ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: तमन्ना पर फेंका गया जूता, 100 करोड़ क्लब में ‘पद्मावत’  

‘पद्मावत’ देखकर क्यों भड़कीं स्वरा? बॉलीवुड म्यूजिक प्रोजेक्ट में जमकर थिरके दिल्लीवासी 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

'पद्मावत' देखकर स्वरा भास्कर ने दिया कमेंट

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' देखने के बाद बेहद तीखा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "फिल्म देखने के बाद मैं खुद को योनि मात्र महसूस कर रही हूं." उन्हें लगता है कि इस फिल्म ने यह सवाल उठाया है कि विधवा, दुष्कर्म पीड़िता, युवती, वृद्धा, गर्भवती या किसी किशोरी को जीने का अधिकार है या नहीं. अपने खुले खत में स्वरा ने फिल्म में 'सती' और 'जौहर' जैसे आत्म बलिदान के रिवाजों के महिमामंडन की निंदा की है.

स्वरा ने भंसाली को इतनी परेशानियों के बावजूद 'पद्मावत' को रिलीज करने के लिए बधाई देते हुए अपने खुले खत की शुरुआत की. इस दौरान पत्र में उन्होंने कुछ ऐसा लिखा, जिसके लिए सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाया जाने लगा. फिल्म की कहानी नारी की अस्मिता को लेकर जो संदेश दे रही है, उस ओर इशारा करते हुए उन्होंने लिखा, "आपकी महान रचना के अंत में मुझे यही लगा कि मैं योनि तक सीमित होकर रह गई हूं." उन्होंने लिखा, "मुझे ऐसा लगा कि महिलाओं और महिला आंदोलनों को वर्षों बाद जो सभी छोटी उपलब्धियां, जैसे मतदान का अधिकार, संपत्ति का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, 'समान काम समान वेतन' का अधिकार, मातृत्व अवकाश, विशाखा आदेश का मामला, बच्चा गोद लेने का अधिकार मिले. सभी तर्कहीन थे. क्योंकि हम मूल प्रश्न पर लौट आए."

उन्होंने फिल्म के आखिरी दृश्य को बहुत ज्यादा असहज बताया, जिसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (रानी पद्मावती) कुछ महिलाओं के साथ जौहर कर रही थीं.

 ‘पद्मावत’ देखकर क्यों भड़कीं स्वरा? बॉलीवुड म्यूजिक प्रोजेक्ट में जमकर थिरके दिल्लीवासी 
स्वरा भास्कर ने संजय लीला भंसाली के नाम लिखा खुला खत
(फोटो: फेसबुक)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमन्ना भाटिया पर जूता फेंका गया

हैदराबाद के हिमायतनगर इलाके में एक कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री तमन्ना भाटिया पर रविवार को 31 साल के शख्स ने जूता फेंका. तमन्ना ने ‘बाहुबली' फिल्म में काम किया है. पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री पर जूता तब फेंका गया जब वह जेवरातों के एक स्टोर का उद्घाटन कर रही थी. उन्होंने बताया कि जूता स्टोर के एक कर्मचारी को लगा. नारायणगुडा थाने के इंस्पेक्टर बी रविंद्र ने बताया कि इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट और मुशीराबाद के रहने वाले करीमुल्लाह ने तमन्ना पर तब जूता फेंका जब वह स्टोर से बाहर आ रही थीं.

इंस्पेक्टर ने बताया, ‘‘करीमुल्लाह को तुरंत हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ में उसने बताया कि वह अभिनेत्री द्वारा हाल की फिल्मों में निभाई गई भूमिकाओं को लेकर निराश था.'' उन्होंने बताया कि जिस कर्मी को जूता लगा था उसकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. तमन्ना ने हिन्दी, तेलुगू और तमिल फिल्मों में काम किया है.

0

बॉलीवुड म्यूजिक प्रोजेक्ट में जमकर थिरके दिल्लीवासी

एशिया के सबसे बड़े बॉलीवुड म्यूजिक फेस्टिवल के रूप में पहचाने जाने वाले गाना बॉलीवुड म्यूजिक प्रोजेक्ट की शुरुआत शनिवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुई. इस दो दिवसीय संगीत समारोह में पहले दिन दिल्लीवासियों को जमकर थिरकते देखा गया. पहला दिन शुरू से लेकर अंत तक प्रसिद्ध गायकों और बैंडों के शानदार प्रदर्शन के नाम रहा. फरहान अख्तर, सचिन-जिगर, असीस कौर-मेघना मिश्रा, बॉलीयूथ -दिव्य कुमार, मोहम्मद इरफान और शेफाली अल्वारेस, हरीश मोयाल, शशि सुमन, शुचि स्मितादास का ए.आर. रहमान को समर्पित प्रस्तुति और यूफोरिया, गुरु रंधावा, रफ्तार और आशीष छाबरा की प्रस्तुति ने समां बांध दिया.

