रजनी की फिल्म '2.0' ने तोड़े रिकॉर्ड, पहले हफ्ते में कमाए 400 करोड़ रुपये
सुपरस्टार रजनीकांत के प्रोड्यूसर्स ने सोमवार को खुलासा किया कि उनकी फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स-ऑफिस पर अपने शुरुआती हफ्ते में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. शंकर की साल 2010 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एंथिरन' का सीक्वल '2.0' लयका प्रोडक्शंस की ओर से बनाया गया है. यह 20 नवंबर को तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज हुई थी.
लयका प्रोडक्शंस ने एक आधिकारिक पोस्टर में खुलासा किया कि फिल्म ने 400 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है
'2.0' में रजनीकांत तीन अलग-अलग अवतारों में हैं. वहीं फिल्म में अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, आदिल हुसैन और सुधांशु पांडे जैसे सितारे भी लीड रेल में दिखाई दिए हैं. अक्षय की यह दक्षिण की पहली फिल्म है और इसमें वो खलनायक की भूमिका में हैं, वहीं रजनीकांत एक वैज्ञानिक और एक रोबोट की भूमिका में हैं. यह फिल्म 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी है.
शादी के बाद दीपिका का बयान, चंचल और शांत स्वभाव के है रणवीर
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में रणवीर सिंह से शादी रचाई है. उनका कहना है कि अपनी ऊर्जा और चंचलता के लिए पहचाने जाने वाले रणवीर की शख्सियत का एक पहलू उनका शांत स्वभाव भी है.
शादी के बाद ‘जीक्यू’ मैगजीन को दिए पहले इंटरव्यू में दीपिका ने रणवीर, अपने वेडिंग लुक और फ्यूचर प्लान्स के बारे में बात की.
दीपिका उन कुछ लोगों में से हैं जो रणवीर का चमक-दमक और बड़बोलेपन से परे अलग पहलू देख पाती है. दीपिका से जब पूछा गया कि वह किस तरह के स्वभाव के हैं तो उन्होंने कहा,
“वह संवेदनशील, बेहद भावुक, बहुत बुद्धिमान हैं और कभी-कभी बच्चों जैसे बन जाते हैं. इसका यह मतलब नहीं कि उनमें हमेशा नजर आने वाली चंचलता, ऊर्जा उनके व्यक्तित्व का हिस्सा नहीं है, लेकिन उनका शांत स्वभाव भी उनके व्यक्तित्व का एक दूसरा पहलू है.”
साल 2019 के प्लान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह उनके लिए चुनौतीपूर्ण होने वाला है क्योंकि वह मेघना गुलजार की अगली फिल्म (तेजाब हमले की शिकार पीड़िताओं के बारे में) में बतौर प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस काम कर रही हैं और उनके ऊपर अब घर की जिम्मेदारी भी है.
तापसी पन्नू की 'गेम ओवर' का ऐलान शूटिंग पूरी
एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपकमिंग तमिल-तेलुगू में बनी फिल्म 'गेम ओवर' की शूटिंग पूरी कर ली है.
तापसी ने सोमवार को फिल्म के कलाकारों और टीम के साथ तस्वीरें शेयर कीं. इसके साथ उन्होंने लिखा, "इस बेहतरीन स्क्रिप्ट की शूटिंग का लंबा थकाऊ, लेकिन समृद्ध अनुभव पूरा हुआ. कुछ खूबसूरत यादें चाहे वह व्हीलचेयर पर बैठना हो या फ्रैक्चर जो मुझे कभी नहीं हुआ या पूरी यूनीट को लूडो खेलने के लिए मनानाआदि ."
यह फिल्म अश्विन सरवानन ने डायरेक्ट की है, जो इससे पहले माया में एक्टर नयनथारा के साथ काम कर चुके हैं. 'मनमर्जियां' में नजर आ चुकीं तापसी 'तड़का' और 'बदला' में भी काम कर रही हैं.
मुश्किल में फसे प्रियंका-निक, PETA ने लगाए जानवरों से क्रूरता के आरोप
प्रियंका चोपड़ा और निक शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी के बाद प्रियंका और निक की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. पहले शादी में आतिशबाजी को लेकर लोगों ने प्रियंका को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया अब PETA ने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस पर जानवरों के प्रति क्रूरता का आरोप लगाया है. बता दें कि प्रियंका और निक की शादी में हाथी और घोड़ों का इस्तेमाल किया गया था.
क्रिश्चियन और हिन्दू रीति-रिवाजों से जोधपुर में शादी करने के बाद प्रियंका और निक सोमवार को अपने रिसेप्शन के लिए दिल्ली रवाना हो चुके हैं. खबरों की मानें तो 4 दिसंबर को दिल्ली में इस फंक्शन का आयोजन किया जाएगा.
बिग बॉस: श्रीसंत को फिर आया गुस्सा, रोहित सुचांती को मारा थप्पड़?
बिग बॉस सीजन बारह के ग्रांड फिनाले में अब कुछ ही हफ्ते बचे हैं. ऐसे में सभी कंटेस्टेंट लाइमलाइट में आने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत इस सीजन के सबसे चर्चित सदस्य हैं. लेकिन उन्हें बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है, जिसका दूसरे कंटेस्टेंट फायदा उठाते दिखते हैं. अब खबर आ रही है कि श्रीसंत की रोहित सुचांती के साथ काफी गर्मा गम बहस हो गई और फिर गुस्से में उन्होंने रोहित को थप्पड़ मार दिया.
हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का दावा है कि श्रीसंत और रोहित के बीच हाथापाई जरूर हुई, लेकिन श्री ने रोहित को थप्पड़ नहीं मारा. कैप्टेंसी टास्क के दौरान सिर्फ रोहित को धक्का दिया. देखिए कैप्टेंसी टास्क का प्रोमो-
लेकिन बिग बॉस के 'खबरी' के मुताबिक श्री ने गुस्से में रोहित पर हाथ उठाया है. खबरी ने अपनी ट्वीट में कहा, "टास्क के दौरान श्रीसंत ने रोहित पर हाथ उठाया है. लेकिन श्रीसंत ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया. श्री दिल से बहुत अच्छे हैं. कभी-कभी उन्हें गुस्सा आ जाता है और गुस्सा हर किसी को आता है. तो इसमें कोई समस्या नहीं है."
पूरी खबर पढ़ें: Q पटना: राज ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज, कॉन्सटेबल को लगी गोली
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)