर सेलिना ने लिखा इमोशनल पोस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल सेलिना जेटली की मां का हाल ही में निधन हो गया. इसके बाद सेलिना ने अपने फेसबुक. एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. और उन लोगों का शुक्रिया अदा किया है जो लोग मुसीबत से वक्त उनके साथ खड़े रहे.

सेलिना ने अपने पोस्ट में लिखा है कि '' मेरे हजार आंसू भी अब आपको वापस नहीं ला सकते. मेरी प्यारी मां मीता जेटली का 8 जून को लखनऊ में कैंसर की लंबी लड़ाई लड़ते हुए निधन हो गया और वो अपने पति कर्नल विक्रम कुमार जेटली के पास चली गईं जो 11 महीने पहले दुनिया छोड़ गए थे.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका पादुकोण ने बताया, डिप्रेशन को कैसे हराया जा सकता है

बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण ने अपने एनजीओ 'लिव लव लाफ फाउंडेशन' के जरिए एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसमें दीपिका ने डिप्रेशन के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने अमेरिका की मशहूर फैशन डिजाइनर केट स्पेड और मशहूर अमेरिकी शेफ एंथोनी बॉर्डन के हालिया सुसाइड का जिक्र करते हुए कहा है कि डिप्रेशन की वजह से उनकी जान चली गई.

दीपिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के आकड़े का जिक्र करते हुए पोस्ट की शुरुआत में लिखा कि दुनिया में हर 40 सेकेंड में एक शख्स खुदकुशी कर लेता है. उन्होंने लिखा:
“पिछले हफ्ते दुनिया के दो चमकते सितारों ने इस बढ़ती महामारी के चलते खुदकुशी कर ली. उन्होंने अपनी जान नहीं  ली, बल्कि डिप्रेशन ने उन्हें मार डाला. जैसे हम यह नहीं पूछते कि कोई कैसे बीमार पड़ गया? क्यों कोई अपने पैर तोड़ लेता है या फिर क्यों किसी का एक्सीडेंट हो जाता है? वैसे ही बाकी बीमारियों की तरह डिप्रेशन को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता.”

'डिप्रेशन को साथ मिलकर हराया जा सकता है'

दीपिका का कहना है कि आज के दौर में डिप्रेशन एक बढ़ती हुई महामारी है. फिर भी इसके साथ ये कलंक जुड़ा हुआ है कि लोग अपने लिए मदद नहीं मांगते हैं. किसी को इससे बाहर निकलने के लिए कहना वैसा ही है, जैसे पैर से लाचार इंसान को चलने के लिए कहना.

दीपिका के मुताबिक, डिप्रेशन को साथ मिलकर हराया जा सकता है. उन्होंने लिखा, "जब भी आपको अपनी परिवार, दोस्तों या साथ काम करने वालों के बीच कुछ अटपटा लगे, तो उनसे ये पूछने में संकोच न करें कि वे ठीक हैं कि नहीं. अगर वे नहीं भी बताते हैं, तो उन्हें अहसास दिलाएं कि आपको उनकी फिक्र है"

यह भी पढ़ें: Qपटनाः सृजन घोटाले में 4 केस दर्ज, RJD की इफ्तार में शत्रुघ्न

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×