ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q फिल्मी:बंकर का ट्रेलर लॉन्च,कोटा फैक्ट्री टॉप इंडियन वेब सीरीज

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

फिल्म 'बंकर' का ट्रेलर लॉन्च

सैनिकों के जीवन पर आधारित फिल्म बनकर का ट्रेलर लॉन्च हो गया है, ये इंडिया की पहली एंटी वॉर फिल्म है, जो सैनिकों के मेन्टल हेल्थ के बारे में बात करती है. फिल्म के ट्रेलर का ये डायलॉग "हर बार, इस पार या उस पार किसी का कोई अपना ही खोता है.” अपने आप में एक कहानी बयां करती है. बंकर दर्शकों को न केवल युद्ध के बारे में जानने के लिए तैयार करती है, बल्कि उस युद्ध को भी दिखता है, जिसे हम जानते भी नहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोटा फैक्ट्री' बनी इस साल की शीर्ष भारतीय वेब सीरीज

कोटा में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्रों पर आधारित वेब सीरीज 'कोटा फैक्ट्री' इस साल दर्शकों के बीच छाई रही. कोटा फैक्ट्री को इस साल की टॉप इंडियन वेब सीरीज के खिताब से नवाजा गया है.
IMDB ने गुरुवार को एक सूची जारी की, जिसमें इस साल के टॉप 10 इंडियन वेब सीरीज को शामिल किया गया. इनका चुनाव IMDB ने दर्शकों की रेटिंग के आधार पर किया गया.
लिस्ट में पहला स्थान 'कोटा फैक्ट्री' को मिला, जबकि सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'सेक्रेड गेम्स' को दूसरा स्थान मिला. तीसरे स्थान पर मनोज वाजपेयी की 'द फैमिली मैन' रही.

दिल्ली के उपहार सिनेमा अग्निकांड पर बनेगा वेब शो.

साल 1997 में दिल्ली के उपहार सिनेमा अग्निकांड पर एक नई वेब सीरीज बनने के लिए तैयारी है. प्रशांत नायर इसे डायरेक्ट करेंगे.इस सीरीज की कहानी नीलम और शेखर कृष्णमूर्ति की लिखी किताब 'ट्रायल बाई फायर:द ट्रेजिक टेल ऑफ द उपहार फायर ट्रेजडी' पर आधारित है.

साल 1997 में दिल्ली के उपहार सिनेमा में लगी भयंकर आग की घटना का अनुभव नीलम और शेखर कृष्णमूर्ति ने किया था और उनके उन्हीं अनुभवों पर यह किताब आधारित है. नीलम और शेखर ने 19 सालों तक अपने बच्चों उन्नति और उज्जवल के लिए न्याय की लड़ाई लड़ी, उनके बच्चे भी उन्हीं 59 लोगों में शामिल थे जिनकी इस हादसे में मौत हो गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IIFA अवार्ड समारोह-2020 मध्यप्रदेश में होगा

मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में IIFA -अवार्ड समारोह-2020 आयोजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह समारोह भोपाल और इंदौर शहर में आयोजित किया जाएगा.

पहला आईफा अवार्ड समारोह वर्ष 2000 में लंदन में आयोजित किया गया था,आईफा अवार्ड से फिल्म जगत की महान हस्ती अमिताभ बच्चन का जुड़ाव मध्यप्रदेश के लिए गौरव की बात है. IIFA अवार्ड समारोह का प्रसारण दुनिया के 90 देशों में किया जाएगा, जिस पर 700 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साइना ने परिणीति को खिलाए मां के हाथ के बने आलू पराठे

साइना नेहवाल ने एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को अपनी मां के हाथ के बने आलू पराठे खिलाए. परिणीति साइना नेहवाल से मिलने उनके घर आई हुई थीं.

उसी दौरान उन्होंने आलू के पराठों का स्वाद लिया. सोशल मीडिया पर शेयर की गई कई तस्वीरों में साइना और परिणीति गरमा-गरम आलू पराठा खाते नजर आ रही हैं.

बता दें कि सायना नेहवाल की बायोपिक पहले अभिनेत्री श्रद्धा कपूर कर रही थीं. फिल्म का फर्स्टलुक पोस्टर पर रिलीज कर दिया गया था. जानकारी के अनुसार उन्होंने फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण हिस्से शूट भी कर लिए थे, लेकिन बाद में श्रद्धा फिल्म से बाहर हो गईं. इसके बाद परिणीति चोपड़ा को कास्ट किया गया. इस फिल्म का नाम 'सायना' होगा. यह अगले साल रिलीज होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×