असीस कौर और मेघना मिश्रा ने 'ऐन्ना सोना', 'अंबरसरिया', 'दिल दियां गल्लां', 'नशे सी' जैसे विभिन्न गीत प्रस्तुत किया. बॉलीयूथ के अंतर्गत दिव्य कुमार, मोहम्मद इरफान और शेफाली अलवारेस ने मैश-अप गीत 'मोहब्बत बुरी बीमारी', 'फितूर', 'परेशान', 'शेप ऑफ यू' आदि गीत प्रस्तुत करते हुए सर्द माहौल में गर्मी ला दी. यूफोरिया के 'मायनी', 'धूम पिचक धूम', गुरू रंधावा के पंजाबी गीतों 'हाई रेटेड गबरू', 'पटोला', 'लाहौर', रफ्तार के 'की करिये नचना', 'मर गये' और पैपोन के मोह मोह के धागे, बुलेया, तू जो मिला आदि के उपरान्त फरहान ने 'दिल चाहता है', 'रॉकऑन' और 'जिंदा है' जैसे गाने गाकर दिल्लीवासियों के उत्साह को चरम पर पहुंचा दिया.

दो दिवसीय इस संगीत महोत्सव में दूसरे दिन विशाल भारद्वाज, बेनी दयाल, शल्माली खोलगड़े, अमिताभ भट्टाचार्य, नूरन सिस्टर्स जैसे मशहूर कलाकारों ने प्रस्तुति दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है 'पद्मावत'

कुछ राज्यों में फिल्म न दिखाए जाने के बावजूद संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' भारत में अपने पहले वीकेंड तक 100 करोड़ रुपये तक पहुंचने वाली है. व्यापार विश्लेषकों ने यह जानकारी दी है. गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले 25 जनवरी को रिलीज हुई दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म की समीक्षा मिली-जुली रही थी. लेकिन 24 जनवरी को ही फिल्म की जबरदस्त कमाई का अंदाजा लग गया था. वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के मुताबिक, 24 जनवरी फिल्म ने अग्रिम रूप से पांच करोड़ रुपये कमा लिए थे, इसके बाद 25 जनवरी को 19 करोड़ रुपये, 26 जनवरी को 32 करोड़ रुपये, 27 जनवरी को 27 करोड़ रुपये की कमाई फिल्म ने की. यानी फिल्म शनिवार तक 83 करोड़ रुपये कमा चुकी है.

व्यापार विश्लेषकों को भरोसा है कि यह फिल्म रविवार के कलेक्शन के साथ 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी, जो इस फिल्म के शुरुआती हफ्ते की शानदार कमाई कही जाएगी. फिल्म क्रिटिक और बिजनेस एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया कि, "पद्मावत की बॉक्स-ऑफिस पर शानदार कमाई जारी रहेगी. शनिवार (शुक्रवार को बड़ी छुट्टी के बाद) का कारोबार असाधारण है. यह फिल्म रविवार को आसानी से 100 करोड़ रुपये की कमाई करेगी."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैलाश सत्यार्थी पर बनी डॉक्यूमेंट्री को सनडांस फिल्म उत्सव में अवॉर्ड

नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी के जीवन पर आधारित फिल्म को सनडांस फिल्म उत्सव में यूएस डॉक्यूमेंट्री ग्रांड जूरी अवॉर्ड मिला है. ‘कैलाश' नाम की इस डॉक्यूमेंट्री का निर्देशन डेरेक डोनीन ने किया है और इसमें बाल तस्करी और बाल श्रम को खत्म करने के सत्यार्थी के प्रयासों को दिखाया गया है. फिल्म के निर्माता डेविस गुगेनहीम और साराह एंथोनी हैं, जबकि सह निर्माता पूर्णिमा रघुनाथ हैं. सत्यार्थी ने टि्वटर पर यह खबर साझा की.

उन्होंने लिखा, ‘‘ कैलाश ताकीद है कि मेरे जीवनकाल में हम बाल दासता को खत्म होता देख सकेंगे. मुझे खुशी है कि कैलाश को सनडांस फिल्म उत्सव में यूएस डॉक्यूमेंट्री ग्रांड जूरी पुरस्कार मिला. सत्यार्थी ने इस सम्मान को उन लोगों के साथ साझा किया जिनके साथ उन्होंने बाल दासता को खत्म करने के लिए अभियान की शुरुआत की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×