ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q फिल्मी: उधम सिंह का फर्स्ट लुक, कियारा ने पोस्ट किया रैप वीडियो

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कियारा आडवाणी ने इंस्टा पर पोस्ट किया रैप का वीडियो

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी पर रैप का बुखार चढ़ा है. कियारा ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने बिजी लाइफस्टाइल के बारे में रैपिंग करते हुए अपने लंबे बालों को काटती नजर आ रही हैं.

सोशल मीडिया पर लोग अपनी हर फीलिंग को जाहिर करते हैं और अपनी जिंदगी के कई अलग-अलग पहलुओं के बारे में बताते हैं, कियारा ने भी कुछ ऐसा ही किया, लेकिन कुछ अलग अंदाज में.

कियारा ने एक बयान में कहा, “मैं अपने बालों से प्यार करती हूं, कौन नहीं करता, लेकिन शूट के लिए बालों को स्टाइल करने के दौरान लगातार हीट और सारे प्रोडक्ट लगाए जाते हैं और बिजी शेड्यूल की वजह से मेरे पास बालों की देखभाल करने का टाइम नहीं होता.’’ कियारा अपनी आने वाली फिल्मों ‘गुड न्यूज’ और ‘कबीर सिंह’ में नजर आएंगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उधम सिंह की कहानी बताना बहुत जरूरी है: शूजित सरकार

फिल्म प्रोड्यूसर शूजित सरकार ने कहा है कि फ्रीडम फाइटर उधम सिंह के संघर्ष और त्याग की कहानी आज के दर्शकों के लिए बहुत जरूरी है. बायोपिक 'सरदार उधम सिंह' बनाने के पीछे यही वजह है.

सरकार ने एक बयान में कहा, “मैने इस घटना को इस वजह से चुना क्योंकि यह स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारी योगदानों में से यह एक है जिसे अनदेखा किया गया है.”

फिल्म में उधम सिंह के किरदार को एक्टर विक्की कौशल निभाएंगे. शूजित ने फिल्म के फर्स्ट लुक को रिलीज किया है जिसमें विक्की, उधम सिंह के रूप में नजर आ रहे हैं.

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  

बता दें उधम सिंह ने 1919 में अमृतसर में हुए जालियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए स्वतंत्रता पूर्व भारत के पंजाब राज्य के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल माइकल ओ डायर की हत्या की थी और इसके चलते साल 1940 की जुलाई में उन्हें फांसी की सजा दी गई. फिल्म अगले साल तक रिलीज होगी.

0

'मैं हूं ना 2' के लिए मेरे पास एक अच्छा आईडिया है: फराह खान

कोरियोग्राफर-फिल्म प्रोड्यूसर फराह खान ने कहा है कि फिल्म 'मैं हूं ना' के सीक्वल के लिए उनके पास एक बेहतर आईडिया है. इसी फिल्म से फराह ने डायरेक्शन में डेब्यू किया था. 30 अप्रैल को इस फिल्म को रिलीज हुए 15 साल हो गए.

‘मैं हूं ना 2’ के बारे फराह ने बताया, “मुझे उम्मीद है और दुआ करती हूं कि इसे बनाया जाए क्योंकि मेरे पास इसके लिए एक आईडिया है. यह अब शाहरुख खान पर है कि वो इसमें काम करना चाहते हैं या नहीं. 

साल 2004 में रिलीज हुई इस फिल्म में शाहरुख खान, सुष्मिता सेन, जायद खान और अमृता राव ने काम किया था.

बता दें कि फराह 'मिसेज सीरियल किलर' के साथ डिजिटल दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. इसे वह प्रोड्यूस कर रही हैं. उनके पति शिरीष कुंदर ने इसे डायरेक्ट किया है. जैकलीन फर्नांडिस इसमें लीड रोल में होंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका ने अपनी मां को नए स्टूडियो के लिए दी बधाई

प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपनी मां मधु चोपड़ा को उनके नए इनहैंसमेंट क्लीनिक-स्टूडियो एस्थेटिक के लिए बधाई दी हैं. प्रियंका ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर क्लीनिक की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है.

View this post on Instagram

One of the greatest individual challenges we face in our lives is the ability to constantly evolve as people and professionals. It means pushing yourself to challenge the status quo. It’s something I work towards everyday with everything I do. And it’s a lesson from my mother Dr. @madhumalati. She has constantly reinvented herself in the pursuit to be her best self in her many roles from a physician in the army, to a film producer, an entrepreneur to a daughter, wife, sister, mother and a friend. And today was no different. She took yet another step in her professional journey with a new addition to her successful venture @studio_aesthetique. So proud to stand beside her and her partner @drneetikamodi in this new offering as they unveiled it to the world. Congratulations mom... your ability to challenge yourself to excel at everything you do has inspired us to be the people we are today! Here’s to many more milestones!

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

प्रियंका ने अपनी मां के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "सेना में चिकित्सक से लेकर एक फिल्म निर्माता, एक व्यवसायी, पत्नी, बहन, मां और एक दोस्त, अपनी हर एक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ बनने के लक्ष्य में उन्होंने हमेशा खुद को री इनवेंट किया है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×