ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: एंटी रोमियो स्क्वॉड पर फिल्म,अरशद का ट्विटर अकाउंट हैक

आनंद एल राय की ‘तुम्बाड’ का धमाकेदार टीजर रिलीज

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आनंद एल राय की 'तुम्बाड' का धमाकेदार टीजर रिलीज

आनंद एल राय की फिल्म 'तुम्बाड' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है.'तुम्बाड' पहले ही वेनिस फिल्म फेस्टिवल के लिए चुनी जा चुकी है. फिल्म के एक्टर और प्रोड्यूसर सोहम शाह की मानें तो इस फिल्म में कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जो भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं देखा गया है.

टीजर देखकर लगता है फिल्म रहस्य, ऐक्शन और अडवेंचर से भरी होगी. आपको बता दें की यह फिल्म 6 सालों में पूरी बन पाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी के एंटी रोमियो स्क्वॉड से प्रेरित है 'होटल मिलन'? ट्रेलर लॉन्च

कुणाल रॉय कपूर, जयदीप अहलावत और जीशान कादरी फिल्म होटल मिलन में नजर आने वाले हैं.ये फिल्म यूपी के एंटी रोमियो स्क्वॉड से प्रेरित बताई जा रही है. ट्रेलर की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एंटी रोमियो एंटी रोमियो स्क्वॉड के काम के बारे में बताते दिखाया है.

ये फिल्म बहुत हद तक मौजूदा राजनीतिक हालातों से प्रेरित है. फिल्म का डायरेक्शन और स्टोरी लिखने का काम विशाल मिश्रा ने किया है. ये फिल्म 14 सितंबर को रिलीज होगी.

0

अरशद वारसी का ट्विटर अकाउंट हैक

एक्टर अरशद वारसी ने कहा है कि उनके ट्विटर अकाउंट को हैक किया गया. अरशद ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया कि बिना उनकी जानकारी के उनके अकाउंट से कुछ संदेश भेजे गए हैं.
उन्होंने लिखा,

 आनंद एल राय की ‘तुम्बाड’ का धमाकेदार टीजर रिलीज
अरशद वारसी
(फोटो: Twitter)
“ऐसा मालूम पड़ता है कि मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है, मेरी जानकारी के बिना मेरे अकाउंट से कुछ संदेश भेजे गए हैं.”

अरशद ने कहा, "पासवर्ड बदल दिया है, उम्मीद करता हूं कि इससे चीजें सामान्य हो जाएंगी." अरशद जल्द ही इंद्र कुमार की फिल्म 'टोटल धमाल' में नजर आएंगे. यह 'धमाल' फिल्म सीरीज की तीसरी फिल्म है. फिल्म में रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और ईशा गुप्ता भी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिता पांडा बनीं मिसेज इंडिया गैलेक्सी की विनर

इंडियन ब्यूटी कैलेंडर के मोस्ट अवेटेड इवेंट मिसेज इंडिया गैलेक्सी-2018 के रंगारंग समारोह का समापन राजधानी के टिवोली गार्डन में सामेवार की रात हुआ. इसमें देश के कई जगह से कंटेस्टेंट फाइनल में पहुंचीं 40 कंटेस्टेंट ने अपने फन और हुनर का जौहर दिखाया.

भुवनेश्वर की 30 साल आईटी प्रफेशनल अमिता पांडा को मिसेज इंडिया गैलेक्सी 2018 की क्लासिक कैटिगरी का विनर घोषित किया गया, जबकि लखनऊ की 36 साल की कारोबारी सौम्या शर्मा ने मिसेज इंडिया गैलेक्सी 2018 की गोल्ड कैटिगरी में ताज हासिल किया.

 आनंद एल राय की ‘तुम्बाड’ का धमाकेदार टीजर रिलीज

मिसेज इंडिया गैलेक्सी 2018 की जूरी में टीवी एक्ट्रेस दिव्या मलिक, सुपरमॉडल हिमानी थापा, फैशन डिजाइनर सदन पांडे, सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट सिल्वी रोजर्स, मिसेज यूनिवर्स अरबएशिया अनुपमा शर्मा, टीवी एक्टर सनी सचदेवा और एक्ट्रेस सुरभि सिंगला शामिल थीं.

महिला लड़ाकू पायलटों पर शो जल्द

भारत की महिला लड़ाकू पायलटों पर आधारित टीवी शो 'वुमेन फाइटर पायलट्स' जल्द ही प्रसारित होगा. डिस्कवरी चैनल पर इन तीन महिला लड़ाकू पायलटों अवनी चतुर्वेदी, भावना कांत और मोहना सिंह की कहानी दिखाई जाएगी.

 आनंद एल राय की ‘तुम्बाड’ का धमाकेदार टीजर रिलीज

कांत ने मीडिया को बताया कि,

“मैं अपना काम कर रही हूं, जो हमेशा से करना चाहती थी - एक लड़ाकू पायलट के रूप में देश की सेवा करना. अगर लोग प्रेरित हो रहे हैं, तो मैं दबाव क्यों महसूस करूं.”

दो भाग वाली इस सीरीज का शुक्रवार को डिस्कवरी चैनल और डिस्कवरी वर्ल्ड एचडी पर प्रीमियर होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘बत्ती गुल मीटर चालू’ का ये गाना बकरीद का तोहफा है

शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' का दूसरा गाना देखते देखते रिलीज हो गया है. इस गाने को पहले नुसरत फतेह अली खान ने गाया था, जिसे रिक्रिएट किया गया है. अब इस गाने को आतिफ असलम ने गाया और रोचक कोहली ने म्यूजिक कंपोज किया है. इस गाने को आतिफ ने फैंस के लिए ईद का तोहफा भी बताया है.

इससे पहले फिल्म का पहला गाना गोल्ड तांबा भी रिलीज हो चुका है, जिसे नक्श अजीज ने गाया था.

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में शाहिद के अलावा श्रद्धा कपूर और यामी गौतम भी लीड रोल में दिखाई देंगे. ये फिल्म उत्तराखंड की पृष्ठभूमि पर बनी है और बिजली विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार पर आधारित है.

ये भी पढ़ें-

Qलखनऊः गांवों के संपर्क मार्ग अटल के नाम, BJP पर बरसे अखिलेश

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×